UPSSSC PET GK/GS: 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे PET परीक्षा, 15 और 16 अक्टूबर को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व GK/GS के यह जरूरी सवाल, जरूर पढ़ ले

UPSSSC PET GK/GS Question 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा अगले माह अक्टूबर में आयोजित होगी जिसमें शामिल होने के लिए लाखों युवाओं ने अपने आवेदन किए हैं यह देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक होगी उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (UPSSSC) द्वारा इस परीक्षा की शुरुआत पिछले वर्ष 2021 से की गई है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों (UPSSSC PET GK/GS Question 2022) को आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में ‘सामान्य अध्ययन’ से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—UPSSSC PET GK/GS Question

1. किसको कोशिका के पॉवरहाउस के रूप में जाना जाता है।

(a) कोशिकाद्रव्य

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) केन्द्रक

(d) अन्त: प्रदव्ययी जालिका

Ans- b 

2. भुक्ति, भोग, विषय, वीथी और मंडल क्या थे –

(a) गुप्त काल में किए गए प्रशासनिक विभाजन 

(b) मौर्य काल के महान संत

(c) अश्वमेघ यज्ञ में किए जाने वाले अनुष्ठान

(d) चन्द्रगुप्त के दरबार में मंत्री

Ans- a

 3. निम्नलिखित में से किस बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण नर्मदा नदी पर किया गया है? 

(a) सरदार सरोवर परियोजना

(b) मेट्टूर परियोजना

(c) फरक्का परियोजना 

(d) कोरबा परियोजना

Ans- a 

4. भारतीय संघ की कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) थलसेना अध्यक्ष

(d) लोकसभा अध्यक्ष

Ans- b

5. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) कैसी कंपनी है।

(a) राजरत्न

(b) महारत्न

(c) नवरत्न

(d) मिनीरत्न

Ans-  b 

6. 1857 के विद्रोह, जिसे भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में भी जाना जाता है, के बाद भारत के अंतिम मुगल सम्राट्, बहादुर शाह जफर को निर्वासित करके कहाँ भेज दिया गया था?

(a) जापान

(b) इंग्लैण्ड

(c) नेपाल

(d) वर्मा

Ans- d 

7. 2011 की जनगणना के निष्कर्षो के अनुसार, भारत का सर्वाधिक सघन जनसंख्या वाला राज्य (केन्द्रशासित प्रदेशों को छोड़कर) कौन-सा है?

(a) तमिलनाडु

(b) उत्तर प्रदेश

(c) बिहार

(d) गोवा

Ans- c

8. 2017 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सौभाग्य योजना, निम्न में से किससे संबंधित है? 

(a) गरीब परिवारों को रसोई गैस प्रदान करने से 

(b) भारत के सभी घरों में बिजली प्रदान करने से 

(c) सुरक्षित मातृत्व के लिए चिकित्सा सहायता प्रदान करने से 

(d) दलित लड़कियों की शादी के लिए धन प्रदान करने से

Ans- b

9. साइमन कमीशन में कितने भारतीय सदस्य थे?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) शून्य

Ans- d 

10. स्वतंत्र भारत का पहला नदी बांध इनमें से किस नदी पर बनाया गया था?

(a) कृष्णा

(b) गंगा

(c) दामोदर 

(d) यमुना

Ans- c 

11. वर्तमान विनिमय दरों और मूल्यों पर किसी अन्य मुद्रा के सापेक्ष किसी मुद्रा की क्रय क्षमता को क्या कहा जाता है?

(a) क्रय क्षमता की अनुरूपता

(b) वास्तविक विनिमय दर 

(c) नाममात्र विनिमय दर

(d) भुगतानों का संतुलन

Ans- b 

12. घूमर किस राज्य की लोकप्रिय लोक गीत और नृत्य शैली है। 

(a) बिहार

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) उत्तर प्रदेश

Ans- c

13. हैदराबाद के चारमीनार का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था?

(a) आसफ जाह 

(b) मुहम्मद कुली कुतुब शाह

(c) अलाउद्दीन खिलजी 

(d) मुहम्मद बिन तुगलक

Ans- b 

14. किसी अन्य कमरे में बात कर रहे लोगों की बातें हमें ध्वनि तरंगों के किस कारण सुनाई देती हैं।

(a) प्रतिध्वनि (echo) 

(b) विवर्तन (diffraction)

(c) परावर्तन (reflection)

(d) अपवर्तन (refraction)

Ans- b

15. ‘ऊष्मा संतुलन’ (Heat Budget) क्या है?

(a) सूर्य से उत्सर्जित ऊष्मा और पृथ्वी द्वारा अवशोषित आपतित ऊष्मा के बीच संतुलन 

(b) सौर विकिरण 

(c) पृथ्वी द्वारा अवशोषित आपतित ऊष्मा और विकिरण के रूप में बाहर जाने वाली ऊष्मा के बीच संतुलन 

(d) स्थलीय विकिरण

Ans- c

Read more:

UPSSSC PET EXAM GK: PET 2022 में पूछे जाने वाले GK बेसिक लेवल के सवाल, इन्हें एक नजर जरूर पढ़ ले

UPSSSC PET 2022 HISTORY: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो ‘दिल्ली सल्तनत’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे

इस आर्टिकल में हमने UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए (UPSSSC PET GK/GS Question 2022) ‘सामान्य अध्ययन’ से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरी आपके साथ शेअर की है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।

Leave a Comment