UPTET 2021 EVS Revision Series: (UPTET EVS Previous Year Question) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों ने परीक्षा की अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। UPTET परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए उम्मीदवार को इन अंतिम दिनों में सभी महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन करना बेहद आवश्यक है। हम रोजाना UPTET परीक्षा के लिए मॉडल क्वेश्चन पेपर/मॉक टेस्ट लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हमने UPTET में पूछे जाने वाले EVS (पर्यावरण अध्ययन) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो कि पिछली परीक्षाओं में पूछे गए थे। इन सवालों के अध्ययन से आप परीक्षा में पूछे जाने वाले EVS के सवालों का पैटर्न समझ सकते हैं।
आपको बता दें कि यूपी एग्जाम रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा जारी UPTET परीक्षा 2021 के एड्मिट कार्ड updeled.gov.in पर जारी किए गए है। UPTET परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 28 नवम्बर को किया जाएगा, जिसके बाद 2 दिसंबर 2021 को “प्रोविजनल आंसर की” जारी कर दी जाएगी वही परीक्षा के फाइनल ‘आंसर की’ 24 दिसंबर 2021 को जारी किये जाएंगे। इसके बाद UPTET 2021 रिजल्ट की घोषणा 28 दिसंबर 2021 को की जाएगी।
परीक्षा मे पूछे जा चुके है पर्यावरण अध्ययन के ये सवाल- UPTET EVS Previous Year Question
Q1. खाद्य श्रंखला के परस्पर संबंधों को कहा जाता है?
(a) खाद्य चक्र
(b) श्रृंखला अभिक्रिया
(c) खाद्य जाल
(d) बायोमास का पिरामिड
Ans:(c)
Q2. कृत्रिम वर्षा के लिए मेघ बीजन के लिए प्रयुक्त रसायन है?
(a) सिल्वर नाइट्रेट
(b) सिल्वर आयोडाइड
(c) पोटेशियम ब्रोमाइड
(d) पोटेशियम नाइट्रेट
Ans:(b)
Q3. अन्य मृत जंतुओं पर जीवन निर्वाह करने वाले प्राणी को कहा जाता है?
(a) पैरासाइट
(b) डीकम्पोजर
(c) स्कैवेंजस
(d) ओम्नीवोर
Ans:(c)
Q4. सूर्य की हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन सा स्तर सुरक्षित रखता है?
(a) आयन मंडल
(b) ओजोन स्तर
(c) वायु मंडल
(d) चुंबक मंडल
Ans:(b)
Q5. ऐलिफेंटा द्वीप अवस्थित है?
(a) मुंबई तट
(b) गोवा तट
(c) कच्छ तट
(d) गंगा डेल्टा
Ans:(a)
Q6. किस प्रकार का DNA कोशिका में सामान्य रुप से पाया जाता है?
(a) B-DNA
(b) C-DNA
(c) A-DNA
(d) Z-DNA
Ans:(a)
Q7. पादप हार्मोन जो फलों के पकाने में सहायता करता है?
(a) साइटोकाइनिन
(b) जिबरेलिन
(c) ऑक्सीन
(d) इथाइलीन
Ans:(d)
Q8. वायरस के अजैविक होने का लक्षण है?
(a) यह प्रजनन नहीं कर सकता
(b) इसमें प्रोटीन नहीं पाया जाता
(c) इसमें वंशानुगत सामग्री नहीं पाई जाती
(d) इसको क्रिस्टल के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है
Ans:(d)
Q9. कौन सा ज्वालामुखी पर्वत है?
(a) अप्लेशियन
(b) यूराल
(c) अरावली
(d) किलिमंजारो
Ans:(d)
Q10. पुरवा किस अधिवास में शामिल है?
(a) रेखीय
(b) ग्रामीण
(c) अपखंडित
(d) नगरीय
Ans:(b)
Q11. किस देश में लचीला संविधान लागू है?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) चीन
Ans:(c)
Q12. समता के अधिकार का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेदो में मिलता है?
(a) अनुच्छेद 23 से 24
(b) अनुच्छेद 14 से 18
(c) अनुच्छेद 25 से 28
(d) अनुच्छेद 19 से 22
Ans:(b)
Q13. राष्ट्रीय एकता परिषद की स्थापना कब हुई?
(a) 1971
(b) 151
(c) 1981
(d) 1961
Ans:(d)
Q14 एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहां आयोजित होता है?
(a) पुष्कर में
(b) सोनपुर में
(c) हरिद्वार में
(d) नासिक में
Ans:(b)
Q15. वर्ष 1853 में भारत की पहली यात्री ट्रेन चली थी?
(a) बम्बई से ठाणे के मैच
(b) कोलकाता से अलीपुर के बीच
(c) कोलकाता से दमदम के बीच
(d) मुंबई से पुणे के बीच
Ans:(a)
ये भी पढ़ें…
UPTET 2021 Level 1 & 2: Hindi Practice Set Paper
UPTET 2021 Level 1 & 2: Sanskrit Practice Set Paper
यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए EVS Previous Year Question का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |