UPTET 2022 Exam Notification: यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर क्या है नई अपडेट कब तक जारी होगा नोटिफिकेशन जाने यहां

Spread the love

UPTET 2022 Exam Notification: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपीटेट यानी “उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा”

का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है. प्रदेश में सरकारी स्कूल शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से इस परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. अब जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है, जो उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.

Read More: CTET Exam 2022: दिवाली के बाद जारी हो सकता है CTET नोटिफिकेशन, हिंदी भाषा शिक्षण के इन सवालों से शुरू करें अपनी तैयारी

क्या है यूपी टेट परीक्षा?  कौन कर सकता है आवेदन?

यूपीटीईटी एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा पर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में पात्रता को निर्धारित करने के लिए किया जाता है. इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एजुकेशन में बैचलर डिग्री अथवा समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है. 

यूपीटीईटी परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं. ऐसे उम्मीदवार जो प्राइमरी कक्षाएं यानी कक्षा 1 से 5 पांच के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 पास करना होता है जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 पास करना होता है. परीक्षा के सिलेबस सहित अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें…

कब जारी होगा यूपी टेट नोटिफिकेशन?

देश के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप आज तक की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन इस दिवाली के बाद कभी भी किया जा सकता है. हालांकि आपको बता दें Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) ने नोटिफिकेशन के संबंध में अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी नवीनतम जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in को विजिट करते रहें.

सुपर टेट में आवेदन के लिए जरूरी है यूपी टेट सर्टिफिकेट

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को यूपीटेट यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना आवश्यक है. प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट एग्जाम के माध्यम से की जाती है जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपीटेट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. 

आपको बता दें कि विगत वर्ष 2021 में सहायक अध्यापक के 1504 एवं प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए यूपी सुपर टेट परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2021 में किया गया था, इस बार साल 2023 में शिक्षकों के 17 हजार पद पर भर्ती की जानी है ऐसे में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी यूपीटीईटी परीक्षा  देने के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: अभ्यर्थी कर रहे हैं नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार, परीक्षा में पूछे जाते हैं बाल विकास शिक्षा शास्त्र के ऐसे सवाल


Spread the love

Leave a Comment