UPTET Notification 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 4 अक्टूबर को यूपीटीईटी का Official Notification जारी कर दिया है। इससे पहले यूपी बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ओर से यूपीटीईटी परीक्षा का शेडुल जारी किया जा चुका है। UTET परीक्षा मे शामिल होने के लिए अभ्यार्थी 7 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जबकि 28 अक्टूबर 2021 रजिस्ट्रेशन की अतिम तिथि होगी।
इस साल बड़ी संख्या मे यूपीटीईटी के लिए आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद है बता दें की इस साल UPTET परीक्षा 28 नवम्बर 2021से दो शिफ़्टों मे आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट मे प्राइमरी लेवल की परीक्षाए सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी जबकि दूसरी मे अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक होगी। रिजल्ट 28 दिसम्बर हो जारी किया जाएगा।
UPTET 2021 Important Dates- यूपीटीईटी परीक्षा की प्रमुख तारीखे
UPTET Event Name | Event Date |
UPTET Notification Out | 4 October 2021 |
UPTET application form start date | 7 October 2021 |
Last date of apply online | 25 October 2021 |
Last date to submit the application fee | 26 October 2021 |
UPTET Exam Date 2021 | 28 November 2021 |
UPTET admit card download date | 17 November 2021 |
UPTET Answer key Out | 2 December 2021 |
UPTET Final Result Out | 28 December 2021 |
UPTET Notification 2021 Direct Link
यूपीटीईटी परीक्षा से 51000 शिक्षको की होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश सरकार यूपीटीईटी परीक्षा से प्रदेश में 51,000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती करेगी। हालांकि अभी रिक्त पदों की संख्या तय नहीं ही है राजस्व परिषद के चेयरमैन की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही पदों की संख्या तय होगी। प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा जारी करके 51,112 रिक्त पदों के बारे में जानकारी दी थी।
ऐसे करे UPTET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन- UPTET Online Application Form–
Step-1 सबसे पहले official website – @upbasiceduboard.gov.in पर जाए।
Step-2 होम पेज पर दिये गए “UPTET 2021 Online Application Form” लिंक पर क्लिक करे।
Step-3 रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे आपकी सही जानकारी (name, date of birth, gender, address etc.) भरे तथा रजिस्ट्रेशन करें
Step-4 रजिस्ट्रेशन के अगले चरण मे अपनी scanned images व document अपलोड करे। तथा परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करे।
Step-5 इस प्रकार आपका UPTET रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन पेज का प्रिंट जरूर लेवें यह आपको बाद मे काम आयेगा।
पहली बार मे पास करे UPTET 2021- Exam Tips for UPTET
जैसा कि आप जानते है UPTET परीक्षा 28 नवम्बर से शुरू होने जा रही है ऐसे मे आपके पास तैयारी के लिय बहुत कम समय बचा है। इसीलिए आपको UPTET परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी महनत के साथ ही पढ़ाई का सही तरीका भी अपनाना पड़ेगा। नीचे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दी गई है जिन्हे अपना कर आप UTET 2021 मे बेहतर अंक प्राप्त कर सकते है।
सिलैबस के अनुसार करे तैयारी- यूपी टीईटी 2021 का सिलैबस बहुत बड़ा है और परीक्षा का समय नजदीक है उम्मीदवारों को एक लक्ष्य बना कर पढ़ाई करना जरुरी है। तथा एक तय समय सीमा मे हर विषय की तैयारी करना होगा जिससे परीक्षा की तारीख से पहले हर विषय की तैयारी अच्छे से पूरी हो जाए। ध्यान रहे कि सिर्फ सिलैबस के अनुसार ही पढ़ाई की जाए अनावश्यक टोपिक्स पर समय खराब न करे।
टाइम टेबल बनाए और उसे फॉलो करे- किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करना बहुत जरूरी है ऐसा करके आप अधिक से अधिक सिलैबस को कवर कर सकते है। लेकिन सिर्फ टाइम टेबल बनाने से काम नहीं चलेगा आपको उसे फॉलो भी करना होगा
लेटेस्ट स्टडी मटिरियल का करे प्रयोग- उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए वे जिन नोट्स से पढ़ाई कर रहे है वे लेटैस्ट हो तथा UPTET के नए सिलैबस पर आधारित हो। आपको कम और अच्छे स्टडि मटिरियल को ही चुनना चाहिए। ज्यादा स्टडि मटिरियल आपको कन्फ्युज कर सकते है इसीलिए सही, कम और अच्छा स्टडि मटिरियल को चुने। हर विषय और हर टोपिक को दिनों के अनुसार बांटे। और उसके अनुसार अपनी UPTET 2021 की तैयारी करें।
पढ़ाई के साथ नोट्स बनाए- नोट्स बना कर पढ़ना परीक्षा मे सफलता के लिए बहुत जरूरी है क्योकि आपके द्वारा तैयार नोट्स आपको परीक्षा के अंतिम दिनो मे रिविज़न करने मे बहुत ही हेल्प करते है। याद रखे नोट्स में वही लिखें जो जरुरी है। या फिर जो आपको याद नहीं हो रहा है। नोट्स को रोज एक बार जरूर पढ़े ताकि चीजे दिमाग में रहें।
मॉडल पेपर की ले मदद- सिर्फ पढ़ाई से काम नहीं चलेगा आपको मॉडल पेपर और UPTET के पुराने पेपर को सॉल्वे करके भी देखना जरूरी है ऐसा करने से आप अपनी तैयारी की जांच कर सकते है और अपनी गलतियो को सुधार सकते है ताकि फ़ाइनल परीक्षा मे आपको मुश्किल न हो। इसके साथ ही मॉडल पेपर हल करने से आपको टाइम मेनेज करने मे भी मदद मिलेगी जिससे आप तय समय मे अधिक प्रश्न सॉल्व कर सकेंगे।
रोजाना पढ़ें तथा रिविज़न पर दे ध्यान- UPTET परीक्षा मे सफलता पाने के लिए आपको रोजाना पढ़ाई करना होगा प्रतिदिन लक्क्ष बना कर पढ़ाई करे UPTET का इतना सारा सिलेबस रोज़ाना पढ़ने के बाद ही पूरा होगा। नहीं तो आखिरी समय पर आपको कोई न कोई टोपिक छोड़ना पड़ेगा।याद रखे समय समय पर पहले की पढ़ाई का रिविज़न जरूर करते रहे।
UPTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर लेवें। साथ ही हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join link नीचे दी गई है।