Geography MCQ for UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई को पूरी की जा चुकी है। इस बार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए तकरीबन 37 लाख 29 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यह परीक्षा अगले माह याने 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी यदि आप भी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में 15 टॉपिक से 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में सी ग्रुप के विभिन्न पदों पर भर्ती PET परीक्षा के आधार पर की जाएग। इसलिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना बेहद जरूरी है। यहां हम भूगोल विषय (Geography) से पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं। इस परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर कर लेना चाहिए।
Geography Expected Questions for UPSSSC PET Exam 2022
नीचे यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की दृष्टि से भूगोल के कुछ बेहद महत्वपूर्ण बहुविकल्पिया प्रश्न उत्तर शेअर किए है, आप इन सवालों के उत्तर दे कर अपनी परीक्षा की तैयारी की जाँच कर सकते है।
1. भारत में कन्याकुमारी की अवस्थिति है
(a) भूमध्य रेखा के दक्षिण में
(b) कर्क रेखा के उत्तर में
(c) मकर रेखा के दक्षिण में
(d) भूमध्य रेखा के उत्तर में
Ans- d
2. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?
(a) झारखण्ड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
Ans- b
3. कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा ( Tropic of Cancer) गुजरती है?
(a) 6
(b) 8
(c) 7
(d) 9
Ans- b
4. दस डिग्री चैनल पृथक् करता है
(a) अण्डमान को निकोबार द्वीप से
(b) अण्डमान को म्यांमार से
(c) भारत को श्रीलंका से
(d) लक्षद्वीप को मालदीव से
Ans- a
5. निम्नलिखित देशांतरों में कौन-सा भारत की “प्रामाणिक मध्यान्ह रेखा’ कहलाता है?
(a) 87°30′ पूर्वी
(b) 85°30′ पूर्वी
(c) 84°30′ पूर्वी
(d) 82°30′ देशांतर
Ans- d
6. भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है –
(a) आन्ध्र प्रदेश से
(b) छत्तीसगढ़ से
(c) महाराष्ट्र से
(d) उत्तर प्रदेश से
Ans- c
7. भारतीय मानक समय (IST) निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है
(a) इलाहाबाद (नैनी)
(b) लखनऊ
(c) मेरठ
(d) मुजफ्फरनगर
Ans- a
8. निम्नलिखित में से कौन मालदीव और मिनिकोय के साथ भारत की समुद्री सीमा बनाता है।
(a) ग्रेट चैनेल
(b) कोको चैनेल
(c) बाठ डिग्री चैनेल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
9. नाइन डिग्री चैनल अविस्थत है
(a) कवरती तथा मिनीकोय के बीच
(b) अमीनदीवी तथा करवत्ती के बीच
(c) कारनिकोबार तथा ग्रेट निकोबार के बीच
(d) अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच
Ans- a
10. भारत में सबसे पहले निम्नलिखित में से किस राज्य में सूरज दिखाई देता है?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड
Ans- c
11. भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु है –
(a) कन्याकुमारी
(b) रामेश्वरम्
(c) इन्दिरा प्वाइंट
(d) प्वाइंट कालीमेर
Ans- c
12. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारत का ग्रीनविच’ कहा जाता है?
(a) रोहतक
(b) अवंती
(c) उज्जैन
(d) कुरुक्षेत्र
Ans- c
13. रैडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है –
(a) उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा के बीच
(c) भारत एवं पाकिस्तान के बीच
(d) भारत एवं चीन के बीच
Ans- c
14. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी
(a) डू रण्ड रेखा द्वारा
(b) मैकमोहन रेखा द्वारा
(c) मैग्नीनॉट रेखा द्वारा
(d) रेडक्लिफ रेखा द्वारा
Ans- d
15. डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी?
(a) बफगानिस्तान
(b) बर्मा
(c) नेपाल
(d) तिब्बत
Ans- a
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले भूगोल के सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
ये भी पढ़ें-
- UPSSSC Pet 2022: कला और संस्कृति से जुड़े ऐसे सवाल जो 18 सितंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं
- UPSSSC PET 2022 Previous Year Question: उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष आयोजित PET परीक्षा में सामान्य ज्ञान से पूछे गए 15 सवाल, यहां पढ़िए