Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022 Static GK Set 1: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में हुए हैं बंपर आवेदन, सामान्य अध्ययन के इन सवालों से शुरू करें अपनी तैयारी

Static GK Practice Set for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी जो पहले 18 सितंबर को आयोजित की जानी थी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. जिसके माध्यम से प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप ‘c’ सिलेबल के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है आज के इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान (GK) के कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से अभी से शुरू कर देना चाहिए.

सामान्य ज्ञान से जुड़ी कुछ बेहद रोचक सवाल, क्या? आप जानते हैं इन सवालों के जवाब!—static GK Practice set for UPSSSC PET Exam 2022

Q. निम्न में से किसे गाँधी जी ने ‘कन्साइंस कीपर’ कहा है?/ Who among the following Gandhiji is called ‘Conscience Keeper’?

(a) सी. राजगोपालचारी / C. Rajagopalachari 

(b) रवींद्रनाथ टैगोर / Rabindranath Tagore

(c) वल्लभभाई पटेल / Vallabh Bhai Patel

(d) गोपाल कृष्ण गोखले / Gopal Krishna Gokhale

Ans- d 

Q. निम्न में से किस क्षेत्र में ‘मध्य रात्रि का सूर्य’ जैसी घटनाएँ हो सकती है ?

(a) उष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में

(b) शीतोष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में

(c) आर्कटिक एवं अंटार्कटिक प्रदेशों

(d) सूर्य ग्रहण के समय कहीं भी

Ans- c

Q. रेडियोधर्मिता का आविष्कार किसने किया था ?/Who invented radioactivity?

(a) Satyendra Nath Bose / सत्येंद्रनाथ बोस

(b) Albert Einstein/अल्बर्ट आइंस्टाइन

(c) Robert Koch / रॉबर्ट कोच 

(d) Henry Bacural/ हेनरी बैकुरल

Ans- d

Q. नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या है ?/What is the trigger in nuclear fission?

(a) Electron / इलेक्ट्रॉन 

(b) Neutron / न्यूट्रोन

(c) Positron / पाजीट्रोन 

(d) Proton / प्रोटॉन

Ans- b 

Q. हीलियम के नाभिक में होता है/ Helium nucleus contains –

(a) Only one proton / केवल एक प्रोटॉन

(b) Two protons / दो प्रोटॉन

(c) Two protons and two neutrons / दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रोन 

(d) One proton and two neutrons / एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रोन

Ans- c

Q. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध किस संधि से समाप्त हुई ?/The Second Anglo-Mysore War ended with which treaty?

(a) Madras / मद्रास  

(b) Mangalore / मंगलौर

(c) Srirangapatna / श्रीरंगपट्टनम 

(d) Mysore / मैसूर

Ans- b 

Q. “हमने अपने मित्रों को बिना ताकतवर बनाए अपने शत्रु को कमजोर बना दिया है’ यह कथन संबंधित है.

(a) चतुर्थ – आंग्ल –  मैसूर – युद्ध

(b) तृतीय – आंग्ल – मैसूर –  युद्ध

(c) द्वितीय – आंग्ल – मैसूर – युद्ध 

(d) प्रथम – आंग्ल – मैसूर –  युद्ध

Ans- b

Q. डलहौजी की हड़पा नीति के अंतर्गत नहडपा जाने वाला राज्य था/ The state to be submerged under Dalhousie’s usurpation policy was

(a) Awadh / अवध 

(b) Jhansi / झाँसी 

(c) Satara / सतारा 

(d) Nagpur / नागपुर 

Ans- a 

Q. अवध के स्वायत्तशासी राज्य का संस्थापक था/ The founder of the autonomous state of Awadh was – 

(a) Ahmad Shah Abdali / अहमद शाह अब्दाली

(b) Safdarjung / सफदरजंग

(c) Saadat Khan Burhan-ul-Mulk /सआदत खां उल-मुल्क

(d) Zulfikar Khan / जुल्फिकार खां

Ans- c 

Q. अंग्रेजों को 1698 में सुतानती, कालीकोटा तथा गोविन्दपुर की जमींदारी किसने प्रदान की?/ Who provided the zamindari of Sutanti, Kalikata and Govindpur to the British in 1698?

(a) Shahjahan / शाहजहाँन 

(b) Shah Shuja / शह शुजा

(c) Azimushan / अजीमुश्शान

(d). Farrukhsiyar / फर्रूखसियर 

Ans- c

Q. बक्सर के युद्ध में अवध का एक नवाब भी पराजित हुआ था। वह था/ A Nawab of Awadh was also defeated in the battle of Buxar. He was –

(a) Amir-ud-Daulah / अमीरउद्दौला

(b) Shuja-ud-Daula / शुजाउद्दौला

(c) Amin-ud-Daulah / अमीनउद्दौला

(d) Basi-ud-Daulah / बसीउद्दौला

Ans-b 

Q. संगम साहित्य के काल से संबंधित पुरातत्वीय सामग्री कहाँ से खोदकर निकाली गई ?

(a) मदुरै/Madurai

(b) तंजावुर / Thanjavur

(c) अरिकमेडु / Arikamedu

(d) ब्रहागिरी / Brahagiri

Ans- a

Q. निम्नलिखित में से प्राचीन भारत के किस राजा को आधुनिक लेखकों ने ‘राजा के भेष में सन्यासी’ कहा है?

(a) विक्रमादित्य / Vikramaditya

(b) अशोक / Ashok

(c) बिम्बिसार / Bimbisara

(d) गौतमीपुत्र सातकर्णी / Gautamiputra Satakarni

Ans- b

Q. चट्टानों को काटकर बनाए गए एलिफेंटा के प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाए हैं ?

(a) चालुक्यों ने / Chalukyas

(b) चोलों ने / Cholas

(c) पल्लवों ने / Pallavas

(d) राष्ट्रकूटों ने / Rashtrakutas

Ans- d

Q.न्यूक्लियर रिएक्टर में मॉडरेटर का कार्य होता है

(a) रिएक्टर शक्ति स्तर में परिवर्तन करनो

(b) न्यूट्रोनों के लोड को कम करना

(c) रिएक्टर की विखंडन अभिक्रिया के ताप को बाहर निकालना

(d) उपरोक्त सभी

Ans- b

Read more:

UPSSSC PET 2022 GK/GS: यूपीएसएसएससी PET में हुए हैं रिकॉर्ड आवेदन, GK/GS के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

UPSSSC PET 2022: वैदिक सभ्यता से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता (PET) परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के (Static GK Practice Set for UPSSSC PET Exam) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version