Site icon ExamBaaz

UPSSSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, योगी सरकार की अगले 100 दिनो में 10 हज़ार नौकरी देने की तैयारी तेज, जाने कब होगी कौन सी परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा उत्तर प्रदेश में आगामी यूपीटीईटी, लेखपाल भर्ती, समेत 10 परीक्षाओं की एग्ज़ाम डेट जारी कर दी है. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार 10 हज़ार से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रही है. योगी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दे दिए हैं.

UPSSSC द्वारा जारी किया गया वार्षिक परीक्षा कैलेंडर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा गुरुवार को परीक्षा नियंत्रक द्वारा वार्षिक कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है इस कैलेंडर में 8 मई 2022 से 21 अगस्त 2022 तक की परीक्षा तिथियों की घोषणा की गई है.

जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 8 मई 2022 को महिला स्वास्थ्य कर्ता मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से 9212 पदों पर भर्ती की जाएगी, इसके साथ ही 19 जून 2022 को राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा की तिथि की घोषणा की है. सभी परीक्षाओ की क्रमवार जानकारी नीचे दी गई है.

UPSSSC 2022 Exam Calendar

परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि 
स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा 8 मई 2022
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त वर्ग की परीक्षा22 मई 2022
सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) (सा० चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा-201922 मई 2022
राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा.19 जून 2022
अवर वर्ग सहायक पूर्ति निरीक्षक की मुख्य परीक्षा29 जून 2022
सहायक बोरिंग टेक्नीशियन की मुख्य परीक्षा3 जुलाई 2022
अनुदेशक मुख्य परीक्षा17 जुलाई 2022 
तकनीकी सेवा की परीक्षा7 अगस्त 2022
वनरक्षक और वन्य जीव रक्षक की परीक्षा21 अगस्त 2022 
UPSSSC 2022 exam calendar

Download Official UPSSSC 2022 Exam Calander PDF

News Source

ये भी पढ़ें-

SUPER TET Teaching Skill: शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे, ‘शिक्षण कौशल’ के ये 20 सम्भावित प्रश्न, अभी पढ़ें

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version