UPSSSC PET GK Questions: यूपीएसएसएससी यानी उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन प्रदेश के सरकारी विभाग में ग्रुप ‘सी’ लेवल के पदों पर भर्ती हेतु प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन आने वाले अक्टूबर माह में करने जा रहा है. देखा जाए तो अब परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिन का समय बाकी है, ऐसे में परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को पूरा किया जाना आसान नहीं होगा. इसके लिए आवश्यक है एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना तभी सफलता हासिल की जा सकेगी.
इस आर्टिकल में हम एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखते हुए जीके के अलग-अलग टॉपिक से पूछे जाने वाले कुछ बेसिक और आसान लेवल के प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आप एक नजर जरूर पढ़ लेवे.
इन्हें भी पढ़ें: UP PET 2022 Indian History: इतिहास के इस टॉपिक (वायसराय और गवर्नर जनरल) से जरूर पूछा जाता है 1 सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपके परिणाम को और बेहतर बनाएंगे, जीके के यह सवाल—GK Important Questions for UPSSSC PET Exam 2022
1. ख्याल नृत्य किया जाता है –
(a) शादी के अवसर पर
(b) मृत्यु पर
(c) संतान के जन्म पर
(d) फसल कटने पर
Ans- c
2. NCR में यू.पी. के कितने जिले हैं ?
(a) 8
(b) 4
(c) 6
(d) 7
Ans- a
3. तोता-ए-हिन्द नाम से कौन प्रसिद्ध हैं ?
(a) तानसेन
(b) अमीर खुसरो
(c) भरतमुनि
(d) लता मंगेशकर
Ans- b
4. शहीद मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष कहां पर किया जाता है ?
(a) अलीगढ़
(b) मेरठ
(c) हापुड़
(d) मैनपुरी
Ans- d
5. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा होती है –
(a) गोरखपुर
(b) बरेली
(c) लखनऊ
(d) मेरठ
Ans- a
6. उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद नगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) कांच उद्योग
(b) पीतल के बर्तन उद्योग
(c) कँची उद्योग
(d) जरी उद्योग
Ans- b
7. संतोष ट्राफी का संबंध किस खेल से है –
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) टेनिस
(d) फुटबॉल
Ans- d
8. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत का कौन सा स्थान रहा –
(a) 148
(b) 149
(c) 150
(d) 151
Ans- c
9. सबसे बड़ी झील कौन से है –
(a) बैकाल झील
(b) सुपीरियर झील
(c) कील नहर
(d) कैस्पियन सागर
Ans- d
10. नाभिकीय ईंधन परिसर कहाँ स्थित है –
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) पुणे
(d) बैंगलूरू
Ans- a
11. राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन स्थल है –
(a) बर्मिंघम
(b) शंघाई
(c) काठमांडू
(d) करनाल
Ans- a
12. भारत का पहला अमृत सरोवर कहाँ स्थापित किया गया –
(a) सहारनपुर
(b) रामपुर
(c) अगरतला
(d) पटना
Ans- b
13. पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया –
(a) जी.एस.कुरूप
(b) रामदरभ मिश्र
(c) मोहन पात्रा
(d) श्याम सुंदर जोशी
Ans- a
14. माजुलीद्वीप किस राज्य में स्थित है –
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- d
15. बासव जयंती का आयोजन किया गया –
(a) उत्तर प्रदेश
(b) प. बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Ans- d
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ (UPSSSC PET GK Questions) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।