Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2023 GK PYQ: उत्तर प्रदेश PET एग्जाम में उत्तम परिणाम पाना चाहते हैं तो, विगत वर्षों में पूछे गए इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

UPSSSC-PET-GK-PYQ

UPSSSC PET GK Previous Year MCQ 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission, UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को किया जाना है आयोग ने एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में अभी कोई सूचना जारी नहीं की है। इस संबंध में यह कहा है कि प्रवेश पत्र के संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना जारी की जाएगी। वहीं, प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद ही प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रदर्शित हो पाएंगे। 

यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो बेहतर अंक पाने के लिए यहां दिए गएसामान्य ज्ञान के विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लें।

विगत वर्षों में पूछे गए GK के रोचक सवालों पर एक नजर जरूर डालें—uPSSSC PET exam 2023 GK previous year question and answer

Q. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों का विचार लिया गया है-

(a) अमेरिकन संविधान से

(b) ब्रिटिश संविधान से

(c) रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से

(d) फ्रांस के संविधान से

Ans- c

Q. संविधान के किस भाग में पंचायती राजे) व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिए गए हैं?

(a) IX

(b) VI

(c) III

(d) IV

Ans- a

Q. भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Ans- b

Q. ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहते हैं?

(A) कोयंबटूर

(B) सलेम

(C) तंजावुर

(D) मदुरै

Ans- a

Q. किस उद्योग द्वारा ‘बॉक्साइट ‘ कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है?

(A) एल्युमिनियम

(B) लोहा

(C) इस्पात (स्टील)

(D) सोना

Ans- a

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्त्रोत नहीं है?

(A) सौर ऊर्जा

(B) प्राकृतिक गैस

(C) वायु ऊर्जा

(D) ज्वार शक्ति

Ans- b

Q. जल विद्युत केंद्र में टर्बाइन किससे चलती है?

(A) पानी के बहने से

(B) कोयले के जलने से

(C) डीजल के जलने से

(D) धुएं के उत्पादन से

Ans- a

Q. हिमाचल प्रदेश में मणिकर्ण में गर्म झरनों की प्राकृतिक ऊर्जा का स्त्रोत क्या है? 

(A) भूतापीय ऊर्जा

(B) बायोमास ऊर्जा

(C) ताप ऊर्जा

(D) जल ऊर्जा

Ans- a

Q. राजस्थान में ‘परमाणु विद्युत केन्द्र’ कहां स्थित है?

(A) पोखरन

(B) सूरतगढ़

(C) रावतभाटा

(D) चित्तौड़गढ़

Ans- c

Q. हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की ?

(a) 1927

(b) 1929

(c) 1924

(d) 1925

Ans- d

Read More:

Diploma Courses After 12th: कक्षा 12वी के बाद ये है सबसे बेस्ट डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों में सेलरी

यूपी शिक्षक भर्ती 2023: यूपी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए इंतजार खत्म! अब इस महीने होगी परीक्षा  

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here

Exit mobile version