MCQ Based on Earthquake and Volcanoes: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक आ चुका है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत शुरू कर देनी चाहिए इसके साथ ही मॉक टेस्ट/विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को सॉल्व करना आगामी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होगा. यहां हम नियमित रूप से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिस सेट प्रोवाइड करवा रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम भारत के भूगोल के अंतर्गत ‘ज्वालामुखी और भूकंप’ से पूछे जाने वाले प्रश्नों को लेकर आए हैं.
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता पाने के लिए भारत के भूगोल के यह सवाल, जरूर पढ़ें—Indian geography MCQ related to earthquake and volcanoes for UPSSSC PET exam
Q.1 पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए चट्टान को क्या कहा जाता है ?
A. बेसाल्ट
B. लेकोलिथ
C. लावा
D. मैग्मा
Ans- D
Q.2 ज्वालामुखी पर्वतमाला सामान्यतः कहाँ पाये जाते हैं ?
A. प्रशांत महासागर
B. अटलांटिक महासागर
C. हिंद महासागर
D. आर्कटिक महासागर
Ans- A
Q.3 लैकोलिथ और बैथोलिथ के निर्माण का सम्बंध किससे है ?
A. भूकम्प
B. नदी अपरदन
C. ज्वालामुखी
D. हिमस्खलन
Ans- C
Q.4 एक ही समय में कम्पन करने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखायें को कहते हैं ?
A. सहभूकम्प रेखाएँ
B. भूकम्प रेखाएँ
C. समदाब रेखाएँ
D. समभुकम्पन रेखाएँ
Ans- A
Q.5 अधिकांश विध्वंसकारी भूकम्पों का कारण सामान्यतः होता है ?
A. सुस्थितिक गति
B. समस्थितिक समायोजन
C. ज्वालामुखी विस्फोट
D. प्लेट विवर्तनिकी
Ans- D
Q.6 सुनामी (Tsunami) तरंगे किससे उत्पन्न होती है ?
A. समुद्र के नीचे भूकम्प
B. चन्द्रमा के आकर्षण
C. समुद्र में ज्वार
D. चक्रवात
Ans- A
Q.7 निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी मैक्सिको में स्थित है ?
A. कोलिमा
B. पुरासे
C. सेमेरु
D. एटना
Ans- A
Q.8 ज्वालामुखी के कीप के आकार के मुख को क्या कहा जाता है ?
A. केंद्र
B. उपरिकेन्द्र
C. क्रेटर
D. सिंडर शंकु
Ans- C
Q.9 विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है?
A. फ्यूजीयामा
B. ओजोसडेल सेलेडो
C. एट्ना
D. किलिमंजारो
Ans- B
Q.10 लम्बे समय तक शांत रहने के बाद विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है?
A. मृत ज्वालामुखी
B. सुसुप्त ज्वालामुखी
C. सक्रिय ज्वालामुखी
D. निष्क्रिय ज्वालामुखी
Ans- B
Q.11 “पेले अश्रु” (Pale’s Tear) की उत्पत्ति कब होती है?
A. भूकंप के समय
B. प्लेट विवर्तनिकी से
C. ज्वालामुखी उद्गार के समय
D. पर्वत निर्माण के समय
Ans- C
Q.12 ज्वालामुखी में जलवाष्प के अलावा मुख्य गैसें हैं होती हैं?
A. H2O, CO2, SO02, H2S
B. केवल H2O, CO2
C. केवल H2S, SO2
D. इनमें से कोई नहीं
Ans- A
Q.13 स्ट्राम्बोली (Stramboli) किस प्रकार का ज्वालामुखी है?
A. जाग्रत
B. सुसुप्त
C. मृत
D. यौगिक
Ans- A
Q.14 EL-MISTI ज्वालामुखी किस देश में है?
A. इटली
B. चिली
C. पेरू
D. कोलंबिया
Ans- C
Q.15 प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धांत निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है ?
A. ज्वालामुखी
B. चक्रवात
C. भूकम्प
D. भूकम्प एवं ज्वालामुखी
Ans- C
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भूगोल से जुड़े कुछ (MCQ Based on Earthquake and Volcanoes) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।