Site icon ExamBaaz

UPTET 2021: EVS में पूछे जाने वाले Biology के 15 संभावित सवाल, परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें

UPTET EVS Practice Set: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के आयोजन का समय बेहद नजदीक आता जा रहा है UPBEB द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है, जिसके एडमिट कार्ड 12 जनवरी तक जारी किए जाने की संभावना है, उम्मीदवार यूपीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट upleded.gov से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ,ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगने यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ में ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित संबंधित (UPTET EVS Practice Set) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

यूपीटीईटी परीक्षा में पर्यावरण के अंतर्गत पूछे जाते हैं ‘बायोलॉजी’ के कुछ ऐसे सवाल—UPTET 2021 EVS Practice Set Paper

Q1. निम्न में से किसमें क्लोरोफिल पाया जाता है?

(a) साईकान में

(b) जेलीफिश में

(c) युग्लीना में

(d) हाइड्रा में

Ans:- (c)

Q2. कवक की कोशिकाभित्ति किसकी बनी होती है?

(a) लिग्निन

(b) काइटिन

(c) सेल्यूलोज

(d) हेमी – सेल्यूलोज

Ans:- (b)

Q3. थायरॉक्सिन के संश्लेषण के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है?

(a) कैल्शियम

(b) आयोडीन

(c) सोडियम

(d) पोर्टेशियम

Ans:- (b)

Q4. इंसुलिन हार्मोन का स्त्रावण_____ से होता है?

(a) थायराइड ग्रंथि

(b) पीयूष ग्रंथि

(c) अधिवृक्क 

(d) अग्न्याशय

Ans:- (d)

Q5. कौन सा खनिज हड्डियों के लिए आवश्यक है ?

(a) जिंक

(b) आयरन

(c) सल्फेट

(d) कैल्शियम

Ans:- (d)

Q6. ऊर्जा का उपयोग करते हुए पाइरूविक का विघटन कहां होता है?

(a) यकृत

(b) नाभिक

(c) यकृत

(d) माइटोकॉन्ड्रिया

Ans:- (d)

Q7. मानव रक्त का pH मान क्या होता है ?

(a) 7.9

(b) 8.1

(c) 7.4 

(d) 6.7

Ans:- (c)

Q8. कार्बोहाइड्रेट्स , प्रोटीन और वसा का पूर्ण पाचन कहां पर होता है?

(a) ग्रसनली में

(b) पेट में

(c) बड़ी आंत में

(d) छोटी आंत में

Ans:- (d)

Q9. मानव में पित्त का स्त्राव होता है?

(a) अग्न्याशय में

(b) छोटी आंत में

(c) ग्रासनली में

(d) यकृत में

Ans:- (d)

Q10. मछली में पाया जाता है?

(a)  एक कक्षीय ह्रदय

(b) दो कक्षीय ह्रदय 

(c) तीन कक्षीय ह्रदय

(d) चार कक्षीय ह्रदय

Ans:- (b)

Q11.पादपो में सबसे प्रचुर मात्रा में उपस्थित तत्व है?

(a) मैगनीज

(b) कार्बन

(c) लोहा

(d) नाइट्रोजन

Ans:- (b)

Q12. मानव शरीर में सबसे प्रचुर मात्रा में मौजूद तत्व कौन सा है?

(a) कैल्शियम

(b) नाइट्रोजन

(c) ऑक्सीजन

(d) कार्बन

Ans:- (c)

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा ऊतक मुख्य रूप से मृत कोशिकाओं से बना होता है?

(a) जाइलम

(b) कोलेनकाइमा

(c) एरेनकाइमा

(d) पैरेन्काइमा

Ans:- (a)

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा कोशिका अंग पादप कोशिका में पाया जाता है , किंतु पशु कोशिका में नहीं पाया जाता है?

(a) राइबोसोम

(b) माइट्रोकोडिया

(c) क्लोरोप्लास्ट

(d) एन्डोप्लास्मिक रेटिकुलम

Ans:- (c)

Q15. जीवन की मूलभूत इकाई क्या है?

(a) कोशिका 

(b) अंग

(c) ऊतक

(d) नाभिक

Ans:- (a)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021 CDP प्रैक्टिस सेट: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के इन 15 सवालों को जरूर पढ़ लेवें

UPTET 2021 Child Psychology Last Minute Revision Questions: यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम समय में ‘बाल मनोविज्ञान’ के 15 संभावित सवालों से करें, पक्की तैयारी

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version