Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022: 3 सप्ताह बाद होने वाली PET परीक्षा में होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, Static GK के इन सवालों से, परखे अपनी तैयारी

Static GK Model Question with Answer for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश कि सरकारी विभागों में समूह ग की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए  प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा  में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है. इस वर्ष परीक्षा अगले माह यानी 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 37 लाख के करीब है। अगर आप भी इस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आर्टिकल में हमने स्टैटिक जीके से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों को साझा किया है, जिनकी सहायता से आप परीक्षा में  बेहतर परिणाम हासिल कर सकेंगे, तथा उत्तर प्रदेश के समूह ‘ग’ की परीक्षा मे सम्मिलित हो सकेंगे। इन सवालों अध्ययन परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व अवश्य कर लीजिए। 

सामान्य अध्ययन के इन महत्वपूर्ण सवालों को हल कर, जाने! कितनी है तैयारी—static GK top 15 Scoring question and answer for UPSSSC PET exam 2022

1. हाल ही में आर्थिक विकास संस्थान (IEG) का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है /

(A) चेतन घाटे

(B) अशोक सिंह

(C) राजीव लाहिड़ी

(D) रघुराम राजन

Ans- A 

2. शियोमारा कास्त्रो को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है

(A) निकारागुआ

(B) होंडुरास

(C) ग्वाटेमाल

(D) एल साल्वाडोर

Ans- B

3. किस राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए अलग से “बाल बजट” पेश किया गया / Which state government presented a separate “Bal Budget” for children? 

(A) राजस्थान

(B) मध्यप्रदेश 

(C) उत्तर प्रदेश

(D) हरियाणा

Ans- B

4. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की पहली महिलों कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है / Who has been appointed as the first woman vice chancellor of Jawaharlal Nehru University (JNU)?

(A) मीना कंदसामी 

(B) शर्मीला मेनन

(C) निवेदिता रेगे

(D) शांति श्री धुलीपुड़ी

Ans- D

5. प्रित्जकर पुरस्कार 2022 के विजेता कौन हैं

(A) डेनिस पार्नेल सुलिवन

(B) डेमन गलगुट

(C) डेविड डियोप

(D) डाइबेडो फ्रांसिस केरे

Ans- D

6. किस राज्य सरकार ने महिलाओं के अन्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्षेत्रों में योगदान के लिए सुषमा स्वराज पुरुस्कार देने की घोषणा की

(A) मध्यप्रदेश 

(B) बिहार

(C) हरियाणा

(D) उत्तराखंड

Ans- C

7. किस संस्था के द्वारा दुनिया का पहला वन्य जीव बॉन्ड जारी किया गया

(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(B) वर्ल्ड बैंक

(C) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम 

(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

Ans- B 

8. किसे बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया

(A) रितेश अग्रवाल

(B) योहन पूनावाला

(C) सायरस पूनावाला 

(D) रतन टाटा

Ans- B

9. मेरा पानी मेरी विरासत” योजना की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा की गयी है

(A) गुजरात 

(B) हरियाणा

(C) पंजाब

(D) ओडिशा

Ans- B

10. प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किस संस्था के द्वारा ‘जीवा कार्यक्रम’ शुरू किया गया

(A) नाबार्ड 

(B) नीति आयोग

(C) विश्व बैंक

(D) कृषि मंत्रालय

Ans- A 

11. पूर्ण टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कौन सी योजना शुरू की गयी

(A) श्रेष्ठ योजना

(B) स्पिन योजना 

(D) सार्थक योजना

(C) मिशन इन्द्रधनुष 4.0

Ans- C

12. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा कौन सा अभियान चलाया गया था

(A) ऑपरेशन गंगा

(B) ऑपरेशन राहत 

(C) ऑपरेशन समुद्र सेतु

(D) ऑपरेशन वंदे भारत

Ans- A 

13. बिहार सरकार ने खादी और अन्य हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है / Who has been appointed by the Bihar government as its brand ambassador to promote Khadi and other handicrafts? 

(A) पंकज त्रिपाठी

(B) मनोज बाजपेयी

(C) पवन सिंह

(D) मनोज तिवारी

Ans- D

14. ‘फीयरलेस गवर्नेस’ नामक पुस्तक किसने लिखी है

(A) सुनील अरोड़ा

(B) किरण बेदी 

(C) संजीव मेहता

(D) शीलवर्धन सिंह

Ans- B

15. सरकार द्वारा नवजात शिशुओं में निमोनिया से होने वाली मौतों को कम करने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया गया

(A) सक्षम अभियान

(B) पंख अभियान

(C) साँस अभियान

(D) शून्य अभियान

Ans- C 

Read more:

UP PET EXAM 2022: आगामी खेल प्रतियोगिताओं से संबंधित बेहद रोचक सवाल, जो PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

UPSSSC PET: प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से जुड़े एक से 2 सवाल है, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘सामान्य अध्ययन’ से जुड़े (Static GK Model Question with Answer for UP PET Exam) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।

Exit mobile version