UPSSSC PET Hindi Mock Test: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) अगले माह यानी18 सितंबर 2022 को उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित करने जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए गए हैं, गौरतलब है कि अभ्यर्थियों के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा हमें देखने को मिल सकती है बेहतर परिणाम पाने के लिए अभ्यर्थियों को अभी से एक रणनीति बनाकर अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार इस परीक्षा में हिंदी व्याकरण से जुड़े पांच अंक के सवाल पूछे जाते हैं इसी संदर्भ में आज के आर्टिकल में ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ 15 चुनिंदा सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.
हिंदी व्याकरण के इन सवालों को हल कर, परखे में अपनी तैयारी का लेबल—mock test on Hindi vyakaran for uPSSSC pET exam 2022
Q1. ‘प्रतिच्छाया’ शब्द का संधि विच्छेद क्या होगा?
a) प्रति + छाया
b) प्रत + छाया
c) प्रति + च्छाया
d) प्र + तिच्छाया
Ans- a
Q2. निम्नलिखित विकल्पों में तत्सम शब्द का चयन कीजिए :
a) छ
b) चना
c) घर
d) घी
Ans- a
Q3. निम्नलिखित मुहावरों के सही अर्थ चुनकर लिखिए
फिकरा कसना :
a) कटाक्ष करना
b) मुग्ध हो जाना
c) क्रोधित करना
d) झगड़ा करना
Ans- a
Q4. स्थावर’ का विलोम शब्द है:
a) घरेलू
b) जंगम
c) जरूरी
d) जारज
Ans- b
Q5. ‘स्थूल’ शब्द का विलोम शब्द छाँटिए :
a) सामने
b) कठिन
c) वक्र
d) कृश
Ans- d
Q6. ‘चंद्रशेखर’ का पर्यायवाची शब्द बताइए :
a) महेश
b) खगेश
c) दिनेश
d) सुरेश
Ans- a
Q7. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए:
जिसके ऊपर किसी का उपकार हो :
a) कृतज्ञ
b) उपकृत
c) किंकर्तव्यविमूढ़
d) कर्तव्यच्युत
Ans- b
Q8. दिए गए विकल्पों में तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए –
a) नक्षत्र
b) नैन
c) स्नायु
d) नृत्य
Ans- c
Q9. ‘लाभ की इच्छा’ – वाक्यांश के लिए निम्नलिखित कौन सा शब्द होगा?
a) सुषुप्सा
b) लिप्सा
c) सिसृक्षा
d) अभीप्सा
Ans- b
Q10. प्रत्येक शब्द का प्रयोग सदैव होता है –
a) एकवचन में
b) बहुवचन मे
c) 1 तथा 2 दोनों में
d) इनमे से कोई नही
Ans- a
Q11. किस विकल्प में तत्सम शब्द प्रयुक्त हुए हैं ?
a) कांस्य, चंचु
b) ओला, उपल
c) कर्कर, गुफा
d) उत्साह, अखाड़ा
Ans- a
Q12. अ + ई = ए क्या है?
a) यण संधि
b) गुण संधि
c) वृद्धि संधि
d) दीर्घ संधि
Ans- b
Q13. उसने चाकू से फल काटे मै कोनसा कारक है?
a) सम्प्रदान कारक
b) सम्बंध कारक
c) अपादान कारक
d) करण कारक
Ans- d
Q14. निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन-सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है ?
a) फड़फड़ाना
b) मिमियाना
c) झुठलाना
d) हिनहिनाना
Ans- c
Q15. उत्तरायण शब्द का सही संधि विच्छेद होगा
a) उत्तरा + अयण
b) उत्तर + अयण
c) उत्तरा + आयन
d) उत्तर + अयन
Ans- d
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UPSSSC PET Hindi Mock Test) में पूछे जाने वाले समसामयिकी के सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है, परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।