UPTET 2023 EVS Practice Set: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यूपीटीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन राज्य की विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष किया जाता है किंतु बीते कुछ वर्षों से इस परीक्षा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थितियां बनी हुई है साल 2022 की भी चुका है लेकिन अभी तक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही हमें यह नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना चाहिए. इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें एक बार जरूर पढ़ें.
पर्यावरण अध्ययन पर आधारित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए!— EVS Practice Set For UPTET Exam 2023
1. Which of the following is absorbed by green plants during photosynthesis?
प्रकाश संश्लेषण के दौरान हरे पौधे निम्न में से किसे सोख लेते हैं?
(a) हीलियम
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ऑक्सीजन
Ans- c
2. The date on which ‘World Environment Day’ is celebrated is
‘विश्व पर्यावरण दिवस’ जिस तारीख को मनाया जाता है, वह है
(a) 21 मार्च
(b) 23 सितंबर
(c) 5 जून
(d) 25 मई
Ans- c
3. The pollution level of a river is measured by –
किसी नदी के प्रदूषण स्तर की माप की जाती है –
(a) ATP
(b) STP
(c) BOD
(d) WPL
Ans- c
4. The best source of protein is-
प्रोटीन का सर्वोत्कृष्ट स्रोत है-
(a) दूध
(b) माँस
(c) सोयाबीन
(d) अण्डा
Ans- c
5. The national animal of India is-
भारत का राष्ट्रीय पशु ———– है।
(a) बैल
(b) बाघ
(c) गाय
(d) शेर
Ans- b
6. Article 32 is related to which part of the Indian Constitution?
अनुच्छेद 32 भारतीय संविधान के किस भाग से संबंधित है?
(a) भाग II
(b) भाग ।
(c) भाग III
(d) भाग IV
Ans- c
7. The motto of India “Satyamev Jayate” means ———-
भारत के ध्येयवाक्य “सत्यमेव जयते” का अर्थ है, ———-
(a) भगवान का अपना देश
(b) भारत का हृदय
(c) सत्य की ही जीत होती है
(d) एक नया अनुभव
Ans- c
8. Which article of the Indian Constitution deals with the Directive Principles of State Policy?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?
(a) अनुच्छेद 34-48
(b) अनुच्छेद 33-46
(c) अनुच्छेद 36-51
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
9. Between which of the following countries is the Dead Sea situated ?
निम्नलिखित में से किस देश के बीच मृत सागर स्थित है
(a) इज़राइल और लेबनान
(b) जॉर्डन और लेबनान
(c) इज़राइल और जॉर्डन
(d) लेबनान और सीरिया
Ans- c
10. Which is the highest mountain peak of the continent of North America?
उत्तर अमेरिका महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन सी है?
(a) माउंट एवरेस्ट
(b) माउंट एल्बुश
(c) मांउट मैकिन्ले
(d) माउंट एकांकागुआ
Ans- c
11. Which continent is known as ‘White continent’
किस महाद्वीप को ‘श्वेत महाद्वीप’ के नाम से जाना जाता है
(a) यूरोप
(b) अफ्रीका
(c) आस्ट्रेलिया
(d) अंटार्कटिका
Ans- d
12. The main reason for having day and night is –
दिन और रात होने का प्रमुख कारण है –
(a) सूर्य का अपनी धुरी पर धूमना
(b) चन्द्रमा का अपनी धुरी पर धूमना
(c) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना
(d) उपरोक्त सभी
Ans- c
13. A falling star (meteor) is –
टूटता तार (उल्का) है –
(a) एक समान गति से चलने वाला तारा
(b) एक चमकता पिंड जो वायुमंडल में एक समान गति से चलता है
(c) एक तारा जिसके एक सिरे पर पूंछ होती है
(d) उल्का जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही आग पकड़ लेता है
Ans- d
14. When is World Sparrow Day celebrated?
विश्व गौरेया दिवस कब मनाया जाता है
(a) 24 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 22 मार्च
(d) 21 मार्च
Ans- b
15. What is Victoria disease called?
विक्टोरिया रोग किसे कहा जाता है ?
(a) तपेदिक
(b) हीमोफीलिया
(c) मलेरिया
(d) हाइड्रोफोबिया
Ans- b
Read More:
UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट