UPTET 2021 PAPER 1 Syllabus : यहाँ देखें पेपर 1 का नया परीक्षा पेटर्न

Spread the love

UPTET 2021 PAPER 1 Syllabus: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) का आयोजन 28 नवम्बर से किया जाएगा। इस परीक्षा मे आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारो के पास परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय बचा है ऐसे मे परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सिर्फ UPTET के नए परीक्षा पेटर्न ( UPTET Syllabus) के आधार पर ही तैयारी करनी चाहिए, सिलैबस से बाहर के टोपिक्स पढ़ने मे अपना समय जाया नहीं करना चाहिए।

इस आर्टिकल मे हम UPTET Paper 1 syllabus विस्तार के साथ शेअर कर रहे है ताकि आपका कोई भी टॉपिक न छूटे। जैसा कि आप जानते है UPTET परीक्षा मे दो पेपर लिए जाएंगे। दोनों पेपर मे 150 प्रश्न पूछे होंगे जिन्हे उम्मीदवार प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे 30 मिनट समय दिया जाएगा। परीक्षा मे कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होगा तो उम्मीदवार को सभी प्रश्नो को हल करने की सलाह दी जाती है।

आपको बता दें कि UPTET परीक्षा 28 नवंबर 2021 से दो शिफ़्टों मे आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट मे प्राइमरी लेवल की परीक्षाए सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी जबकि दूसरी मे अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक होगी। रिजल्ट 28 दिसम्बर हो जारी किया जाएगा।

UPTET 2021 PAPER 1 Exam Pattern

यूपीटीईटी पेपर 1 मे पाँच विषय शामिल है प्रत्येक विषय से 30 प्रश्न 30 अंको के पूछे जाएंगे। नीचे टेबल मे paper 1 के परीक्षा पेटर्न दिया गया है।

Sections Number of Questions Total Marks Duration
Child Development and Methodology and Pedagogy 30 30 2 hour 30 minutes
Language 1 (Hindi) 30 30
2nd Language (Anyone from English, Urdu & Sanskrit) 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150

UPTET 2021 paper 1 Complete Syllabus 2021-यूपीटीईटी पेपर 1 विस्तृत सिलैबस

Child Development and Pedagogy – बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र

  • The concept of development and its relationship with learning (विकास की अवधारणा और सीखने के साथ इसका संबंध)
  • The concept of Inclusive Education (समावेशी शिक्षा की अवधारणा)
  • Learning and pedagogy (सीखना और शिक्षाशास्त्र)
  • Understanding children with special needs (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना)

Language-I (Hindi) (compulsory)

  • अपठित अनुच्छेद
  • हिंदी वर्णमाला  (स्वर, व्यंजन)
  • वर्णों के मेल से मात्रिक तथा अमात्रिक शब्दों की पहचान
  • वाक्य रचना
  • हिंदी की सभी ध्वनियों के पारस्परिक अंतर की जानकारी विशेष रूप से – ष, स, ब, व, ढ, ड, क्ष, छ, ण तथा न की ध्वनियाँ
  • हिंदी भाषा की सभी ध्वनियों, वर्णों अनुस्वार एव चन्द्रबिंदु में अंतर
  • संयुक्ताक्षर एवं अनुनासिक ध्वनियों के प्रयोग से बने शब्द
  • सभी प्रकार की मात्राएँ
  • विराम चिह्नों यथा – अल्प विराम, अर्द्धविराम, पूर्णविराम, प्रश्नवाचक, विस्मयबोधक, चिह्नों का प्रयोग
  • विलोम, समानार्थी, तुकान्त, अतुकान्त, सामान, ध्वनियों वाले शब्द
  • वचन, लिंग एव काल
  • प्रत्यय, उपसर्ग, तत्सम तद्भव व देशज, शब्दों की पहचान एव उनमें अंतर
  • लोकोक्तियाँ एव मुहावरों के अर्थ
  • सन्धि – (1) स्वर सन्धि – दीर्घ सन्धि, गुण सन्धि, वृद्धि सन्धि, यण सन्धि, अयादि सन्धि (2) व्यंजन सन्धि (3) विसर्ग सन्धि
  • वाच्य, समान एव अंलकार के भेद
  • कवियों एव लेखकों की रचनाएँ

Hindi Pedagogy:

  • अधिगम और अर्जन
  • भाषा अध्यापन के सिद्धांत
  • सुनने और बोलने की भूमिका: भाषा का कार्य तथा बालक इसे किस प्रकार एक उपकरण के रूप में प्रयोग करते है
  • मौखिक और लिखित रूप में विचारों के संप्रेषण के लिए किसी भाषा के अधिगम में व्याकरण की भूमिका पर निर्णायक संदर्श
  • एक भिंन कक्षा में भाषा पढाने की चुनौतियाँ भाषा की कठिनाइयाँ त्रुटिया और विकार
  • भाषा कौशल
  • भाषा बोधगम्यता और प्रवीणता का मुल्यांकन करना: बोलना, सुनना, पढना, लिखना
  • अध्यापन – अधिगम सामग्रियां: पाठ्यपुस्तक, मल्टी मीडिया सामग्री, कक्षा का बहुभाषायी संसाधन
  • उपचारात्मक अध्यापन

Language-II (English/Urdu/Sanskrit)

  • Comprehension (Unseen Passage and Poem)
  •  Active and Passive Voice
  • Parts Of Speech
  • Kind Of Noun
  • Pronoun
  • Adverb
  • Adjective
  • Verb
  • Preposition
  • Conjunction
  • Tenses (Present, Past, Future)
  • Modal Auxiliaries
  • Common errors
  • Spelling test
  • Synonyms And Antonyms
  • One Word Substitution
  • Direct And Indirect Speech
  • Transformation Of Sentences
  • Punctuation
  • Singular & plural
  • Gender

Mathematics (गणित)

  • Addition, subtraction, multiplication & division of numbers
  • LCM & HCF
  • Addition, subtraction, multiplication & division of fractions & decimal numbers
  • Unitary method
  • Percentages
  • Profit & loss
  • Simple Interest
  • Geometry
    • Shapes & prism
    • Angles
    • Triangles
    • Circles
  • Money
    • Addition subtraction
  • Units & Measurement
  • The perimeter of triangles & quadrilaterals
  • Calendar
  • Volume
  • Area
  • Time & distance

Maths Pedagogy:

  • Nature, concept & working strategies of Mathematics
  • Place of mathematics in the curriculum
  • Language of mathematics
  • Community of Mathematics
  • Problems of Mathematics Teaching
  • Errors
  • Remedial & Diagnostic of Mathematics Teaching

Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

  • Family
  • Food, health, and hygiene
  • Shelter
  • Flora and fauna
  • Our environment
  • Fair & Water
  • Local professions and business
  • Transportation and communication
  • Games and Games Spirit
  • India
    • Rivers
    • Mountains
    • Plateaus
    • Forest
    • Transport
    • Continents or Oceans
  • Our State
    • Rivers
    • Mountains
    • Plateaus
    • Forest
    • Transportation
  • Constitution
  • Administrative system
    • Regional administration
    • Gram Panchayat
    • Nagar Panchayat
    • Zila Panchayat
    • Nagar Palika
    • Nagar Nigam
    • District administration
    • The administrative system of state: managerial, judicial, executive,
  • National Festival, Symbols, Voting system, National Unity
  • Environment
    • Need
    • Importance, and Utility
    • Environmental protection
    • Duties of society towards the environment
    • Planned schemes for environmental protection

EVS Pedagogy:

  • Concept and scope of environmental studies
  • Importance of environmental studies & integrated environmental studies
  • Environmental studies and environmental education
  • Learning Principles
  • Concept of Science or social science and their relation
  • Conceptualization of approaches in EVS
  • Project and practical Work
  • Discussion
  • CCE
  • Teaching aids/materials
  • Problems in EVS teaching

ये भी पढ़ें: UPTET Notification 2021 यूपीटीईटी Official Notificaction इस यहा से करे डाउनलोड

आज के इस आर्टिकल मे, हमने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) के पेपर-1 का विस्तृत सिलैबस शेअर किया है। UPTET समेत सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओ की नवीनतम अपडेट एंव नोट्स प्राप्त करने केलिए आप हमारी website को bookmark कर लें साथ ही आप हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment