Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UPSSSC PET Exam 2022: सामान्य हिंदी में 'तत्सम और तद्भव' से पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

UPSSSC PET Exam 2022: सामान्य हिंदी में ‘तत्सम और तद्भव’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

Hindi Grammar Tatsam and Tadbhav MCQ: उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है जिसमें शामिल होने वाले 35 लाख से अधिक उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा  इस परीक्षा की शुरुआत पिछले वर्ष 2021 से की गई है बता दें कि क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को प्राप्त Score कार्ड 1 साल के लिए मान्य होता है.

ऐसे में आने वाले कुछ ही सप्ताह में आयोजित होने वाली यूपी PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए हिंदी व्याकरण से जुड़े ‘तत्सम और तद्भव’ के कुछ चुनिंदा सवालों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करने में सहायक होगा इसलिए एक नजर जरूर पढ़ें.

हिंदी व्याकरण से यूपी PET परीक्षा में पूछे जाते हैं 5 अंकों के सवाल यहां पढ़ें तत्सम और तद्भव से जुड़े प्रश्न—Hindi grammar tatsam and tadbhav MCQ for UPSSSC pET exam 2022

1. किस विकल्प का शब्द तद्भव है?

(a) श्रावण

(b) ज्येष्ठ

(c) भौंरा

(d) ताम्र

Ans- c 

2. किस विकल्प में तत्सम शब्द प्रयुक्त नहीं हुए हैं?

(a) चक्र, कार्य

(b) अद्य, आभीर

(c) मिमियाना, खिचड़ी

(d) दुर्बल, पुत्र

Ans- c

3. निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव का कौन-सा युग्म गलत है?

(a) अद्य आज

(b) अनार्य अनाड़ी

(c) अवतार – औतार

(d) अर्पण – अपना

Ans- d 

4. निम्नलिखित में से देशज शब्द नहीं है –

(a) कंजड़

(b) चुगली

(c) भोला

(d) लुग्दी

Ans- b

5. किस विकल्प में तद्भव शब्दों का प्रयोग हुआ है?

(a) खजूर, भीख

(b) कर्पास, उज्ज्वल 

(c) चित्रक, अवगुंठन

(d) दधि, द्विगुणा

Ans- a

6. तत्सम-तद्भव की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए –

(a) वार्ताक-बैंगन

(b) लोहमशा-लोमड़ी

(c) मस्तक-माथा

(d) श्रेष्ठिन्-सेठ

Ans- b

7. ‘नकुल’ तत्सम शब्द का तद्भव रूप होगा

(a) नेवला

(b) नाक

(c) निपुन 

(d) नींद

Ans- a 

8. शब्द- प्रकृति के आधार पर निम्नलिखित शब्दों के संबंध में गलत  विकल्प चुनिए

(a) मुकद्दमा तद्भव

(b) इठलाना- देशज

(c) तहसीलदार- संकर

(d) गोस्वामी – तत्सम

Ans- a 

9. ‘किताब’ किस भाषा का शब्द है?

(a) अरबी 

(b) फारसी

(c) अंगरेजी

(d) हिंदी

Ans- a

10. शब्द- प्रकृति के आधार पर निम्नलिखित शब्दों के संबंध में सही विकल्प चुनिए

(a) उल्लू – तत्सम

(b) छाया-तद्भव

(c) डाकघर- देशज

(d) हमेशा विदेशज

Ans- d 

11. निम्नलिखित में से किस विकल्प में तत्सम शब्द है?

(a) मीत

(b) मोर 

(c) मक्षिका

(d) मुट्ठी

Ans- c 

12. किस विकल्प में विदेशज शब्द का प्रयोग हुआ है?

(a) सेमिनार

(b) सिंगार

(c) सूरज 

(d) सावन

Ans- a

13. निम्नलिखित में से किस विकल्प में देशज शब्द है? 

(a) वत्स

(b) पछतावा

(c) रेवड़ 

(d) नारियल

Ans- c

14. तत्सम से तद्भव बने शब्दों के संबंध में असंगत युग्म का चयन कीजिए –

(a) काष्ठगृह-कठघरा

(b) कोख कुक्षि

(c) कर्कट-केकड़ा

(d) कोष्ठिका-कोठी

Ans- b 

15. निम्नलिखित में से किस विकल्प में तत्सम शब्द प्रयुक्त हुआ है?

(a) कृषक

(b) रानी

(c) निठुर

(d) कान्ह

Ans- a 

Read More:

UPSSSC PET 2022 Hindi Set 1: हिंदी व्याकरण के ये महत्वपूर्ण सवाल दिलाएंगे, यूपी PET परीक्षा में बेहतर परिणाम, अभी पढ़े!

UPSSSC PET 2022 Hindi: हिंदी व्याकरण से जुड़े यह सवाल उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर अंक दिलाएंगे, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में हिंदी व्याकरण से जुड़े कुछ (UPSSSC PET Exam Hindi Grammar Practice Set) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version