History Indus Valley Civilization MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन हुए हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा इस बार 3700000 से ऊपर जा चुका है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है ऐसे में प्रतियोगियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार इतिहास के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले सिंधु घाटी और हड़प्पा सभ्यता के कुछ बेहद रोचक प्रश्न लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा इसलिए नहीं एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—UPSSSC Pet 2022 History Indus Valley Civilization Question Answer
1. किस हड़प्पीय स्थल से एक योगी की मूर्ति प्राप्त हुई थी ?
(a) रंगपुर
(b) मोहनजोदड़ो
(c) हड़प्पा
(d) राखीगढ़ी
Ans- b
2. हड़प्पा संस्कृति में निम्नलिखित में से किसकी पूजा नहीं होती थी ?
(a) आद्यरूप शिव
(b) मातृदेवी
(c) पीपल
(d) विष्णु
Ans- d
3. किस काल में ‘स्वास्तिक’ प्रतीक का उदय हुआ ?
(a) सिंधु काल
(b) वैदिक
(c) संगम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a
4. शैव धर्म का प्रारंभ किस काल से माना जाता है ?
(a) हड़प्पा
(b) उत्तर वैदिक
(c) मौर्य
(d) शुंग-कुषाण
Ans- a
5. किस स्थान से प्रसिद्ध पुरोहित आकृति प्राप्त हुई है ?
(a) हड़प्पा
(b) लोयल
(c) दहमाबाद
(d) मोहनजोदड़ो
Ans- d
6. निम्नलिखित में कौन-सी धातु लोयल से विवृत नहीं है ?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) कांसा
Ans- a
7. सिंधुवासियों का मुख्य भोज्य पदार्थ क्या था ?
(a) गेहूं और चावल
(b) गेहूं और जौ
(c) चावल और जौ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- b
8. उपलब्ध प्रमाणों के आधार पर हड़प्पा सभ्यता ने मानव जाति को जो स्थायी उपहार प्रदान किए वे थे –
(a) गेहूं और कपास की खेती
(b) गणित और दशमलव प्रणाली का ज्ञान
(c) ताम्र और कांस्य आगलन प्रौद्योगिकी
(d) सोखते और मिट्टी के पाइप बनाना
Ans- a
9. मानव समाज विलक्षण है, क्योंकि वह मुख्यतया आश्रित होता है –
(a) संस्कृति पर
(b) अर्थव्यवस्था
(c) धर्म पर पर
(d) विज्ञान पर
Ans- b
10. हड़प्पा निम्नलिखित में से किस सभ्यता से संबद्ध है ?
(a) सुमेरियन सभ्यता
(b) सिंधु घाटी सभ्यता
(c) वैदिक सभ्यता
(d) मेसोपोटामिया सभ्यता
Ans- b
11. सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि –
(a) वह नगरीय सभ्यता थी।
(b) उसकी अपनी लिपि थी।
(c) उसकी खेतिहर अर्थव्यवस्था थी ।
(d) उसका विस्तार नर्मदा घाटी तक था।
Ans- a
12. सिंधु घाटी सभ्यता को आर्यों से पूर्व की रखे जाने का महत्वपूर्ण कारक है –
(a) लिपि
(b) नगर नियोजन
(c) तांबा
(d) मृद्भांड
Ans- d
13. सिंधु घाटी संस्कृति वैदिक सभ्यता से भिन्न थी, क्योंकि –
(a) इसके पास विकसित शहरी जीवन की सुविधाएं थीं।
(b) इसके पास चित्रलेखीय लिपि थी।
(c) इसके पास लोहे और रक्षा शस्त्रों के ज्ञान का अभाव थी।
(d) उपर्युक्त सभी।
Ans- d
14. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत है –
(a) शिलालेख
(b) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(c) पुरातात्विक खुदाई
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- c
15. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी की सभ्यता पर प्रकाश डालता है ?
(a) शिलालेख
(b) पुरातत्व संबंधी खुदाई
(c) बर्तनों की मुहरों पर लिखावट
(d) धार्मिक ग्रंथ
Ans- b
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में ‘सिंधु घाटी की सभ्यता‘ से जुड़े कुछ (History Indus Valley Civilization MCQ for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।