UPSSSC PET 2022 GK/GS: बौद्ध और जैन धर्म से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

Buddhism and Jainism MCQ for UPSSSC Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सितंबर माह में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2022) आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रदेश के लाखों युवा शामिल होंगे इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप ‘सी’ लेवल के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. UPSSSC के द्वारा यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है आपको बता दें कि प्राप्त स्कोरकार्ड 1 साल के लिए मान्य होगा. यदि आपकी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान के अंतर्गत बौद्ध और जैन धर्म से बार-बार पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए, जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

आगामी PET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, ‘बौद्ध’ और ‘जैन’ धर्म पर आधारित, यह सवाल—UPSSSC PET Exam 2022 MCQ Based Buddhism and Jainism

1. In which Indian Religion, there are 24 Tirthankaras?/ किस भारतीय धर्म में 24 तीर्थकर हुए थे?

(a) Jainism / जैन 

(b) Buddhism / बौद्ध

(c) Hinduism / हिन्दू 

(d) Sikhism / सिक्ख

Ans- a 

2. Which of the following religious groups annually celebrates the ‘Paryushan Parva’ for selfpurification and uplift by adhering of the ten universal virtues in practical life? / निम्नलिखित में से कौन सा धार्मिक समुदाय व्यावहारिक जीवन में दस सार्वभौमिक गुणों का पालन करके आत्मशुद्धि और उत्थान के लिए प्रतिवर्ष पर्युषण पर्व मनाता है?

(a) Parsis / पारसी समुदाय  

(b) Hindus / हिंदू समुदाय

(c) Sikhs /  सिख समुदाय

(d) Jains / जैन समुदाय

Ans- d 

3. Lord Mahavira was born in present state of: / भगवान महावीर का जन्म वर्तमान समय के किस राज्य में हुआ?

(a) Punjab / पंजाब 

(b) Gujarat / गुजरात 

(c) Maharashtra / महाराष्ट्र 

(d) Bihar / बिहार

Ans- d 

4. Who was the first Tirthankara of Jainism / जैन धर्म के पहले तीर्थकर कौन थे? 

(a) Mahavir Swamy / महावीर स्वामी 

(b) Ajitnath / अजितनाथ

(c) Rishabhadev / ऋषभदेव 

(d) Parshwanath / पार्श्वनाथ

Ans- c 

5. Santhara is a religious ritual of ………… community. / संथारा ……….. समुदाय का एक धार्मिक संस्कार है।

(a) Sikhs / सिक्ख धर्म

(b) Jews / ज्यू धर्म 

(c) Jain / जैन 

(d) Buddhists / बौद्ध धर्म

Ans- c 

6. With which religion is Kaivalya associated? / कैवल्य कौन-से धर्म से सम्बन्धित है?

(a) Buddhism / बौद्ध 

(b) Jainism / जैन 

(c) Hinduism /  हिन्दू 

(d) Sikhism / सिक्ख 

Ans-  b 

7. A collective term used by the Jaine for their sacred books is / जैनियों द्वारा अपने पवित्र ग्रन्थों के लिए सामूहिक रूप से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?

(a) Prabandhas / प्रबंध  

(b) Aagam  / आगम  

(c) Nibandhas / निबन्ध 

(d) Charits / चरित 

Ans- b 

8. The renowned Temple at Ranakpur is a……….. Temple. / रणकपुर में स्थित प्रसिद्ध मंदिर एक …………………… मंदिर है।

(a) Shiva / शिव 

(b) Jain / जैन 

(c) Krishna / कृष्ण 

(d) Ram / राम

Ans- b  

9. Name the holy city recognized as the birthplace of the first and fourth Jain Tirthankaras./ प्रथम और चौथे जैन तीर्थकर के जन्म स्थान के रूप में मान्यता प्राप्त पवित्र शहर का नाम बताइये ——— . 

(a) Varanasi / वाराणसी 

(b) Dwaraka / द्वारका 

(c) Ayodhya / अयोध्या 

(d) Gaya / गया 

Ans- c 

10. According to the Jain Philosophy, the term ‘Jina’ means ——– . / जैन दर्शन शास्त्र के अनुसार, ‘जिन’ शब्द का अर्थ  ——- होता है। 

(a) lord  / ईश्वर 

(b) the conqueror / विजेता 

(c) free from fetters/बंधनों से मुक्ति

(d) worthy / योग्य 

Ans- b 

11. Teachings of Mahavira, which were written about 1500 year ago, are currently present at which place ?/ महावीर के शिक्षाए, जो कि लगभग 1500 वर्ष पूर्व  लिखी गई थी, वर्तमान में कहाँ उपस्थित है?

(a) Mumbai, Maharashtra / मुम्बई, महाराष्ट्र  

(b) Bhopal, Madhya Pradesh / भोपाल, मध्य प्रदेश 

(c) Valabhi, Gujarat / वल्लभी , गुजरात 

(d) Kolkata, West Bengal / कोलकाता , पश्चिम बंगाल 

Ans- c 

12. To which ganarajya Gautam Buddha belonged? / गौतम बुद्ध कौन-से गणराज्य के थे?

(a) Shibi / शिवी

(b) Sakya / शाक्य

(c) Saurasena / सोरसेना 

(d) Shabara / शबरा 

Ans- b 

13. Which Buddhist Council was held soon after the death of Gautam Buddha? / गौतम बुद्ध की मृत्यु के तत्काल बाद किस बौद्ध परिषद को आयोजित किया गया था? 

(a) Fourth / चौथी 

(b) Third / तीसरी

(c) Second / दूसरी 

(d) First / पहली 

Ans- d 

14. In which city was the third Buddhist Council held? / तीसरी बौद्ध संगीति किस शहर में आयोजित की गया था।

(a) Taxila / तक्षशिला में 

(b) Rangoon / रंगून में

(c) Pataliputra / पाटलिपुत्र में

(d) Shravasti / श्रीवस्ती में 

Ans- c 

15. In which language did most Buddhist texts were written? / बौद्ध धर्म के अधिकांश ग्रंथ किस भाषा में लिखे गए थे?

(a) Sanskrit / संस्कृत  

(b) Magadhi / मागधी 

(c) Prakrit / प्राकृत 

(d) Pali / पालि

Ans- 4 

Read more:

UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में 18 सितंबर को होगी PET परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे जो Geography से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

UPSSSC PET EXAM 2022: यूपीएसएसएससी PET एग्जाम में GK से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल और चेक करें अपना स्कोर


Spread the love

Leave a Comment