Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET Exam Postponed: अब 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होगी परीक्षा 

UPSSSC PET Exam Postponed: उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 18 सितंबर को आयोजित की जाने वाली “प्रारंभिक अर्हता परीक्षा” (PET) को स्थगित कर दिया गया है। PET परीक्षा को एक महीने आगे बढ़ाते हुए आयोग ने इसे अक्टूबर माह में आयोजित करने की नई तिथि जारी की है। UPSSSC PET 2022 का आयोजन अब 15 और 16 अक्टूबर ( शनिवार व रविवार)  को किया जाएगा।

आपको बता दें कि UPSSSC द्वारा PET परीक्षा दूसरी बार आयोजित की जा रही है इस बार इस परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। PET परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी।

Official Notice: UPSSSC PET Exam Postponed

Download Official Notice Here

पिछली बार 20  लाख अभ्यर्थियों ने किए थे आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पिछले वर्ष पहली बार यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा” (PET) का आयोजन किया गया था जिसके लिए तकरीबन 20.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और परीक्षा में करीब 17.5  लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस साल PET परीक्षा के लिए विगत परीक्षा से दोगुने से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सामने परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करना एक कड़ी चुनौती बन गया है।

ये भी पढ़ें-

UPSSSC PET EXAM 2022: हिंदी व्याकरण के ऐसे ही सवाल बढ़ाएंगे उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपका स्कोर, एक नजर जरूर डालें

Exit mobile version