Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UPSSSC PET 2022: भारतीय इतिहास में राजपूत काल से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

UPSSSC PET 2022: भारतीय इतिहास में राजपूत काल से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

MCQ on Rajput Destiny UPSSSC PET 2022: UPSSSC PET परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त ग्रुप ‘C’ स्तर के हजारों पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं लिहाजा अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है, यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो यहां हम PET परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार इतिहास के अंतर्गत ‘राजपूत काल’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.

Read more: UPSSSC PET 2022: आधुनिक भारत के इतिहास में धार्मिक और सामाजिक आंदोलन से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

यूपीएसएसएससी PET परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘राजपूत काल’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए—uPSSSC pET 2022 history GK MCQ on Rajput destiny

1. किस ग्रंथ के उल्लेख के आधार पर यह माना जाता है कि राजपूत के चारों वंशों (प्रतिहार, परमार, चौहान, सोलंकी या चालुक्य) का उदय अग्निकंड से हुआ है?

(a) रजतरंगिनी

(b) मनुस्मृति

(c) रामायण

(d)पृथ्वीराज रासो

Ans- d 

2. अग्निकुल के राजपूतों में सर्वाधिक प्रसिद्ध राजवंश कौन था ?

(a) प्रतिहार

(b) परमार

(c) चौहान

(d) चालुक्य

Ans- a

3. पूर्व मध्यकालीन भारतीय इतिहास में 750 ई. से 1200 ई. तक का समय मुख्यतः माना जाता है?

(a) राजपूत काल

(b) सल्तनत काल

(c) गुप्तकाल

(d)भारत पर तुर्क आक्रमण का काल

Ans- a

4.  नागभट्ट प्रथम कहां का शासक था ?

(a) मालवा

(b) मेवाड़

(c) दिल्ली व अजमेर

(d) इनमें से कोई नही

Ans- a 

5. किस पर स्वामित्व के लिए पाल, प्रतिहार व राष्ट्रकूट के बीच त्रिपक्षीय संघर्ष हुआ ?

(a) पाटलिपुत्र

(b) कन्नौज

(c) दिल्ली

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

6. गुर्जर-प्रतिहार के उज्जयिनी शाखा का संस्थापक कौन था?

(a) नागभट्ट प्रथम

(b) मिहिरभोज

(c) वत्सराज

(d) नागभट्ट द्वितीय

Ans- a 

7. गुर्जर-प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था ?

(a) नागभट्ट प्रथम

(b) वत्सराज

(c) उपेंद्र

(d) वासुदेव

Ans- a

8. त्रिपक्षीय संघर्ष की पहल किसने की ?

(a) वत्सराज

(b) धर्मपाल

(c) ध्रुव

(d) नागभट्ट II

Ans- a 

9. त्रिपक्षीय संघर्ष में भाग लेकर उत्तर भारत की राजनीति में हस्तक्षेप करने वाली और दक्षिण से उत्तर पर आक्रमण करनेवाली दक्षिण की प्रथम शक्ति थे

(a) राष्ट्रकूट

(b) चौल

(c) विजयनगर

(d) बहमनी

Ans- a 

10. त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ और अंत किस राजवंश ने किया ? 

(a) पाल

(b) प्रतिहार

(c) राष्ट्रकूटा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

11. त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ किस सर्दी में हुआ ?

(a) 8वीं सदी ई० में

(b) 7वीं सदी ई० में

(c) 6ठी सदी ई० में।

(d) 9वीं सदी ई० में

Ans- a 

12. किस राष्ट्रकूट शासक ने नागभट्ट प्रथम को पराजित किया था?

(a) दंतिदुर्ग

(b)गोविंद तृतीय 

(c) ध्रुव

(d) कृष्ण प्रथम

Ans- a

13. किस राष्ट्रकूट शासक ने वत्सराज को पराजित किया था?

(a) दंतिदुर्ग

(b) ध्रुव

(c) कृष्ण प्रथम

(d) गोविंद तृतीय

Ans- b 

14. पाल नरेश धर्मपाल को पराजित कर बंग और गौड़ पर किसने अधिकार कर लिया?

(a) नागभट्ट प्रथम

(b) वत्सराज

(c) मिहिरभोज

(d) महिपाल

Ans- b 

15. गुर्जर-प्रतिहार वंश का दूसरा महान शासक ‘वत्सराज’ गद्दी पर कब बैठा ?

(a) 756 ई. 

(b) 785 ई.

(c) 783 ई.

(d) 805 ई.

Ans- c 

Read more:

UPSSSC PET 2022 History: सिंधु घाटी सभ्यता के बेहद जरूरी सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

UPSSSC PET HISTORY: मौर्य काल से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल बढ़ाएंगे यूपी PET परीक्षा में आपका स्कोर, एक बार इन सवालों पर नजरें जरूर डालें!

Exit mobile version