UPTET 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल शिक्षक बनने के लिए युवा लंबे समय से UPTET परीक्षा नोटिफिकेशन का इंतज़ार कर रहे है। प्रदेश में आख़िरी बार यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी। तब से लेकर अब तक योगी सरकार ने शिक्षक भर्ती को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसें में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं का सब्र अब जबाब देने लगा है।
पहले खबर थी कि लोकसभा चुवान से पहले शिक्षक भर्ती (SUPER TET) तथा UPTET परीक्षाओ की घोषणा कर दी जाएगी परंतु लोक सभा चुनाव भी 1 जुलाई 2024 को पूरे हो चुके है लेकिन अब तक शिक्षक भर्ती को लेकर कोई भी जानकारी सरकार या शिक्षा विभाग द्वारा नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट याने यूपीटीईटी प्रदेश के विभिन्न सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने वाला प्रमुख एग्जाम है. उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को यूपीटेट परीक्षा पास करना जरूरी होता है.
ठंडे बस्ते में UPTET परीक्षा, युवाओ का करियर हो रहा बर्बाद
उत्तर प्रदेश में आख़िरी बार UPTET परीक्षा का नोटिफिकेशन 2021 में जारी किया गया था जिसकी परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित होनी थी जो की पर्चा लीक होने के कारण निरस्त कर दी गई थी जिसे बाद में 23 जनवरी 2022 को आयोजित किया गया था। नियम के मुताबिक़ UPTET परीक्षा को हर वर्ष आयोजित किया जाना होता है लेकिन सरकार तथा अधिकारियो के ढीले रवैये के चलते परीक्षा ठंढे बस्ते में पढ़ी हुई है।
ऐसे में शिक्षक के रूप में अपने करियर बनाने के लिए जिन युवाओं ने B.Ed, BTC तथा शिक्षक डिप्लोमा कोर्स किए है उनका करियर ख़राब होता जा रहा है। प्रदेश में आख़िरी बार 69 हज़ार शिक्षक भर्ती 2018 में निकाली गई थी। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रदेश में हर साल औसतन 8 हज़ार शिक्षक सेवा निवृत्त हो रहे है तथा साल 2021 से 2024 तक चार साल में 32 हज़ार नये पद ख़ाली हो चुके है। पिछले 50 हज़ार रिक्त शिक्षकों के पदों को मिला लिया जाये तो कुल 80 हज़ार से अधिक पद ख़ाली है जिन पर अभी भर्ती की जानी ज़रूरी है।
आख़िर कब होगी यूपी टीईटी परीक्षा?
प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ज़रूरी UPTET परीक्षा साल के अंत तक आयोजित की जा सकती है। प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने UPTET परीक्षा के आयोजन की ज़िम्मेदारी नये शिक्षक सेवा चयन आयोग की सौपी है, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के आयोजन में चार से पाँच महीने का समय लगता है। ऐसें में इस साल के अंत तक UPTET परीक्षा का आयोजन हो सकती है।
कौन दे सकता है परीक्षा
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए हालांकि यूपी टेट परीक्षा को उम्मीदवार तय उम्र सीमा में कितने बार भी दे सकता है. यूपी टेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनाने के लिए उम्मीदवार को level-1 परीक्षा जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए level-2 परीक्षा पास करनी होती है.
यूपी टेट परीक्षा में आवेदन के लिए लेवल वाइज अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को B.ed, D.El.Ed, BTC (Teaching Training Course) पास होना चाहिए. हालाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.
UPTET Exam Pattern 2024 for Paper 1
Subjects | Number of Questions | Marks |
---|---|---|
Child Development and Pedagogy | 30 | 30 |
Language-I (Hindi) | 30 | 30 |
Language-II (English/Urdu/Sanskrit) | 30 | 30 |
Mathematics | 30 | 30 |
Environmental Studies | 30 | 30 |
Total | 150 | 150 |
UPTET Exam Pattern 2024 for Paper 2
Subjects | Number of Questions | Marks |
---|---|---|
Child Development and Pedagogy | 30 | 30 |
Language I (Hindi) | 30 | 30 |
Language II (English/Urdu/Sanskrit) | 30 | 30 |
(i) Mathematics and Science (for Mathematics and Science teacher)OR(ii) Social Studies (for Social Science and Social Studies teacher)OR(i) or (ii) (for teacher of any other subject) | 60 | 60 |
Total | 150 | 150 |
कैसे मिलेगी नौकरी
यूपी टेट परीक्षा पास करने पर सीधे शिक्षक की नौकरी नहीं मिलती है, UPTET एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है, उत्तर प्रदेश मे प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूल शिक्षकों की भर्ती SUPER TET परीक्षा के माध्यम से की जाती है तथा SUPER TET परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को UPTET पास आवशयक है.