Site icon ExamBaaz

UPTET 2021 EVS Last Minute Revision MCQ: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के 15 स्कोर बूस्टर सवाल, यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें

UPTET EXAM 2021 (UPTET Environmental Studies MCQ): उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा, यह परीक्षा दो पालियो में आयोजित होगी, पहली शिफ्ट का एग्जाम 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 2:30 बजे से 5:00 बजे तक होगा, परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां की भी जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

परीक्षा के आयोजन में अब बेहद कम समय शेष बचा है, ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वह परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करें, जिससे कि आप बचे हुए समय में अपने सारे टॉपिक्स कवर कर सकें, यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करा रहे हैं उसी क्रम में आज हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ (Environmental Studies) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं (UPTET Environmental Studies MCQ) जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व पढ़िएपर्यावरण अध्ययन’ के संभावित सवाल—Environment Study Practice Questions for UPTET Exam 2021

Q.1 भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात किस नदी पर है ?

(a) कावेरी

(b) वराही

(c) शरावती

(d) नर्मदा

Ans- (b)

Q.2 स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना कितने शहरों को जोड़ती है?

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 7

Ans- (4)

Q.3 सही विकल्प का चुनाव करें ?

(a) विश्व गौरैया दिवस – 20 मार्च

(b) आर्द्रभूमि दिवस- 2 फरवरी

(c) अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस – 7 अप्रैल

(d) विश्व पर्यटन दिवस – 27 सितंबर

Ans- (c)

Q.4 निम्नलिखित में से किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया कहा जाता है?

(a) बिहार को

(b) मध्य प्रदेश को

(c) झारखंड को

(d) उड़ीसा को

Ans-(b)

Q.5 भारत का सोलवा जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र ‘शीत मरुस्थल’ स्थित है?

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) जम्मू जम्मू कश्मीर

(d) उत्तराखंड

Ans- (b)

Q.6 भारतीय मानक समय की याम्योत्तर रेखा नहीं गुजरती है –

(a) आंध्र प्रदेश

(b) छत्तीसगढ़

(c) उत्तर प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans- (d)

Q.7 झूम कृषि कहां पर की जाती है ?

(a) उत्तर -पूर्व भारत

(b) दक्षिण – पश्चिम भारत

(c) दक्षिण – पूर्व भारत

(d) उत्तर -भारत

Ans- (a)

Q.8 जैव विविधता के कृत्रिम आवासी संरक्षण का उदाहरण है ?

(a) अभ्यारण

(b) चिड़ियाघर

(c) राष्ट्रीय उद्यान

(d) जीवमंडल कोष

Ans- (b)

Q.9 उत्तर प्रदेश की खरीफ की फसल की बुवाई होती है?

(a) जनवरी-फरवरी के दौरान

(b) अप्रैल-मई के दौरान

(c) जून-जुलाई के दौरान

(d) अक्टूबर-नवंबर के दौरान

Ans- (c)

Q.10 इसमें से किसे भंग नहीं किया जा सकता, परंतु समाप्त किया जा सकता है ?

(a) लोकसभा

(b) राज्यसभा

(c) विधानसभा

(d) विधान परिषद

Ans- (d)

Q.11 ग्रीन आस्कर कहा जाता है –

(a) ग्लोब 500 पुरस्कार पुरस्कार

(b) व्हिटली पुरस्कार को

(c) इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार

(d) चैंपियंस ऑफ द अर्थ

Ans- (b)

Q.12 भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते हैं ?

(a) पतझड़ वन

(b) शंकुधारी वन

(c) उष्णकटिबंधीय वन

(d) टुण्ड्रा वन

Ans- (c)

Q.13 संविधान की दूसरी अनुसूची संबंधित है ?

(a) राज्यों से

(b) शपथ ग्रहण से

(c) वेतन से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)

Q.14 निम्न भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है ?

(a) गुजरात

(b) गोवा

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र

Ans- (c)

Q.15 भारत की समस्त राज्य में क्षेत्रफल के अनुसार उत्तर प्रदेश का क्या स्थान है ?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Ans- (d)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS Final Revision Series: पर्यावरण के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी!

UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए  UPTET Environmental Studies MCQ का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version