UPSSSC PET Exam Day Guidline: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) इस माह की 15 व 16 तारीख को आयोजित कराई जानी है। आयोग की ओर से इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये गए हैं। ऐसे अभ्यर्थी, जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे अपने एड्मिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं।
आपको बात दें, जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे परीक्षा में ले जानें वाली वस्तुओं की सूची ध्यान से देख लें। अभ्यर्थियों की सहायता के लिए वस्तुओं की सूची के लिए नीचे दी गई है।
जानें परीक्षा में ले जाना होगा क्या-क्या सामान-
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित वस्तुएँ अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जानी होंगे-
- एड्मिट कार्ड का प्रिंटआउट
- एक फोटो आईडी प्रूफ
- संबन्धित फोटो आईडी प्रूफ की एक छायाप्रति
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
बता दें, अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट में से किसी भी एक दस्तावेज़ को फोटो आईडी प्रूफ के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी जो पासपोर्ट साइज़ फोटो अपने साथ ले जाने वाले हैं, उसके पीछे वे अपना नाम तथा रोल नं. लिखना न भूलें।
इन बातों का भी रखें ध्यान–
अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय निम्न बातों का ध्यान रखना होगा-
1. अभ्यर्थी परीक्षा से 2 घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर उपास्थित हो जाएँ।
2. अभ्यर्थी परीक्षा में केवल नीले या काले बॉल-पेन का ही उपयोग करें।
3. चूंकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, अतः अभ्यर्थी परीक्षा में केवल उन्हीं प्रश्नों का उत्तर दें जो उन्हें आते हैं।
4. अभ्यर्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले ही अपने सभी आवश्यक कार्यों से फ्री हो जाएँ। परीक्षा की समयावधि में अभ्यर्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
5. अभ्यर्थी एड्मिट कार्ड पर दिये गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें तथा उनके अनुरूप ही परीक्षा में सम्मिलित हों।
ये भी पढ़ें-