Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET POLITY MCQ: एग्जाम पैटर्न पर आधारित राज्य के नीति निदेशक तत्व से जुड़े ऐसे सवाल जो, उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

अगले माह होने वाली यूपी PET परीक्षा में Polity के ऐसे ही सवाल दिलाएंगे 1 से 2 अंक—

1 भारतीय संविधान के कितने अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख पाया जाता है?

(a) अनुच्छेद 36 से 51 तक 

(b) अनुच्छेद 36 से 52 तक

(c) अनुच्छेद 36 से 53 तक

(d) अनुच्छेद 36 से 54 तक

Ans- a

2 राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत हैं –

(a) न्यायोचित

(b) गैर न्यायोचित

(c) सभी न्यायोचित नहीं है लेकिन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 36 से अनुच्छेद 51 मुख्यतः राज्य के नीति निर्देशक तत्व से संबंधित हैं, जो कि भारतीय संविधान के ——— में दिए हुए हैं| 

(a) भाग II

(b) भाग III

(c) भाग IV

(d) भाग V

Ans- c 

5.  ‘राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों की अवधारणा’ किसके संविधान से ली गई थी?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) यू.एस.ए.

(c) कनाडा

(d) आयरलैंड

Ans- d

6. नीति निर्देशक सिद्धान्त है –

(a) वाद योग्य

(b) वाद योग्य नहीं

(c) मौलिक अधिकार

(d) कोई नहीं

Ans- b 

8. राज्य के नीति निदेशक तत्व के पीछे बाध्यकारी बल है:

(a) लोक मत का

(b) सरकार का

(c) संविधान का

(d) प्रशासन का

Ans- a

9. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों का उद्देश्य नहीं है? 

(a) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना।

(b) सामाजिक आर्थिक न्याय को सुनिश्चित करना। 

(c) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना। 

(d) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना ।

Ans- c

10. संविधान के किस संशोधन से राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को मौलिक अधिकारों पर प्रमुखता की स्थिति मिली?

(a) 24वां संशोधन

(b) 30वां संशोधन

(c) 42वां संशोधन

(d) 44वां संशोधन

Ans- c

11. संविधान के 42वें संशोधन द्वारा राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों के अध्याय में कुछ निर्देश जोड़े गये हैं, ये निर्देश नहीं हैं

(a) समान न्याय एवं निःशुल्क कानूनी सहायता व्यवस्था 

(b) प्रबंध में मजदूरों की भागीदारी

(c) वन्य-जीवन सुरक्षा

(d) विशेष परिस्थितियों में बाल-श्रम का समर्थन

Ans- d

12. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है। कि राजकीय नीति के निदेशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किए जा सकते ?

(a) अनुच्छेद 31

(b) अनुच्छेद 38

(c) अनुच्छेद 37

(d) अनुच्छेद 39

Ans- c

13. राज्य के नीति निदेशक तत्व को सामाजिक क्रांति का दस्तावेज भी कहा जाता है। संविधान का कौन-सा अनुच्छेद इसकी ओर इंगित करता है –

(a) अनुच्छेद 38

(b) अनुच्छेद 49 

(c) अनुच्छेद 50

(d) अनुच्छेद 51

Ans-  a

15. ‘कल्याणकारी राज्य’ का उद्देश्य है। 

(a) अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना

(b) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबन्ध करना 

(c) सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

Exit mobile version