Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022 GK/GS: अगले माह होने वाली उत्तर प्रदेश का आरंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर Score करना चाहते हैं तो, GK/GS के इन सवालों को एक बार जरुर पढ़ें

GK/GS Top MCQ for UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी. जिसमें अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है यदि बात की जाए परीक्षा के पाठ्यक्रम की तो यह एक विस्तृत पाठ्यक्रम है जिसमें 15 टॉपिक से 100 सवाल परीक्षा में पूछे जाएंगे जिसे कवर करने के लिए अभ्यर्थियों को अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए, ताकि परीक्षा से पूर्व रिवीजन करने का पर्याप्त समय अभ्यर्थियों के पास हो.

आपको बता दें कि परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इस वर्ष 37 लाख से अधिक है जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम  नियमित रूप से विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान के कुछ बेहद रोचक प्रश्न लेकर आए हैं जिनका  अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के लिए GK/GS के कुछ रोचक सवाल, यहां पढ़ें—GK/GS Top MCQ for UPSSSC PET EXAM 2022

Q. भारत सरकार ने “भारत रत्न’ और ‘पद्मश्री’ को संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत प्रारंभ किया? Under the provisions of which Article of the Constitution, the Government of India started ‘Bharat Ratna’ and ‘Padma Shri’?

(a) अनुच्छेद 15 

(b) अनुच्छेद 16

(c) अनुच्छेद 17 

(d) अनुच्छेद 18

Ans- d 

Q. हाल ही में ‘आत्मनिरीक्षण : सशस्त्र बल न्यायाधिकरण पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया? / A national seminar on “Introspection: Armed Forces Tribunal’ was inaugurated by

(a) धर्मेंद्र प्रधान 

(b) राजनाथ सिंह

(c) सर्वानंद सोनोवाल 

(d) नरेन्द्र सिंह तोमर

Ans- b

Q. भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है -/ Agriculture income tax can be levied in India

(a) स्थानीय सरकारों द्वारा/by local governments 

(b) राज्य सरकारों द्वारा/State Governments 

(c) केन्द्र सरकार द्वारा/ by the Central Government

(d) केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा/Central and State Governments

Ans- b

Q. हाल ही में चौथी भारत-फिलीपींस सामरिक वार्ता कहां पर आयोजित की गई?/ Where was the 4th India-Philippines Strategic Dialogue held recently? 

(a) Manila

(b) New Delhi 

(c) Jaipur

(d) desultory

Ans- a 

Q. निम्नलिखित में से कौन सा जिला भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर है?/Which of the following district is on the international  border of India?

(a) गोरखपुर /Gorakhpur

(b) जयपुर /Jaipur 

(c) किन्नौर/Kinnaur

(d) कुलेर/Kuler

Ans- c 

Q. निम्नलिखित किसके शासनकाल में मुगलों और मराठों के बीच प्रारंभ हुआ?/During whose reign the conflict between the Mughals and the Marats started? 

(a) अकबर/Akbar

(b) जहांगीर /Jahangir

(c) शाहजहां/Shah Jahan

(d) औरंगजेब/Aurangzeb

Ans- d 

Q. गिरफ्तार नशीले पदार्थों के अपराधियों का भारत के पहले पोर्टल का नाम क्या है, जिसे हाल ही में चालू किया गया? / What is the name of India’s first portal of arrested drug offenders, which was launched recently?

(a) DAAN

(b) NIDAAN

(c) ANUDAAN

(d) ROG-NIDAAN

Ans- b 

Q. हाल ही में केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने किस शहर में सिल्क मार्क एक्सपो का उद्घाटन किया है ? Union Minister of State for Textiles Darshan Jardosh has recently inaugurated the Silk Mark Expo in which city?

(a) नई दिल्ली

(b) कानपूर 

(c) जयपुर

(d) इंदौर

Ans- a 

Q. एक सहकारी समिति के गठन के लिए न्यूनतम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?/ What is the minimum number of members required to form a co-operative society?

(a) 2 

(b) 5

(c) 7 

(d) 10

Ans- d 

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने दोनों देशों के बीच नाविकों की सुगम आवाजाही के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है? /India and which country have recently signed an MoU for smooth movement of seafarers between the two countries?

(a) ईरान

(b) इराक

(c) श्रीलंका

(d) मलेशिया

Ans- a 

Q. पश्चिमी घाट हैं -Western Ghats are

(a) पर्वत/mountain

(b) पठार/Plateau

(c) पठारों का ढलान/ slope of plateaus

(d) पहाड़ियां/hills

Ans- c

Q. हाल ही में किसानों को बीज वितरित करने के लिए ब्लॉकचेन प्रणाली का उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है? / Which state has recently become the first state in the country to use blockchain system to distribute seeds to farmers?

(a) छत्तीसगढ़

(b) झारखंड 

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

Ans- b 

Q. निम्नलिखित किन सम्राटों के शासनकाल में भारत का पहला मुद्रा रुपया मुद्रित हुआ?/ During the reign of which of the following emperors, India’s first currency rupee was printed?

(a) अकबर/Akbar

(b) हुमायूँ/Humayun

(c) शेरशाह सूरी/Sher Shah Suri

(d) समुद्रगुप्त/Samudragupta

Ans- c 

Q. India has recently launched the first indigenously developed RT-PCR kit to test which disease?/भारत ने हाल ही में किस रोग के परीक्षण के लिए स्वदेशी रूप से विकसित पहली RT-PCR किट का शुभारंभ किया है?

(a) Corona

(b) Fetter

(c) Monkeypox

(d) desultory

 Ans- c

Q. निम्नलिखित किसमें कार्बन नहीं होता है?/Which of the following does not contain carbon?

(a) डायमंड/Diamond

(b) ग्रेफाइट /graphite

(c) कोयला/Coal

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- d 

Read more:

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल  अवेयरनेस से 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

UPSSSC PET 2022: वैदिक सभ्यता से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता (PET) परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ (GK/GS Top MCQ for UPSSSC PET 2022) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version