UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश PET- 2021 में पूछे गए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

UPSSSC PET Static GK Previous year Question: उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष सितंबर माह में किया जाएगा. यह परीक्षा प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें लाखों अभ्यर्थी का हिस्सा लेते हैं  देखा जाए तो पिछले वर्ष इस परीक्षा में लगभग 26 लाख अभ्यर्थीयो ने आवेदन किया था और इस वर्ष भी आवेदकों की संख्या में वृद्धि हुई है, आयोग के द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि को हाल ही में बढ़ाकर 27 जुलाई से 31 जुलाई कर दिया गया है, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन भर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज हम स्टैटिक जीके से पूछे जाने वाले कुछ सवाल लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से जरूर करना चाहिए.

विगत वर्ष में आयोजित PET परीक्षा में GK के पूछे गए सवालों का निकालें हल, और जाने! अपना स्कोर—static GK previous year question for uPSSSC pET exam 2022

1. ‘लज्जा’ पुस्तक का/की लेखक/लेखिका कौन है ?/ Who is the author / writer of the book ‘Lajja’?

(A) शेख मुजीबुर्रहमान

(B) तस्लीमा नसरीन

(C) किरण बेदी

(D) अरुन्धती राय

Ans- B

2. सुमेलित कीजिए / Please match these

A. महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi                 1. इण्डिया डिवाइडेड / India Divided

B. राममनोहर लोहिया / Ram Manohar Lohia    2. इण्डिया विन्स फ्रीडम / India Vince Freedom

c. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद / Dr. Rajendra Prasad       3. हिन्द स्वराज / Hind Swaraj

D. मौलाना आजाद / Maulana Azad                  4. द व्हील ऑफ हिस्ट्री / The Wheel of History

कूट :

        A  B  C  D 

(A)   3   4  1  2 

(B)   1   3  4  2

(C)   4   3  2  1

(D)   2   4   1  3

Ans- A

3. “गाँधी” फिल्म का निर्माण किसने किया?/Who produced the film “Gandhi”? 

(A) सत्यजीत रे

(B) वेन किंग्सले

(C) रिचर्ड एटनबरो

(D) डॉ. जोनस सॉल्क

Ans- C

4. द्रोणाचार्य पुरस्कार के सम्बन्ध में कथन सही नहीं है /The statement regarding Dronacharya Award is not correct

(A) पुरस्कार विख्यात प्रशिक्षकों को सम्मानित करने हेतु 1985 में प्रारम्भ किया  गया था 

(B) पुरस्कार में गुरु द्रोणाचार्य की मूर्ति, पुरस्कार राशि तथा मान पत्र दिया जाता है 

(C) पुरस्कार एक वर्ष में केवल एक प्रशिक्षक को दिया जाता है

(D) पुरस्कार मानव संसाधन एवं विकास मन्त्रालय के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम और खेल विभाग द्वारा दिया जाता है।

Ans- C 

5. निम्न में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है?

       तिथि                           दिवस

(A) 2 जनवरी               गुरु गोविन्द सिंह जन्म दिवस

(B) 23 जनवरी            सुभाषचन्द्र बोस का जन्म दिवस 

(C) 25 जनवरी            भारतीय पर्यटन दिवस

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- A

6. अस्त्र मिसाइल सिस्टम है/Weapon missile system is

(A) सतह से हवा

(B) सतह से सतह

(C) हवा से हवा 

(D) एंटी टैंक मिसाइल

Ans- C

7. धान एवं जुट किस जलवायु की फसले है /Paddy and Gut are crops of which climate? 

(A) शीतोष्ण जलवायु Temperate climate 

(B) शीत जलवायु Cold climate 

(C) शुष्क जलवायु dry climate 

(D) उष्णकटिबन्धीय आर्द्र जलवायु Tropical humid climate

Ans- D

8. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे?/Who was the founder of Arya Samaj? 

(A) आचार्य नरेंद्र देव Acharya Narendra Dev 

(B) दयानंद सरस्वतीDayanand Saraswati 

(C) राजा राम मोहन रॉय Raja Ram Mohan Roy

(D) आचार्य विनोबा भावे Acharya Vinoba Bhave

Ans- B

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ? /Who presided over the first session of the Indian National Congress?

(A) ए.ओ. ह्यूमA.O. Hume

(B) सुरेंद्रनाथ बनजी Surendranath Banji

(C) डब्ल्यू.सी. बनर्जी W.C. Banerjee 

(D) बदरुद्दीन तैयबजी Badruddin Tyabji

Ans- C

10. सुभाष चंद्र बोस ने निम्नलिखित में से किस पाटी की स्थापना की थी ?/Which of the following party was founded by Subhash Chandra Bose?

(A) अभिनव भारत Abhinav Bharat

(B) आजाद हिंद सेना Azad Hind Sena

(C) क्रांतिकारी सेनाRevolutionary Army

(D) फॉरवर्ड ब्लॉक Forward Block

Ans- D

11. महात्मा गांधी ने निम्नलिखित में से किसकी वकालत नहीं की थी?/Which of the following was not advocated by Mahatma Gandhi?

(A) शराब का निषेधProhibition of alcohol

(B) भारी उद्योग Heavy Industries 

(C) ग्राम पंचायत Gram Panchayat

(D) श्रम की विनम्रता humility of labor

Ans- B

12. दूसरा बुद्ध किसे कहा जाता है/ Who is called the second Buddha?

(A) Padmasambhava पद्मसंभव:

(B) Shankaracharya शंकराचार्य 

(C) Vibkacharyaविबकाचार्य

(D) Ashwa Ghosh अश्व घोष

Ans- A 

13. In which dynasty was Elephanta’s cave built ? /एलीफेंटा की गुफा का निर्माण किस राजवंश में हुआ था?

(A) Chola चोल

(B) Chalukyaचालुक्य

(C) Rashtrakut राष्ट्रकूट 

(D) Pallav पल्लवी

Ans- C

14. Sahitya Akademi Award is given in so many languages?/साहित्य अकादमी पुरस्कार कितनी भाषाओं में दिया जाता है?

(A)22

(B) 24

(C) 23

(D) 20

Ans- B

15. Which is the largest temple in India?/भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?

(A) Tirupati Balaji/ तिरुपति बालाजी

(B) Venkteshwar Temple/ वेंकटेश्वर मंदिर 

(C) Rangnathan swame Temple / रंगनाथन स्वामी मंदिर 

(D) Ankorwat Temple/ अंकोरवाट मंदिर

Ans- C

Read more:

UPSSSC PET 2022 GK/GS: बौद्ध और जैन धर्म से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

UPSSSC PET EXAM 2022: यूपीएसएसएससी PET एग्जाम में GK से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल और चेक करें अपना स्कोर

Leave a Comment