UPSSSC PET MCQ On Geography: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों मे लेवल वी व लेवल सी पदों मे भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के लिए प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यह परीक्षा इस वर्ष 15 व 16 अक्टूबर से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत है जिसे अभ्यर्थियों के लिए कवर कर पाना आसान नहीं है, इसलिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे सिलेबस के महत्वपूर्ण टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देते हुए पढ़ाई करे। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर रहे है तो हमने इस लेख मे भूगोल विषय से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को साझा किया है, इन सवालों को आप परीक्षा मे उच्चतम अंकों के सफलता अर्जित करने के लिए एक नजर अवश्य पढ़ ले।
आपको बता दे कि इस परीक्षा की शुरुआत यूपीएसएसएससी द्वारा 2021 मे की गई जिसमे लगभग 21 लाख के करीब उम्मीदवार शामिल हुए थे, इस वर्ष यह परीक्षा दूसरी बार आयोजित की जा रही है जिसमे आवेदकों की संख्या 37 लाख के करीब है। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है।
भारत के भूगोल से जुड़े बेहद स्कोरिंग सवाल, जो PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Indian geography question and answer for UPSSSC PET exam
1. ये विशेष प्रकार के भौमिक और तटीय पारिस्थितिक तंत्र हैं, जिन्हें यूनेस्को के मानव और जैवमंडल प्रोग्राम (MAB) के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है। उपर्युक्त विवरण संबंधित है
(a) जैवमंडल निचय (आरक्षित क्षेत्र)
(b) नेशनल पार्क
(c) वन्यजीव अभयारण्य
(d) पक्षी अभयारण्य
Ans- a
2. वन्य प्राणी अधिनियम, 1972 के संबंध में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए –
1. यह अधिनियम वन्य प्राणियों के संरक्षण की कानूनी रूपरेखा तैयार करता है।
2. इस अधिनियम में नेशनल पार्क, पशु विहार जैसे संरक्षित क्षेत्रों को कानूनी सहायता प्रदान की गई है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- c
3. निम्नलिखित में से कौन-सा / से युग्म सुमेलित है/हैं?
1. वन्य प्राणी अधिनियम – 1972
2. प्रोजेक्ट टाइगर – 1973
3. प्रोजेक्ट एलीफेंट – 1992
कूट:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
4. भारत का पहला जैवमंडल निचय कौन-सा है?
(a) पचमढ़ी जैवमंडल निचय
(b) मानस जैवमंडल निचय
(c) नंदा देवी जैवमंडल निचय
(d) नीलगिरि जैवमंडल निचय
Ans- d
5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए –
सूची-I सूची-II
(जैवमंडल निचय) (राज्य)
A. नंदा देवी 1. उत्तराखंड
B. नोकरेक 2. असम
C. डिब्रू-सैखोवा 3. मेघालय
D. अगस्त्यमलाई 4. केरल तमिलनाडु
कूट:
(a) A-3, B-4, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-1, B-3, C-2, D-4
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Ans- c
6. भारत में निम्नलिखित में से किन जैवमंडल निचय को यूनेस्को द्वारा वैश्विक नेटवर्क पर मान्यता प्राप्त है?
1. नंदादेवी
2. नीलगिरि
3. सुंदरवन
4. मन्नार की खाड़ी
कूट:
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
7. निम्नलिखित में से कौन-सा / से क्षेत्र नीलगिरि जैवमंडल निचय में शामिल है/हैं?
1. ऊपरी नीलगिरि पठार
2. साइलेंट वैली
3. सिदुवानी पहाड़ियाँ
कूट:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
8. नंदादेवी जैवमंडल निचय के संबंध में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए –
1. यहाँ मुख्यतः शीतोष्ण कटिबंधीय वन पाए जाते हैं।
2.इस जैवमंडल निचय में हिम तेंदुआ, कस्तूरी मृग और हिम मुर्गा आदि पाए जाते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- c
9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. सुंदरवन जैवमंडल निचय गंगा-ब्रह्मपुत्र नदी के दलदली डेल्टा पर स्थित है।
2. सुंदरवन जैवमंडल निचय में शेर जैसी पूँछ वाले बंदर सबसे अधिक संख्या में पाए जाते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- a
10. संकटापन्न जीव ‘समुद्री गाय’ कहाँ पाई जाती है?
(a) सुंदरवन
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) खंभात की खाड़ी
(d) चंदका वन्यजीव अभयारण्य
Ans- b
11. नीलगिरि जैवमंडल निचय का विस्तार किन राज्यों में है?
1. तमिलनाडु
2. केरल
3. आंध्र प्रदेश
4. कर्नाटक
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- c
12. नोकरेक जैवमंडल निचय मेघालय की निम्नलिखित में से किन पहाड़ियों का हिस्सा है?
(a) गारो
(b) खासी
(c) जयंतिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
13. गंगा नदी डॉल्फिन की समाष्टि में ह्रास के लिये शिकार चोरी के अलावा और क्या संभव कारण है?
1. नदियों पर बाँधों और बैराजों का निर्माण
2. नदियों में मगरमच्छों की समाष्टि में वृद्धि
3. संयोग से मछली पकड़ने के जालों में फँस जाना
4. नदियों के आस-पास के फसल खेतों में संश्लिष्ट उवर्रकों और अन्य कृषि रसायनों का इस्तेमाल
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- c
14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-Il
(राष्ट्रीय उद्यान) (राज्य)
A. गुइंडी 1. तमिलनाडु
B. बांदीपुर 2. कर्नाटक
C. रणथंभौर 3. राजस्थान
D. संजय गांधी 4. महाराष्ट्र
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-1, B-3, C-2, D-4
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Ans- a
15. वेदानथंगल पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) गोवा
Ans- b
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भूगोल से जुड़े कुछ (UPSSSC PET MCQ On Geography) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।