Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा में भारत के पड़ोसी देशों से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

UPSSSC PET India Neighbouring Countries MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा इस वर्ष की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक होगी. क्योंकि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 37 लाख से अधिक युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं पिछले वर्ष से प्रारंभ की गई इस परीक्षा में आवेदकों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में काफी वृद्धि हुई है ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा हमें परीक्षा में देखने को मिलेगी.

बता दे कि 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश (UPSSSC) के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, यदि आप इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं, आज के आर्टिकल में हम भारत के पड़ोसी देशों से पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों (UPSSSC PET India Neighbouring Countries MCQ) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे, भारत की सीमा रेखा से जुड़े देशों से संबंधित सवाल, अभी पढ़े—neighbouring country of India practice MCQ for UPSSSC PET exam 2022

Q. Which state of India shares the longest border with China?

 भारत का कौन सा राज्य चीन के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है? 

A. Arunachal Pradesh/अरुणाचल प्रदेश

B. Sikkim / सिक्किम

C. Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश

D. Jammu and Kashmir/जम्मू और कश्मीर

Ans- D

Q.——– is the national flower of Bhutan.

——— भूटान का राष्ट्रीय फूल है।

A. Rose / गुलाब

B. The Himalayan Blue / हिमालयन  ब्लू पोस्पी

C. Cauliflower / फूलगोभी 

D. None / कोई नहीं

Ans-  B 

Q. Which is the largest city of Sri Lanka?

श्रीलंका का सबसे बड़ा शहर कौन सा है? 

A. Colombo / कोलंबो

B. Mizoram / मिजोरम

C. Kandy / कैंडी

D. Thimphu / थिम्फू 

Ans- A 

Q. Where is Traffic lights not found?

ट्रैफिक लाइट कहाँ नहीं मिलती है? 

A. Columbo / कोलंबो 

B. Mizoram / मिजोरम

C. Thimphu / थिम्फू 

D. Pakistan / पाकिस्तान

Ans- C

Q. Gandak, Kosi, and Karnali rivers belongs to –

गंडक, कोसी और करनाली नदियाँ संबंधित हैं –

A. India / भारत 

B. Bangladesh / बांग्लादेश 

C. Bhutan / भूटाननेपाल

D. Nepal / नेपाल

 Ans- D 

Q. The cash crop of Bangladesh is –

बांग्लादेश की नकदी फसल है –

A. Jute / जूट 

B. Rice / चावल

C. Wheat / गेहूं 

D. Cotton / कपास 

Ans- A 

Q. ———- is known as’ Thunder Dragon’ 

——-  को ‘थंडर ड्रैगन’ के नाम से जाना जाता है। 

A. Bangladesh / बांग्लादेश

B. China / चीन 

C. Nepal / नेपाल

D. Bhutan / भूटान 

Ans- D 

Q. Myanmar shares its border with India which of the following states? 

म्यांमार निम्नलिखित में से किस राज्य के साथ अपनी सीमा साझा करता है? 

A. Mizoram, Manipur and Arunachal Pradesh / मिजोरम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश

B. Nagaland, Tripura and Assam. / नागालैंड, त्रिपुरा और असम 

C. Meghalaya, Assam and Nagaland / मेघालय, असम और नागालैंड 

D. Sikkim, Mizoram and Assam / सिक्किम, मिजोरम और असम

Ans- A 

Q. When did Bhutan join United Nations –

भूटान संयुक्त राष्ट्र में कब शामिल हुआ?

A. 1949 

B. 1971

C. 1964

D. 1956

Ans- B 

Q. Which Indian national park shares its boundary with Nepal ?

कौन सा भारतीय राष्ट्रीय उद्यान नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा करता है?

A. Palamu / पलामू 

B. Balmiki / बाल्मीकि

C. Dudhwa / दुधवा

D. Amangarh / अमनगढ़ 

Ans- B 

Q. Who was the leader of the Communist (Cultural) Revolution in China? 

चीन में कम्युनिस्ट (सांस्कृतिक) क्रांति के नेता कौन थे?

A. Marco Polo / मार्को पोलो 

B. Shi Huangdi / शी हुआंगड़ी

C. Mao Ze Dong / माओ जे डोंग

D. Confucius / कन्फ्यूशियस

Ans- C 

Q. Which pass is the trijunction of Myanmar, China and India?

 म्यांमार, चीन और भारत का ट्राइजंक्शन कौन सा दर्रा है?

A. Bumla / बुमला 

B. diphu / डीईफू

C Yongyapp /  योगयप्प

D. Bomdila / बोमडिला

Ans- B

Read more:

UPSSSC PET GK/GS: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जीके/जीएस के जरूरी सवालों पर, नजरें जरूर डालें

UPSSSC PET 2022 History: सिंधु घाटी सभ्यता के बेहद जरूरी सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Exit mobile version