UPTET 2021 EVS Fast Revision MCQ: 23 जनवरी को होने वाली यूपी टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के यह सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

EVS Revision Question for UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा याने यूपीटीईटी का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिए गए है। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे, ऐसे में यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

यूपीटीईटी परीक्षा का समय बेहद नजदीक है, ऐसे में अभ्यर्थियों को रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए, इस परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में आज हम पर्यावरण अध्ययन के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए आपको परीक्षा से पहले इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

परीक्षा में शामिल होने से पूर्व पढ़िए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण सवाल—EVS Revision Question for UPTET 2021

Q.1 भारत में सबसे पहले रेल मार्ग तैयार हुआ था –

(a) 1853 में

(b) 1854 में

(c) 1855 में

(d) 1859 में

Ans – (a)

Q.2 भारत का प्रथम विश्वविद्यालय माना जाता है?

(a) नालंदा विश्वविद्यालय

(b) श्रीमती नाथिबाई दामोदर थाके र्सेय विश्वविद्यालय

(c) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(d) कोलकाता विश्वविद्यालय

Ans – (a)

Q.3 संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं –

(a) क्षोभमण्डल

(b) समताप मंडल

(c) आयन मंडल

(d) मध्य मंडल

Ans – (c)

Q.4 विश्व में हरित क्रांति के जनक माने जाते हैं ?

(a) नॉर्मन ई. बोरलॉग

(b) एम.एस .स्वामीनाथन

(c) जी . एस . खुश

(d) बी . पी . पाल

Ans – (a)

Q.5 गाय के दूध के हल्के पीले रंग का कारण निम्न की उपस्थिति से है –

(a) जैन्थेफिल्

(b) रिबोफ्लेविन

(c) विटामिन बी – 12

(d) कैरोटिन

Ans – (d)

Q.6 पौधों में फ्लोएम मुख्यतः उत्तरदाई है –

(a) आहार वहन के लिए

(b) अमीनो अम्ल के वहन के लिए

(c) ऑक्सीजन वहन के लिए

(d) जल वहन के लिए

Ans – (a)

Q.7 संसदीय शासन में वास्तविक / कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है ?

(a) संसद

(b) प्रधानमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) भारत का गवर्नर

Ans – (b)

Q.8 निम्नलिखित में कौन सा पादप हार्मोन नहीं है ?

(a) साइटोकाइनिन

(b) इथिलीन

(c) इंसुलिन

(d) जिबरेलिन

Ans – (c)

Q.9 भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श लेता है ?

(a) अटॉर्नी जनरल

(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(c) विधि आयोग के अध्यक्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a)

Q.10 क्योटो प्रोटोकॉल का संबंध किस गैस से है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) मिथेन

(c) ओजोन

(d) सल्फर डाइऑक्साइड

Ans – (a)

Q.11 मायोपिया किस अंग का दोष है ?

(a) ह्रदय

(b) कर्ण

(c) नैत्र

(d) वृक्क

Ans – (c)

Q.12 मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते हैं ?

(a) 4

(b) 12

(c) 20

(d) 28

Ans – (c)

Q.13 20 वर्ष की आयु पर मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है लगभग –

(a) 280

(b) 200

(c) 220

(d) 206

Ans – (d)

Q.14 जेव कोशिका का कौन सा भाग पावर हाउस कहलाता है ?

(a) कोशिका भित्ति

(b) केंद्रक

(c) माइटोकांड्रिया

(d) संपूर्ण कोशिका

Ans – (c)

Q.15 भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?

(a) 1990 में

(b) 1991 में

(c) 1992 में

(d) 1993 में

Ans – (d)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Child Psychology: ‘बाल मनोविज्ञान’ के वो 15 सवाल जो UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ कर जाए!

UPTET 2021 Hindi Grammar Revision MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘हिंदी व्याकरण’ के लिए, 15 संभावित सवाल

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए EVS Revision Question for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment