UPSSSC PET 2022 (Mauryan Empire MCQ for UPSSSC PET): उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा दूसरी बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2022 को पूरी हो चुकी है, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी लेवल के पदों पर भर्ती PET परीक्षा के आधार पर की जाएगी। उत्तरप्रदेश में सरकारी नौकरी हासिल करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को UPPET परीक्षा में अच्छा स्कोर करना बेहद जरूरी है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यूपी पीईटी परीक्षा (UPSSSC PET) में इतिहास, राजनीति, अर्थव्यवस्था, भूगोल, करंट अफेयर, विज्ञान,गणित, हिंदी, अंग्रेजी सहित 15 टॉपिक से 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस आर्टिकल में हम यूपी पीईटी परीक्षा में इतिहास के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक मौर्य शासन काल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थियों को इन सवालों का अभ्यास जरूर कर लेना चाहिए।
मौर्य शासनकाल से जुड़े ये सवाल यूपी पीईटी परीक्षा में पूछे जा सकते है- Mauryan Empire important Questions for UPSSSC PET Exam 2022
प्रश्न-1. चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन एक समिति द्वारा संचालित था, जिसके सदस्यों की संख्या थी –
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 50
उत्तर- b
प्रश्न-2. ‘मुद्राराक्षस’ किसने लिखी?
(a) कालिदास
(b) विशाखदत्त
(c) कौटिल्य
(d) पतंजलि
उत्तर- b
प्रश्न-3. नंद वंश के बाद मगध पर किस वंश ने शासन किया?
(a) शुंग
(b) मौर्य
(c) कुषाण
(d) गुप्त
उत्तर- b
प्रश्न-4. ‘अर्थशास्त्र’ में उल्लिखित सप्तांग की अवधारणा में निम्नलिखित में से कौन सा शामिल नहीं है?
(a) स्वामिन
(b) दुर्गा
(c) प्रेक्षा
(d) मित्र
उत्तर- c
प्रश्न-5. निम्नलिखित में से कौन सा सही कालक्रम में है?
(a) मौर्य-कुषाण- हर्यक गुप्त
(b) हर्यक मौर्य-कुषाण- गुप्त
(c) हर्यक कुषाण-गुप्त मौर्य
(d) कुषाण- हर्यक मौर्य- गुप्त
उत्तर- b
प्रश्न-6. निम्नलिखित मूर्तिकलाओं में से कौन सा मौर्यकाल से संबंधित नहीं है?
(a) पक्षी, पाल वाहक
(b) हाथी, धौली में
(c) मथुरा में खड़े बुद्ध
(d) रामपुरवा, सांड़ शीर्ष स्तम्भ
उत्तर- c
प्रश्न-7. ‘प्रशस्ति’ का अर्थ क्या है?
(a) यह एक शिलालेख था।
(b) यह एक तांबे की तश्करी थी
(c) यह धातु की तस्तरी पर एक राजसी चार्टर था
(d) राजा की स्तुति
उत्तर- d
प्रश्न-8. केवल एक ही शिलालेख है, जिसमें अशोक ने करारोपण के बारे में बात की है। इनमें से कौन सा वह शिलालेख है?
(a) भालू
(b) निगालीसागर स्तंभ शिलालेख
(c) रुम्मिनदेई स्तंभ शिलालेख
(d) वारावरा गुफा शिलालेख
उत्तर- c
प्रश्न-9. निम्नलिखित में से कौन सा साक्ष्य पौर्यकाल के इतिहास के ज्ञान का साक्ष्य नहीं है?
(a) अशोक के लेख
(b) चित्रित धूसर मृदभाण्ड
(c) यूनानी लेखकों के विवरण
(d) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
उत्तर- b
प्रश्न-10. निम्नलिखित में से किस वर्ष में जेम्स प्रिंसेप ने ब्राह्मी को पढ़ा?
(a) 1835
(b) 1837
(c) 1839
(d) 1841
उत्तर- b
प्रश्न-11. चंद्रगुप्त मौर्य और सेल्यूकस निकेटर के बीच संघर्ष की तिथि की पहचान कीजिए:
(a) लगभग 209
(b) लगभग 207
(c) लगभग 305
(d) लगभग 203
उत्तर- c
प्रश्न-12. इण्डिका’ का लेखक कौन था?
(a) जस्टिन
(b) मेगस्थनीज
(c) अल वरूनी
(d) स्ट्रैबो
उत्तर- b
प्रश्न-13. ग्रीक राजाओं द्वारा पाटलिपुत्र में तीन राजदूत भेजे गए थे। उनके नाम थे मेगस्थनीज, डाइमेकस और
(a) सेल्यूकस
(b) टॉलमी
(c) पैट्रोक्लिस
(d) डायोनिसस
उत्तर- d
प्रश्न-14. कश्मीर में श्रीनगर किसने बसाया था?
(a) हर्ष
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त प्रथम
(d) farger
उत्तर- b
प्रश्न-15. बिन्दुसार के शासन काल में अशोक को जिस अंचल का शासन भार दिया गया था वह था
(a) तक्षशिला
(b) उज्जयिनी
(c) काठियावाड़
(d) (a) एवं (b) दोनों
उत्तर- d
इस आर्टिकल में हमने मौर्य शासन काल से जुड़े कुछ सम्भावित सवाल (Mauryan Empire MCQ for UPSSSC PET) शेअर किए है, इस परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस से प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने।
ये भी पढ़ें-