UPSSSC PET Physics Practice Set 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश की सरकारी विभागों मेंरिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को करने जा रहा है जिसके प्रारंभ होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है इस दृष्टि से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अपने रिवीजन के साथ-साथ पिछले वर्षों में पूछे गए सवालों पर फोकस करना बेहद जरूरी है ताकि उत्तम परिणाम के साथ परीक्षा क्वालीफाई की जा सके. इस आर्टिकल में हम भौतिक विज्ञान (UPSSSC PET Physics Practice Set 2023) से जुड़े कुछ 15 सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
भौतिक शास्त्र के सामान्य लेवल के इन प्रश्नों को परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें—physics Practice set for UPSSSC PET exam 2023
Q.1 किसी पिंड का वेग दुगुना हो जाये तो-
(A) उसका त्वरण दुगुना होगा
(B) उसका संवेग दुगुना होगा
(C) उसकी गतिज ऊर्जा दुगुनी होगी
(D) उसकी स्थितिज ऊर्जा दुगुनी होगी
Ans-B
Q.2 एक भारी एवं एक हल्के पिंड पर एक | समान बल एक ही अवधि के लिए लगे हों, तो ये पिंड –
(A) एक समान वेग से गतिमान होंगे
(B) एक समान संवेग से गतिमान होंगे
(C) एक समान त्वरण से गतिमान होंगे
(D) उपरोक्त जैसा कुछ भी नहीं होगा।
Ans-B
Q.3 20 किग्रा के एक पिंड को भूमि के ऊपर 1 मीटर की ऊंचाई पर बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्य-
(A) शून्य होगा
(B) 20 J
(C) 200 J
(D) इनमें से कोई सत्य नहीं है।
Ans-A
Q.4 किसी पिंड का वेग दो गुना होने पर उसकी गतिज ऊर्जा-
(A) दुगुनी हो जाएगी
(B) आधी रह जाएगी
(C) चार गुनी हो जाएगी
(D) एक-चौथाई रह जाएगी
Ans-C
Q.5 घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में-
(A) विद्युत् ऊर्जा संग्रहित होती है
(B) दाब ऊर्जा संग्रहित होती है
(C) गतिज ऊर्जा संग्रहित होती है
(D) स्थितिज ऊर्जा संग्रहित होती है
Ans-D
Q.6 एक 2 Ns संवेग वाले और 3 किग्रा द्रव्यमान वाले पिंड की गतिज ऊर्जा है-
(A) 1J
(B) 2/3J
(C) 3/2 J
(D) 4J
Ans-B
Q.7 यदि एक कण का वेग अपने आरंभिक |मान का एक-तिहाई कर दिया जाता है तो कण की गतिज ऊर्जा हो जाएगी
(A) 9 गुनी
(B) 1/9 गुनी
(C) 3 गुनी
(D) 1/3 गुनी
Ans-B
Q.8 1 ग्राम और 4 ग्राम द्रव्यमान की दो वस्तुएँ एक ही गतिज ऊर्जा से गति कर रही हैं, उनके रेखीय वेग के परिणाम का अनुपात होगा-
(A) 4:1
(B) √2:1
(C) 2:1
(D) 1:16
Ans-C
Q.9 5 मी./से. की दर से गतिशील एक कण की ऊर्जा 125 जूल है, तो कण का द्रव्यमान होगा-
(A) 4 किग्रा.
(B) 6 किग्रा.
(C) 10 किग्रा.
(D) 25 किग्रा.
Ans-C
Q.10 एक लड़के का भार 300 N है, एक मकान की दूसरी मंजिल, जिसकी ऊँचाई 7 मीटर है, तक चढ़ने के बाद वह वापस नीचे आ जाता तो वह कितना कार्य करता है ?
(A) 2100 जूल
(B) 1000 जूल
(C) शून्य
(D) 1200 जूल
Ans-C
Q.11 10 किलो के एक पिंड को 30 मीटर की ऊंचाई पर ले जाकर फिर उसी स्थान पर लाया जाता है, जहां से वह चला था, तो कार्य होगा।
(g = 9.8m/s2)-
(A) 2940 जूल|
(B) 300 जूल
(C) 980 जूल
(D) 0 जूल
Ans-D
Q.12 एक व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है, पर विस्थापित करने में असफल रहता है, तो वह करता है –
(A) कोई भी कार्य नहीं
(B) ऋणात्मक कार्य
(C) धनात्मक, परन्तु अधिकतम कार्य नहीं
(D) अधिकतम कार्य
Ans-A
Q.13 निम्न में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?
(A) चली हुई गोली
(B) बहता हुआ पानी
(C) चलता हथौड़ा
(D) खींचा हुआ धनुष
Ans-D
Q.14 किलोवॉट-घंटा किसकी इकाई है ?
(A) शक्ति
(B) ऊर्जा
(C) आवेग
(D) बल
Ans-B
Q.15 एक ‘हॉर्स पावर’ का मान किसके बराबर है?
(A) 746 जूल
(B) 746 न्यूटन
(C) 746 वाट
(D) 746 कैलोरी
Ans-C
Read More:
Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here