UPTET 2021 Child Psychology प्रैक्टिस सेट: बाल मनोविज्ञान इन सवालों से करें यूपीटीईटी परीक्षा की, बेहतर तैयारी

Spread the love

UPTET Exam 2021 (UPTET Child Psychology MCQ) : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UPBEB) द्वारा UPTET परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा, जिसके एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी किए जाएंगे यूपीटीईटी देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक है इस वर्ष इस परीक्षा में लगभग 21 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे,यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें- UPTET 2021 Exam Center List: यूपीटेट एग्जाम सेंटर लिस्ट जारी, यहाँ चेक करें अपना नजदीकी परीक्षा केंद्र

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम बाल  मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो कि यूपी टीईटी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए, यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन में अब बेहद कम समय बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वह नए टॉपिक ना पढ़कर पुराने पड़े हुए टॉपिक्स का रिवीजन करें और साथ ही पुराने प्रश्न पत्र में आए हुए सवालों का भी अध्ययन करें।

यूपीटीईटी परीक्षा मे पूछे जा सकते हैं बाल मनोविज्ञान के ये,15 संभावित सवालChild Psychology Expected Questions for UPTET Exam 2021

Q1. निम्न में से विकास का सिद्धांत है?

(a) एकीकरण का सिद्धान्त

(b) समान प्रतिमान का सिद्धान्त

(c) परस्पर संबंध का सिद्धान्त

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)

Q2. किशोरावस्था में बालको मे अपराध प्रवृति के जन्म के कारण है?

(a) निराशा

(b) असफलता

(c) नये अनुभावो की इच्छा

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)

Q3. काम भावना की परिपक्वता के उदाहरण हैं?

(a) बार बार आंचल लपेटना

(b) बेचैनी

(c) नाखून चबाना

(d) सभी

Ans:- (d)

Q4. शिशु के हृदय की धड़कन 1 मिनट में होती है?

(a) 140 बार

(b) 130 बार

(c) 120 बार

(d) 723 बार

Ans:- (a)

Q5. पियाजे द्वारा प्रयुक्त न किया गया नाम खोजे –

(a) स्कीमा

(b) संगठन

(c) आत्मीकरण

(d) उद्दातीकरण

Ans:- (d)

Q6. यह करो, यह न करो कौन कहता है?

(a) अहम् (ego)

(b) परम अहम् (super ego)

(c) इदम (Id)

(d) कोई नही

Ans:- (b)

Q7. कोहलबर्ग ने नैतिक विकास की कुल कितनी अवस्थाएं बताई है?

(a) तीन

(b) आठ

(c) चार

(d) छै 

Ans:- (d)

Q8. विवेक की अवस्था किस स्तर के अंतर्गत आती है?

(a) पोस्टकन्वेंशनल

(b) कर्न्वेशनल

(c) प्रीकन्वेशनल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q9. वर्गीकरण की योग्यता का विकास होता है?

(a) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था में

(b) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था में

(c) संवेदी गात्मक अवस्था में

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q10. किस नियम के अनुसार बच्चे अपने माता-पिता के बिल्कुल समान न होकर उनसे कुछ- कुछ भिन्न अवश्य होते हैं?

(a) प्रत्यागमन का नियम

(b) समानता का नियम

(c) भिन्नता का नियम

(d) उपरोक्त मे से कोई नही

Ans:- (c)

Q11. ‘बालक की मूल शक्तियों का कारण उसका वंशानुक्रम होता है।’ यह कथन हैं?

(a) डगडेल

(b) थॉर्नडाइक

(c) स्किनर

(d) गोडर्ड

Ans:- (b)

Q12. Emile ग्रन्थ की रचना किसने की?

(a) जड़

(b) गाल्टन

(c) किलपैट्रिक

(d) रुसो

Ans:- (d)

Q13. विकासात्मक मनोविज्ञान के प्रवर्तक हैं?

(a) गाल्टन

(b) थार्नडाइक

(c) जीन पियाजे

(d) विलियम जेम्स

Ans:- (c)

Q14. अध्ययन संबंधी प्रथम पत्रिका ‘Pedogog ical semenary’  किसने आरंभ की –

(a) हल

(b) स्टेनले हॉल

(c) विलियम जेम्स

(d) अर्मस्ट्रांग

Ans:- (b)

Q15. ‘Field of psychology’  के रचियता है?

(a) वाटसन

(b) मैक्डूगल

(c) ब्रूनर

(d) गिलफर्ड

Ans:- (d)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS Score Booster Question: ‘वायुमंडल तथा पर्यावरण प्रदुषण’ पर आधारित EVS के 15 संभावित सवाल, अभी पढ़े

CTET/UPTET 2021 EVS Expected Questions: परीक्षा , अपनी तैयारी का स्तर

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए (UPTET Child Psychology MCQ) का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment