Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET GK/GS प्रैक्टिस सेट-1: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन में 6 सप्ताह का समय बाकी, सामान्य ज्ञान के इन सवालों से शुरू करें परीक्षा की तैयारी

UPSSSC PET GK Mock Test: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा  में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के बंपर आवेदन प्राप्त हुए हैं देखा जाए तो पिछली बार इस परीक्षा में लगभग 26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 37 लाख के पार हो चुका है ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है, ऐसे में परीक्षा का सिलेबस भी काफी विस्तृत है जिसमें 15 टॉपिक से 100 सवाल पूछे जाएंगे. जिसके लिए अभ्यर्थियों को एक रणनीति बनाकर पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है, तभी सफलता हासिल की जा सकेगी. इस परीक्षा के संदर्भ में हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षो में पूछे गए सवाल आपके लिए लेकर आ रहे हैं. इसी श्रंखला में आज हम सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े कुछ भी हर महत्वपूर्ण 15 सवाल लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा.

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET 2022: वैदिक सभ्यता से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता (PET) परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

उत्तम अंक हासिल करने के लिए ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े सवालों का अभ्यास जरूर करें—uPSSSC pET Exam 2022 GK practice set

1.पिछड़े देशों के लिए ‘रोलिंग प्लान’ का सुझाव किसके द्वारा दिया गया था?‘/ Rolling Plan for backward countries was suggested by?

(a) जी. मिर्डल द्वारा/G. by Myrdle 

(b) डब्ल्यू. ए. लेविस द्वारा/W. a. by lewis

(c) आर. नर्कसे द्वारा/R. by narcsey

(d) ए. सैमुअलसन द्वारा/A. by Samuelson

Ans- a 

2. गद्दी (Gaddi) लोग निवासी हैं -Gaddi people are residents of – 

(a) मध्य प्रदेश के /Madhya Pradesh

(b) हिमाचल प्रदेश के/Himachal Pradesh

(c) अरुणाचल प्रदेश के/Arunachal Pradesh 

(d) मेघालय के/Meghalaya

Ans- 2 

3. संथाल निवासी हैं -Santhal residents are – 

(a) मध्य भारत के/Central India

(b) दक्षिणी भारत के/Southern India

(c) पश्चिमी भारत के/Western India

(d) पूर्वी भारत के/Eastern India

Ans- d 

4. पश्चिम की ओर (Westward) प्रवाहित होने वाली नदियां (Rivers) हैं – /Rivers flowing westward are –

(i) नर्मदा /Narmada

(ii) ताप्ती/ Tapti 

(iii) राप्ती/ Rapti

कूट : 

(a) (i) एवं (ii)

(b) (ii) एवं (ii) 

(c) (i) एवं (iii)

(d) (i), (ii) एवं (iii),

Ans- a 

5. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?Which of the following is not correctly matched?

(a) वेम्बनाद – केरल/ Vembanad – Kerala

(b) लोकटक – मेघालय/ Loktak- Meghalaya

(c) डल – कश्मीर/ Dal – Kashmir

(d) पुलिकट – आंध्र प्रदेश- तमिलनाडु सीमा पर/ Pulicat – on the Andhra Pradesh-Tamil Nadu border

Ans- b 

6. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है/The place with the lowest rainfall in India is

(a) लेह/Leh

(b) बीकानेर/Bikaner

(c) जैसलमेर /Jaisalmer

(d) चेरापूंजी/Cherrapunji

Ans- a

7. निम्न में से किसे ‘जंगल की आग’ कहा जाता है?/Which of the following is called ‘forest fire’?

(a) बोहिनिय वेरीगेटा /Bohini Variegata 

(b) जेकेरान्डा मैमोसाफोलिया/Jacaranda mammosafolia

(c) ब्यूटिया मोनोस्पर्मा/Butea monosperma

(d) टेक्टोना ग्रांडिस /Tectona Grandis

Ans- c

8. भारत के उत्तर-पश्चिमी मैदान में पश्चिमी विक्षोभ से जाड़े में होने वाली वर्षा की मात्रा क्रमशः कम होती जाती है/In the North-Western plain of India, the amount of winter rainfall gradually decreases due to Western Disturbance –

(a) पूर्व से पश्चिम की ओर/from east to west

(b) पश्चिम से पूर्व की ओर/west to east

(c) उत्तर से दक्षिण की ओर/from north to south 

(d) दक्षिण से उत्तर की ओर /from south to north

Ans- b 

9. देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?/ In which year was the first Agricultural University established in the country?

(a) 1950 में

(b) 1960 में

(c) 1970 में

(d) 1980 में

Ans- b

10. ड्राकेंसबर्ग पर्वत है -/ Drakensberg mountain is –

(a) बोत्सवाना में/Botswana

(b) नामीबिया में /Namibia

(c) दक्षिण अफ्रीका में/South Africa

(d) जाम्बिया में/Zambia

Ans- c

11. भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है – /Unemployment is mostly in India – 

(a) प्रौद्योगिकीय/Technological

(b) चक्रीय/cyclic

(c) संघर्ष संबंधी/Conflict

(d) संरचनात्मक/structural

Ans- d 

12. लघु अवधि ऋण की अवधि है -/ The tenure of the short term loan is – 

(a) अधिकतम 15 माह

(b) 2 से 5 वर्ष

(c) 1 से 3 वर्ष

(d) 1 से 2 माह

Ans- a 

13. “सिडबी’ (SIDBI) की स्थापना की गई है – / “SIDBI” has been established in –

(a) कुटीर उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु।/To provide finance to cottage industries. 

(b) लघु स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु । /To provide finance to small scale industries.

(c) वृहद स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु।/To provide finance to large scale industries. 

(d) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को वित्त प्रदान करने हेतु ।/To provide finance to public sector undertakings.

Ans- b 

14. निम्न देशों में से किस एक की मुद्रा रुपया है?/ Rupee is the currency of which one of the following countries?

(a) भूटान/Bhutan

(b) मलेशिया/ Malaysia

(c) मालदीव/Maldives

(d) सेशेल्स/Seychelles

Ans- d

15. निम्नलिखित में से किसे राज्यसभा में पहले पुरःस्थापित (पेश) नहीं किया जा सकता?/Which of the following cannot be introduced in the Rajya Sabha first? 

(a) संवैधानिक संशोधन /Constitutional Amendment

(b) CAG रिपोर्ट/CAG Report

(c) वार्षिक वित्तीय विवरण/Annual financial statement

(d) किसी राज्य की सीमाएँ बदलने के लिये विधेयक /Bill to change the boundaries of a state

Ans- c

Read more:

UPSSSC PET 2022 GK/GS: अगले माह होने वाली उत्तर प्रदेश का आरंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर Score करना चाहते हैं तो, GK/GS के इन सवालों को एक बार जरुर पढ़ें

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल  अवेयरनेस से 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ (UPSSSC PET GK Mock Test) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version