Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022 GK/GS Set 3: उत्तर प्रदेश में अगले माह आयोजित होने वाली यूपी PET परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

GK/GS Model MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में अब से कुछ सप्ताह बाद यानी 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा यूपी PET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके माध्यम से प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी आपको बता दें कि इस परीक्षा की शुरुआत पिछले वर्ष 2021 से की गई है दूसरी बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के बंपर आवेदन प्राप्त हुए हैं, ऐसे में परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा, जिसके लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है.

यदि आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है  तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम जीके के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

Read more: UPSSSC PET 2022 GK/GS Set 2: अक्टूबर में होने वाली उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में सफलता पाने के लिए, GK/GS के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

उत्तर प्रदेश में होने वाली PET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, सामान्य ज्ञान के सवालों को जरूर पढ़ें—UPSSSC PET exam GK/GS Model MCQ question

Q. ‘लैम्प वाली महिला’ किसे कहते हैं? Who is called the ‘Lady with the Lamp’?

(a) सरोजिनी नायडू /Sarojini Naidu 

(b) जोन ऑफ आर्क/Joan of Arc

(c) मदर टेरेसा/Mother Teresa

(d) फ्लारेंस नाइटेंगिल/Florence Nightingale

Ans- d 

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी United Nations Organization was established by

(a) 20 जनवरी, 1919 को

(b)20 जनवरी, 1920 को

(c) 24 अक्टूबर, 1945 को 

(d) 26 नवंबर, 1949 को

Ans- c 

Q. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था -/

(a) नवजीवन/ Navajivan 

(b) इंडियन ओपीनियन/ Indian Opinion 

(c) हरिजन/Harijans

(d) अफ्रीकन न्यूज/African News

Ans- c

Q. काबिनी नदी किस की एक सहायक नदी है?/Kabini river is a tributary of

(a) कावेरी को / Kaveri 

(b) कृष्णा की/ Krishna’s

(c) गोदावरी को / Godavari

(d) महानदी की / Mahanadi

Ans- a

Q. न्यूमिस्मेटिक्स किसका अध्ययन है ?/Numismatics is the study of what?

(a) सिक्के/Coins

(b) संख्या/ Number

(c) टिकटों/Stamps

(d) अंतरिक्ष/Space

Ans- a 

Q. कलिंग पुरस्कार कौन देता है ? Who gives the Kalinga Award? 

(a) यूनेस्को /UNESCO

(b) ओडिशा सरकार/Government of Odisha

(c) बीजू पटनायक प्रतिष्ठान /Biju Patnaik Foundation

(d) सी. एस. आई. आर./C. S.I.R.

Ans- a

Q. गुप्तकाल का प्रसिद्ध दशावतार मंदिर, जिसे उत्तर भारत के प्राचीनतम पंचायतन मंदिरों में से एक माना जाता है, ———  में स्थित है? / The famous Dashavatara temple of the Gupta period, which is considered to be one of the oldest Panchayatan temples of North India, is located in ? 

(a) भीतरगांव / Bhitargaon

(b) तिगवा/ Tigwa

(c) नचना कुठारा/ Nachna-Kuthara 

(d) देवगढ़/ Deogarh

Ans- a 

Q. भूरी क्रांति किससे संबंधित है?/What is the Brown Revolution related to? 

(a) भैंसों के विकास से /development of buffaloes

(b) भेड़ों के विकास से/development of sheep 

(c) उर्वरकों के उत्पादन से /production of fertilizers

(d) सुअरों के विकास से/development of pigs

Ans- c

Q. निम्न को सही सुमेलित करें –

  सूचीl                             सूची ॥

a. फूलों की घाटी               1. केरल

b. सूरमा घाटीशान्त घाटी     2. जम्मू-कश्मीर

c. शान्त घाटी                    3. असम

d. कश्मीर घाटी                 4. उत्तराखण्ड

कूट:

       A  B  C   D 

(a)   4   3  2   1 

(b)   3   2  4   1 

(c)   4   3   1   2 

(d)   2   1   4   3 

Ans- c 

Q. मोंगिया पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है -/Mongia port is located in which country

(a) श्रीलंका/Sri Lanka

(b) बांग्लादेश/Bangladesh

(c) भूटान/Bhutan 

(d) भारत/India

Ans- b 

Q. ‘विंग्स ऑफ फायर’ पुस्तक के लेखक कौन है। / Who is the author of the book ‘Wings of Fire’?

(a) जवाहर लाल नेहरू/Jawaharlal Nehru

(b) अब्दुल कलाम /Abdul Kalam

(c) वल्लभ भाई पटेल/Vallabhbhai Patel

(d) महात्मा गाँधी/Mahatma Gandhi

Ans- b 

Q. स्वतन्त्रता के पश्चात् रचित ‘इण्डिया डिवाइडेड’ के लेखक हैं।/The author of ‘India Divided’ composed after independence is

(a) पं. जवाहरलाल नेहरू/ Pt. Jawaharlal Nehru

(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल/Sardar Vallabhbhai Patel

(c) डॉ. जाकिर हुसैन /Dr. Zakir Hussain 

(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद/Dr. Rajendra Prasad

Ans- d 

Q. पवित्र शहर मक्का ———— में स्थित है।

(a) यूएई (UAE)

(b) सऊदी अरब

(c) कतर

(d) अबू धाबी

Ans- b 

Q. कीवी की भूमि किसे कहा जाता है?/Which is called the land of Kiwi?

(a) वेस्टइंडीज/West Indies

(b) ऑस्ट्रेलिया/Australia 

(c) इंग्लैण्ड/England

(d) न्यूजीलैण्ड/New Zealand

Ans- d 

UPSSSC PET GK/GS प्रैक्टिस सेट-1: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन में 6 सप्ताह का समय बाकी, सामान्य ज्ञान के इन सवालों से शुरू करें परीक्षा की तैयारी

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल  अवेयरनेस से 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ (GK/GS Model MCQ for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version