Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2023 Safe Score: यूपी पीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए क्या रहेगा सेफ़ स्कोर? यहाँ जानें 

Spread the love

UPSSSC PET 2023 Cut off /Safe Score: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा प्रतिवर्ष उत्तरप्रदेश प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 28 अक्टूबर तथा 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित कराई जाएगी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे अवश्य ही ये जानने के लिए इच्छुक होंगे, कि इस वर्ष पीईटी परीक्षा का सेफ़ स्कोर कितना हो सकता है। यदि आप भी पीईटी परीक्षा का इस वर्ष का अनुमानित कट-ऑफ जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अवश्य अंत तक पढ़ें। 

आपको बता दें, इस वर्ष पीईटी परीक्षा प्रत्येक दिन में दो-दो शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए बढ़ी संख्या में अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन किया है। चूंकि इस वर्ष अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है, परीक्षा का कट-ऑफ भी अधिक हो सकता है। आइए जानें इस वर्ष पीईटी परीक्षा का सेफ़ स्कोर कितना हो सकता है। 

कितना हो सकता है इस वर्ष का अनुमानित कट-ऑफ 

इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित होने वाली अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है, तो परीक्षा का कट-ऑफ भी अधिक हो सकता है। यदि विगत वर्ष का परिणाम देखें, तो पिछले सत्र की परीक्षा में बहुत कम अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। 

यदि अभ्यर्थी इस वर्ष पीईटी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले है, तो आवश्यक है कि अभ्यर्थी परीक्षा में कम से कम 75 या अधिक अंक प्राप्त करें, ताकि वे प्रत्येक परिस्थिति में सेफ़ रहें तथा सभी संबन्धित वेकेंसी के लिए पात्र रहें। पीईटी परीक्षा के इस वर्ष के संभावित कट-ऑफ की जानकारी नीचे सूची में दी गयी है- 

श्रेणीसंभावित कट-ऑफ अंक
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी67 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी67 अंक
अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी65 अंक
महिला अभ्यर्थी65 अंक
दिव्याङ्ग अभ्यर्थी56 अंक

जल्द जारी होंगें एडमिट कार्ड

आयोग द्वारा पीईटी परीक्षा प्रत्येक दिन कुल दो शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर पश्चात 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in/ पर जारी कर दिये जाएँगें हैं।

ये भी पढ़ें-

UPSSSC PET 2023: 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली यूपीएसएसएससी PET परीक्षा में पूछे जाएंगे GK/GS के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े


Spread the love
Exit mobile version