UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़ें

Spread the love

UPSSSC PET Exam Economics Question: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन की तिथि में बदलाव होने के साथ ही अब अभ्यर्थियों के पास 1 महीने का समय अतिरिक्त मिल चुका है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां और बेहतर तरीके से करने का अवसर होगा.

बता दें कि यह परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जानी थी लेकिन हाल ही में आयोग ने इसके आयोजन की संभावित तिथि 15 और 16 अक्टूबर घोषित की है इस परीक्षा में आवेदकों की संख्या लगभग 37 लाख से अधिक है जिससे अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है इसलिए इस मौके का उचित लाभ लेते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है आज के इस आर्टिकल में हम अर्थव्यवस्था के (UPSSSC PET Exam Economics Question) अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ 15 सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘अर्थव्यवस्था’ से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल—UPSSSC PET exam 2022 economics question and answer

 1. मुद्रास्फीति वह अवस्था है, जिसमें …………

(a) मुद्रा की कीमत घट जाती है

(b) मुद्रा की कीमत पहले बढ़ जाती है फिर कम हो जाती है

(c) मुद्रा की कीमत बढ़ जाती है

(d) मुद्रा की कीमत पहले कम होती है फिर बढ़ जाती है।

Ans- a 

2. मुद्रास्फीति की स्थिति में वस्तुओं की कीमतों पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) वस्तुओं की कीमतें घट जाती हैं

(b) पहले कीमतें घटती है फिर बढ़ जाती हैं 

(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है

(d) वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं।

Ans- d

3. जब अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति अधिक होती है तो अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है? 

(a) कोई फर्क नहीं पड़ता है

(b) मुद्रा की पूर्ति बढ़ जाती है।

(c) मुद्रा की पूर्ति घट जाती है 

(d) निम्न में से कोई नहीं

Ans- b 

4. बढ़ी हुई मुद्रास्फीति की दशा में निम्न में से कौन-सा वर्ग हानि में नही रहता ?

(a) उपभोक्ता वर्ग है

(b) ऋणदाता वर्ग

(c) व्यापारी वर्ग 

(d) पेंशनभोगी वर्ग

Ans-  c

5. निम्नलिखित से कौन ‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोकत कीमत सूचकांक निकालता है ?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) आर्थिक कार्य विभाग 

(c) श्रम ब्यूरो

(d) कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग

Ans- c

6. मुद्रा के मूल्य में परिवर्तन का माप कहते हैं –

(a) प्रतिभूमि कीमत सूचकांक

(b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 

(c) थोक मूल्य सूचकांक

(d) उत्पादन सूचकांक

Ans- c

7. मुद्रा स्फीति नियन्त्रण में कौन-सा उपाय सहायक होता है –

(a) बैंक दर में कटौती

(b) बैंक दर में वृद्धि

(c) खुले बाजार में प्रतिभूतियों का क्रय 

(d) (a) और (c) दोनों

Ans- b 

8. मुद्रास्फीति की शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है, जब –

(a) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर शून्य रहे।

(b) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर घटती जाये

(c) वर्ष में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर घटे भी और बढ़े भी 

(d) सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर स्थिर रहे

Ans- a 

9. मुद्रास्फीति का अनुकूल प्रभाव पड़ता है –

(a) उपभोक्ता पर

(b) ऋणी पर

(c) ऋणदाता पर 

(d) श्रमिक वर्ग पर

Ans- b 

10. उपभोक्ता सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की दर बढ़ती है, यदि –

(a) बैंक दर कम कर दी जाती है। 

(b) रिवर्स रेपो दर कम कर दी जाती है।

(c) वैधानिक तरलता अनुपात बढ़ा दिया जाता है 

(d) रेपो रेट बढ़ा दी जाती है।

Ans- a

11. मुद्रास्फीति से सर्वाधिक हानि होता है – 

(a) ऋण प्राप्तकर्ता

(b) ऋणदाता

(c) किसान 

(d) उद्यमी

Ans- b 

12. हाल ही के वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति की द्विअंकी दर को नियंत्रित करने में निम्नलिखित में से कौन सा सरकारी कदम आपेक्षित रूप से प्रभावी सिद्ध हुआ है? 

(a) सभी उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन की बढ़ी हुई गति 

(b) लोक वितरण प्रणाली को अधिक सरल और कारगर बनाना

(c) निर्यातोन्मुख रणनीति का पालन 

(d) बजट घाटे और अनुत्पादक व्यय को नियंत्रण में रखना

Ans- d 

13. भारत में मुद्रास्फीति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?

(a) भारत में मुद्रास्फीति का नियंत्रण केवल भारत सरका रका उत्तरदायत्वि है। 

(b) मुद्रास्फीति के नियंत्रण में भारतीय रिजर्व बैंक की कोई भूमिका नहीं है 

(c) घटा हुआ मुद्रा परिचलन मुद्रास्फीति के नियंत्रण में सहायता करता है।

(d) बढ़ा हुआ मुद्रा परिचलन, मुद्रास्फीति के नियंत्रण में सहायता करता है

Ans- c

14. मुद्रा स्फीति से समाज में मिलती है –

(a) आर्थिक विषमता 

(b) आर्थिक समानता

(c) सामाजिक लाभ

(d) सरकारी लाभ

Ans- a

15. घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) करों में कमी

(b) मजदूरी में बढ़ोतरी

(c) मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी 

(d) मुद्रा आपूर्ति में कमी

Ans-  c 

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में भूगोल के यह सवाल दिलाएंगे 1 से 2 अंक, अभी पढ़ें

UPSSSC Pet 2022: कला और संस्कृति से जुड़े ऐसे सवाल जो 18 सितंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले अर्थव्यवस्था (मुद्रास्फीति) के (UPSSSC PET Exam Economics Question) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment