UPTET 2022 EVS मॉडल पेपर: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों से परखें अपनी परीक्षा की तैयारी

Spread the love

UPTET 2022 EVS Model Paper: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में किया जाएगा. इस परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. UPTET परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा के इन शेष दिनों में की गई तैयारी बेहद मायने रखती है, सही रणनीति के साथ पढ़ाई करके परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है. इस आर्टिकल में हम यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन ( EVS ) मॉडल टेस्ट क्वेश्चंस’ शेयर कर रहे हैं परीक्षा पैटर्न पर आधारित ये सवाल परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा से पहले ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये सवाल जरूर पढ़ लें- Environmental Studies Expected Questions for UPTET Exam 2022

1. सूर्य के हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन-सा सुरक्षित रखता है?

(a) आयन मण्डल 

(b) ओजोन स्तर

(c) क्षोभ मण्डल

(d) चुम्बक मण्डल

Ans : (b)

2. विश्व ऊष्मायन के लिए निम्न में से कौन एक कारक है?

(a) वाहनों से निकली गैसें

(b) पेड़-पौधों से निकली गैसें

(c) भट्टियों से निकली गर्म हवा 

(d) रसोई गैस

Ans : (a) 

3. भूकम्प मापा जाता है ?

(a) बोफोर्ट पैमाने में

(b) रिक्टर पैमाने में

(c) न्यूटन में

(d) डेसीबल में 

Ans : (b) 

4. पेड़-पौधे प्रदूषण को घटाते हैं क्योंकि वे अवशोषण करते हैं

(a) सल्फर डाइऑक्साइड 

(b) कार्बन डाइऑक्साइड 

(c) कार्बन मोनो ऑक्साइड 

(d) नाइट्रोजन

Ans- (b)

5. महासागरों में जल स्तर वृद्धि का कारण है

(a) ध्रुवीय प्रदेश में बर्फ का पिघलना

(b) अत्यधिक वर्षा

(c) अम्ल वर्षा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : (a) 

6. पारिस्थितिक तन्त्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उनके प्राकृतिक वातावरणों में, प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रख-रखाव एवं प्रतिप्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है

(a) क्रोड संरक्षण 

(b) स्वस्थाने संरक्षण

(c) अपस्थाने संरक्षण

(d) परिधीय संरक्षण

Ans : (b)

7. सामुद्रिक कच्छपों को जीवन्त जीवाश्म कहा जाता है, क्योंकि वे 150 मिलियन वर्षों से अधिक समय से पृथ्वी में उपस्थित हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के जल भागों में पाए जाने वाले पाँच प्रजातियों के समुद्री कच्छप में सबसे अधिक संख्या किसकी है? 

(a) केनेप्स रिडले

(b) लागरहेड

(c) आलिव रिडले

(d) फ्लैटबैक

Ans : (c)

8. वातावरण में अत्यधिक हानिकारक सल्फर मिश्रित गैस है। 

(a) S

(c) SF6

(b) H2S 

(d) SO2

Ans : (d) 

9. वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है

(a) वृक्षों द्वारा 

(b) मछलियों द्वारा 

(c) जन्तुओं द्वारा

(d) सूर्य प्रकाश

Ans : (a) 

10. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है

(a) 5 वनम्बर को

(b) 5 जनवरी को

(c) 5 जून को

(d) 5 सितम्बर को

Ans : (c) 

11. पारिस्थितिकी तन्त्र का उदाहरण है

(a) वायु

(c) जल

(b) तालाब

(d) मृदा

Ans : (b) 

12. कौन-जीवीय कारक नहीं है?

(a) पेड़-पौधे

(c) सूक्ष्म जीव

(b) जन्तु

(d) प्रस्तर

Ans : (d) 

13. अधिकतर पेड़-पौधे पाए जाते हैं।

(a) स्थलमण्डल में

(b) जलमण्डल में

(c) वायुमण्डल में

(d) प्रकाशमण्डल में

Ans : (a) 

14. किसी जगह के फ्लोरा और फैना सूचित करता है

(a) पेड़-पौधे एवं जन्तुओं को

(b) मछलियों एवं पेड़-पौधों को

(c) जन्तुओं एवं मछलियों को 

(d) पक्षियों एवं पेड़-पौधों को

Ans : (a) 

15. अन्य मृत जन्तुओं पर निर्वाह करने वाले प्राणी को कहते हैं

(a) पैरासाइट

(c) स्कैवेन्जर

(b) डीकम्पोजर

(d) ओम्नीवोर

Ans : (c)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के विगत वर्षों में पूछे गए सवाल, अभी पढ़े

UPTET 2021 EVS Fast Revision MCQ: 23 जनवरी को होने वाली यूपी टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के यह सवाल

यहां हमने UPTET के लिए एग्जाम पैटर्न पर आधारित EVS के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (UPTET 2022 EVS Model Paper) आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

1 thought on “UPTET 2022 EVS मॉडल पेपर: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों से परखें अपनी परीक्षा की तैयारी”

Leave a Comment