Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UPTET 2021: EVS- Food Chain & Ecological Pyramids MCQ, परीक्षा में पूछे जाएँगे यहाँ से सवाल, अभी पढ़ें

UPTET 2021: EVS- Food Chain & Ecological Pyramids MCQ, परीक्षा में पूछे जाएँगे यहाँ से सवाल, अभी पढ़ें

UPTET 2021: (EVS for UPTET Exam) उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपी टेट परीक्षा 23 जनवरी 2022 को दो शिफ़्ट में आयोजित की जानी है. इस परीक्षा में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. ऐसे में परीक्षा में सिर्फ पास होना ही काफी नहीं होगा नौकरी प्राप्त करने के लिए परीक्षा में अच्छे अंक लाना बेहद आवश्यक है यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

यहां हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए “पर्यावरण अध्ययन” के अंतर्गत पूछे जाने वाले खाद्य श्रृंखला तथा पारिस्थितिकी पिरामिड (Food Chain & Ecological Pyramids EVS for UPTET Exam) से संबंधित बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि आगामी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है परीक्षा में यहां से 1 से 2 सवाल पूछे जा सकते हैं ऐसे में आपको इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

यूपीटेट परीक्षा से पहले, इन सवालों को जरूर पढ़ लेंवे – Food Chain & Ecological Pyramids Based Expected Questions for UPTET Exam 2021

Q1. जब मोर सांप को खाता है सांप कीडों को खाता है वह कीड़े हरे पौधे को खाते हैं तो मोर का पोषण तल है?

(a) प्राथिमिक अपघटक

(b) अन्तिम अपघटक

(c) प्राथमिक उपभोक्ता

(d) खाद्य पिरामिड के शीर्ष पर

Ans:- (d)

Q2. निम्न में से पृथ्वी पर कौन सा पारिस्थितिक तंत्र सबसे बड़ा है?

(a) वन

(b) समुद्र

(c) रेगिस्तान

(d) कृषि भूमि

Ans:- (b)

Q3. खाद्य श्रृंखला में ऊर्जा का प्रवाह होता है?

(a) उभयदिशीय

(b) चक्रीय

(c) बहुदिशीय

(d) एकदिशीय

Ans:- (d)

Q4. पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है?

(a) तालाब

(b) वायु

(c) मृदा

(d) जल

Ans:- (a)

Q5. ऊर्जा का पिरामिड होता है?

(a) उल्टा

(b) सीधा

(c) अनियमित

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सी खाद्य श्रृंखला घास मैदानों कि नहीं है

(a) चूहा, साँप , गिद्ध

(b) प्लावक,मछली, व्हेल

(c) कीट, मेढ़क , साँप

(d) खरगोश , लोमडी , शेर

Ans:- (b)

Q7. एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर पर ऊर्जा का कितना भाग स्थानांतरित होता है?

(a) 10%

(b) 50%

(c) 25%

(d) 30%

Ans:- (a)

Q8. निम्नलिखित में कौन सा प्रथम श्रेणी का उपभोक्ता है?

(a) मेंढक

(b) बकरी

(c) शेर

(d) चील

Ans:- (b)

Q9. निम्नलिखित में से उत्पादक है?

(a) गाय

(b) घास

(c) जीवाणु

(d) गैंडा

Ans:- (b)

Q10.सूर्य से प्राप्त प्रकाश से हरे पौधे कार्बनिक भोजन बनाते हैं , इसलिए उन्हे कहते हैं?

(a) अपघटक

(b) उपभोक्ता

(c) उत्पादक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021 Hindi Grammar Practice Set 1: ‘हिंदी व्याकरण’ के 20 संभावित सवाल जो 23 जनवरी को होने वाली UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

CTET/UPTET 2021: परीक्षा में पूछे जा रहे है ‘जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल’, यहाँ देखें Notes तथा सम्भावित प्रश्न

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए यूपीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले EVS खाद्य श्रृंखला तथा पारिस्थितिकी पिरामिड (Food Chain & Ecological Pyramids) महत्वपूर्ण सवाल का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version