UPTET 2022: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न

Spread the love

UPTET 2021 (Hindi literature Based MCQ for UPTET): उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली यूपी टेट परीक्षा अब 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इससे पहले यह परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित होनी थी परंतु पेपर लीक होने के चलते UPBEB द्वारा इसे स्थगित कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए इस बार 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी  इस परीक्षा में शामिल होंगे यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

हम रोजाना यूपी टेट परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन मॉक टेस्ट लेकर आ रहे हैं, आज हम यूपीटेट लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा हेतु हिंदी साहित्य के प्रमुख रचनाकार से संबंधित प्रश्न (Hindi literature Based MCQ for UPTET) शेयर कर रहे हैं। ये सवाल UPTET परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं जो अभ्यर्थी को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

हिंदी साहित्य के 15 महत्वपूर्ण सवाल, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं- UPTET 2022 Hindi literature Based MCQs for level 1 & 2 Exam

Q1.”भारत भारती” काव्य के रचनाकार कौन है?

(a) गोपाल शरण सिंह नेपाली

(b) नरेश मेहता

(c) धर्मवीर भारती

(d) मैथिलीशरण गुप्त

Ans: (d)

Q2. “झरना” (काव्य संग्रह) के रचयिता हैं?

(a) सोहनलाल द्विवेदी

(b) सुभद्रा कुमारी चौहान

(c) जयशंकर प्रसाद

(d) महादेवी वर्मा

Ans: (c)

Q3. “अशोक के फूल” (निबंध संग्रह) के रचनाकार है?

(a) कुबेर नाथ

(b) गुलाब राय

(c) रामचंद्र शुक्ल

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Ans: (d)

Q4. “संस्कृति के चार अध्याय” किसकी रचना है?

(a) रामधारी सिंह दिनकर

(b) भगवती चरण वर्मा

(c) माखनलाल चतुर्वेदी

(d) सुभद्रा कुमारी चौहान

Ans: (a)

Q5. निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि है?

(a) सूरदास

(b) तुलसीदास

(c) कबीर दास

(d) केशवदास

Ans: (c)

Q6. आंचलिक रचनाएं किससे संबंधित होती है?

(a) देश विशेष से

(b) लोक विशेष से

(c) क्षेत्र विशेष से

(d) जाति विशेष से

Ans: (c)

Q7. अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आंचल में है, दूध और आंखों में पानी उपयुक्त पंक्तियां किस काव्य की है?

(a) कामायनी

(b) साकेत

(c) यशोधरा

(d) आंसू

Ans: (c)

Q8. “भूतनाथ” के रचयिता कौन है?

(a) गोपालराम गहमरी

(b) देवकीनंदन खत्री

(c) लज्जाराम शर्मा

(d) ठाकुर जगमोहन सिंह

Ans: (b)

Q9. हिंदी में जासूसी उपन्यासों के प्रसिद्ध लेखक रहे हैं?

(a) देवकीनंदन खत्री

(b) गोपालराम गहमरी

(c) जे.पी श्रीवास्तव

(d) सुदर्शन

Ans: (b)

Q10.”चंद्रकांता”उपन्यास के लेखक कौन है?

(a) देवकीनंदन खत्री

(b) शरत चंद्र

(c) गोपाल राम गहमरी

(d) कौशिक

Ans: (a)

Q11. इनमें से महादेवी जी की रचना कौन सी नहीं है?

(a) पथ के साथी

(b) पंचरत्न

(c) अतीत के चलचित्र

(d) मेरा परिवार

Ans: (b)

Q12. “चिंतामणि” किस लेखक की कृति है?

(a) बाबू गुलाब राय

(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(c) डॉ नागेंद्र

(d) आचार्य रामचंद्र शुक्ला

Ans: (d)

Q13. पंडित प्रताप नारायण मिश्र किस जातीय पत्र के संपादक थे?

(a) ब्राम्हण

(b) प्रताप

(c) प्रदीप

(d) क्षत्रिय

Ans: (a)

Q14. “हिंदी प्रदीप” के संपादक कौन थे?

(a) बालकृष्ण भट्ट

(b) प्रताप नारायण मिश्र

(c) निराला

(d) पंत

Ans: (a)

Q15. “कल्याण” किस प्रकार की पत्रिका है?

(a) सामाजिक

(b) धार्मिक

(c) आर्थिक

(d) राजनीतिक

Ans: (b)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 [नई अपडेट]: Covid पॉजिटिव उम्मीदवार भी दे सकेंगे परीक्षा, इन बातों का रखना होगा ध्यान, वर्ना होगी परेशानी

UPTET 2021: हिंदी के प्रमुख लेखक और उनकी रचनाओं के सवालों को हल करके, जांचें अपनी तैयारी का स्तर

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए (Hindi literature Based MCQ for UPTET) का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

1 thought on “UPTET 2022: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न”

Leave a Comment