CDP Practice Question Answer for UPTET Exam 2023: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम यूपीटेट के नाम से जानते हैं का आयोजन बेहद जल्द किया जाएगा. इस परीक्षा को लेकर लंबे समय से अभ्यर्थियों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई हैकिंतु सूत्रों के मुताबिक जल्द ही यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी पर फोकस प्रारंभ कर देना चाहिए,इस परीक्षा के संदर्भ में आज हम यहांबाल विकास और शिक्षा शास्त्र (CDP) की कुछ चुनिंदा प्रश्नों को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जो आगामी परीक्षा में आपके परिणाम को बेहतर बनाएंगे इसलिए इन्हें एक बार अवश्य पढ़ें.
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र (CDP) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—CDP practice question answer for UPTET exam 2023
Q. इनमें से विस्मृति का दमन का सिद्धान्त किसने दिया है?
(a) फ्रॉयड
(b) एबिंग हॉस
(c) पिल्जेकर
(d) टॉलमैन
Ans- a
Q. विस्मृति का चिन्ह हास का सिद्धान्त किससे प्रेरित है?
(a) फ्रॉयड
(b) एबिंग हॉस
(c) पिल्जेकर
(d) टॉलमैन
Ans- d
Q. स्मृति सीखे गये ज्ञान का सीधा उपयोग है यह किसने कहा है?
(a) वुडवर्थ ने
(b) बकिंघम ने
(c) रॉयबर्न
(d) स्किनर
Ans- a
Q. सुजनन शास्त्र का जनक कौन है
(a) मेण्डल
(b) फ्रांसिस गॉल्टिन
(c) लैमार्क
(d) वीजमैन
Ans- b
Q. किस मनोवैज्ञानिक ने वृद्धि को सिर्फ शारीरिक माना है ?
(a) रुबेल
(b) होबिंगहार्स्ट
(d) हीलींगवर्थ
(c) फ्रैंक
Ans- c
Q. रॉबर्ट गेने के श्रृंखला बद्ध अधिगम का तीसरा चरण किससे लिया गया है ?
(a) थार्नडाइक
(b) पाँवलॉव
(c) बेण्डुरा
(d) स्किनर
Ans- d
Q. सार्वभौमिक व्याकरण संरचना किसके सिद्धान्त का शब्द है ?
(a) चोम्स्की
(b) ली वोर्फ
(c) स्किनर
(d) पॉवलॉव
Ans- a
Q. डायट के कुल कितने विभाग है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) (सात
(d) नो
Ans- c
Q. सृजनात्मकता एक मौलिक क्रिया है जो किसी भी प्रकार के कार्य में हो सकती है यह परिभाषा किसने दी है?
(a) क्रो एवं क्रो
(b) जेम्स ड्रेवर
(c) स्किनर
(d) रुश
Ans- d
Q. हम कई बार अनजाने में भी सीख लेते हैं लेकिन पता जरुरत पड़ने पर चलता है यह कौन सा अधिगम का सिद्धान्त है ?
(a) उद्दीपक – अनुक्रिया सिद्धान्त
(b) अव्यक्त अधिगम सिद्धान्त
(c) क्रिया प्रसूत सिद्धान्त
(d) सामाजिक अधिगम
Ans- b
Q. निम्न में से कौन सा शिक्षण सूत्र नही है ?
(a) प्रकृति का अनुसरण
(b) मूर्त से अमूर्त की ओर
(c) निश्चित से अनिश्चित की ओर
(d) विश्लेषण से संश्लेषण की ओर
Ans- c
Q. निम्र में से कौन सा शिक्षण के बोध स्तर का चरण नही है ?
(a) खोज
(b) प्रस्तुतिकरण
(c) समावेशन
(d) अनुप्रयोग
Ans- d
Q. 2001 में लाई गयी ब्लूम की टेक्सोनोमी में संज्ञानात्मक क्षेत्र के 1956 के 6 चरणों में से कौन स चरण नही है ?
(a) ज्ञान
(b) अनुप्रयोग
(c) विश्लेषण
(d) संश्लेषण
Ans- d
Q. मस्तिष्क उद्वेलन विधि किसके विकास से जुडी है ?
(a) सृजनात्मकता
(b) अधिगम
(c) अभिप्रेरणा
(d) बुद्धि
Ans- a
Read More:
MPPSC PCS Exam 2023: Application Correction Window Now Open – Last Date to Make Changes