UPSSSC PET GK/GS Model MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश आरंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है. परीक्षा के आयोजन में लगभग एक से डेढ़ माह का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत शुरू कर देनी चाहिए. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है ऐसे में कड़ी प्रतियोगिता होना लाजमी है. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके साथ सामान्य ज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.
GK/GS के इन सवालों को हल कर, जांचें! कितनी है आपकी तैयारी—UPSSSC PET Exam 2022 GK Important MCQ
Q.1 अगर साधारण विधेयक विधान सभा से पास होने के बाद विधान परिषद् में जाता है तो परिषद् उस विधेयक को कितने दिनों तक रोक सकती है?/ If an ordinary bill goes to the Legislative Council after being passed by the Legislative Assembly, then for how many days the council can stop that bill?
a) 1 माह
b) 6 माह
c) 3 माह
d) 4 माह
Ans- d
Q.2 Which state government recently implemented the extension of panchayat rights in scheduled areas ?/ हाल ही में किस राज्य सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत अधिकारों के विस्तार को लागू किया?
a) Rajasthan
b) Madhya Pradesh
c) Chhattisgarh
d) Jharkhand
Ans- c
Q.3 हाल ही में किस मंत्रालय ने को ‘SMILE-75′ नामक पहल की शुरूआत की है ? /Which ministry has recently launched an initiative called SMILE-75’?
a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय/ Ministry of Health and Family Welfare
b) परमाणु ऊर्जा विभाग/ Department of Atomic Energy
c) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय/ Ministry of Social Justice and Empowerment
d) कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग/Department of Personnel, Public Grievances and Pensions
Ans- c
Q.4 पश्चिमी यूरोप का तापमान बढ़ाने के लिए कौन-सी धारा उत्तरदायी है?/ Which current is responsible for increasing the temperature of Western Europe?
a) लैब्राडोर धारा/ Labrador Curren
b) गल्फ स्ट्रीम/Gulf Stream
c) कनारी धारा/Canary Curren
d) उत्तर विषुवतीय धारा/North Equatorial Current
Ans- b
Q.5 टपकन का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसे नजर अदांज करता है?/Which of the following does the “theory of dripping” ignore?
a) निवेश/Investment
b) बचत/savings
c) आय वितरण/Income Distribution
d) खपत/Consumption
Ans- c
Q.6 A new type of henipavirus called Langya henipavirus or LAYV has been detected in which country recently?/ हाल ही में किस देश में लेंग्या हेनिपावायरस या एलएवाईवी नामक एक नए प्रकार के हेनिपावायरस का पता चला है?
a) America
b) Africa
c) China
d) Ukraine
Ans- c
Q.7 कौन-सी कोशिकाएँ एंटीबॉडी बनाने के लिए उत्तरदायी हैं? / Which cells are responsible for making antibodies?
a) लाल रुधिर कणिकायें/red blood cells
b) न्यूट्रोफिल/Neutrophils
c) लिम्फोसाइट/lymphocyte
d) प्लेटलेट्स/Platelets
Ans- c
Q.8 निम्नलिखित में से किसमें अत्यधिक पसतियाँ पायी जाती है?/Which of the following has the largest number of ribs?
a) मगरमच्छ /Crocodile
b) सांप/snake
c) रे-मछली/Ray-fish
d) उड़नशील स्तनपायी/flying mammal
Ans- b
Q.9 चारमीनार का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?/By whom was Charminar built?
a) हुमायूँ/Humayun
b) मुहम्मद कुली कुतुब शाह/Muhammad Quli Qutb Shah
c) अशोक/Ashoka
d) नरसिम्हा/Narasimha
Ans- b
Q.10 किस शासक का नाम युवराज खुर्रम था?/ Which ruler was named Yuvraj Khurram?
a) शाहजहाँ/Shah Jahan
b) जहाँगीर /Jahangir
c) बाबर/Babur
d) अकबर/Akbar
Ans- a
Q.11 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में ‘बाल रक्षा’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया है? Which Union Minister has recently launched ‘Bal Raksha’ mobile app at All India Institute of Ayurveda?
a) सर्वानंद सोनोवाल
b) सदानंद गौड़ा
c) रवि शंकर प्रसाद
d) महेन्द्र नाथ पाण्डेय
Ans- a
Q.12 बाजार अधिनियम नीति किसके द्वारा लागू किया गया था? /By whom was the Market Act Policy implemented?
a) मुहम्मद-बिन-तुगलक/Muhammad-bin-Tughlaq
b) इल्तुतमिश/Iltutmish
c) अलाउद्दीन खिलजी /Alauddin Khilji
d) ग्यासउद्दीन/Ghiyasuddin
Ans- c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के (UPSSSC PET GK/GS Model MCQ) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।