Site icon ExamBaaz

UPTET 2023: बाल मनोविज्ञान के इन सवालों से करें, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा तैयारी शुरू

Child Psychology MCQ With Answers: उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम यूपीटीईटी के नाम से जानते हैं कि आयोजन को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं जिनके अनुसार परीक्षा का नोटिफिकेशन मार्च में देखने को मिल सकता है जिसका इंतजार अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि: यूपीटीईटी क्वालीफाई अभ्यर्थी ही सुपर टेट भर्ती परीक्षा में आवेदन के पात्र होते हैं ऐसे में इस पात्रता परीक्षा में शामिल होना और भी जरूरी हो जाता है यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दिए गए बाल मनोविज्ञान से जुड़े प्रश्नों (Child Psychology MCQ With Answers) का अध्ययन जरूर करें.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर Score दिलाएंगे, बाल मनोविज्ञान से जुड़े यह सवाल—Child Psychology important MCQ for UPTET exam 2023

1. “मनोविज्ञान ने सर्वप्रथम अपनी आत्मा का परित्याग किया, फिर अपने मन का और फिर अपनी चेतना का अभी वह एक प्रकार के व्यवहार को संजोये है” कथन था।

(a) टिचनर का 

(b) विलियम वुंट का 

(c) वुडवर्थ का 

(d) मैक्डूगल का

Ans- c 

2. प्रयोगात्मक विधि को सर्वप्रथम प्रस्तावित किया- 

(a) जुड ने

(b) राइस एवं कार्नमैन ने 

(c) विलियम वुन्ट ने

(d) कोलिन्स व ड्रेवर ने

Ans- c 

3. प्रारम्भ में आत्मा का प्रयोग किस शास्त्र में किया जाता था?

(a) अर्थशास्त्र

(b) दर्शनशास्त्र

(c) समाजशास्त्र

(d) शिक्षाशास्त्र

Ans- b 

4. 1882 ई. में किस मनोवैज्ञानिक द्वारा लन्दन में मानवीय विशेषताओं का अध्ययन करने के लिए प्रयोगशाला का निर्माण किया गया?

(a) कैटेल

(b) गाल्टन

(c) अल्फ्रेड बिने

(d) वुडवर्थ

Ans- c 

5. विकासात्मक मनोविज्ञान में जीवन का अध्ययन किया जाता है-

(a) गर्भकाल में

(b) जन्म से

(c) जीवन पर्यन्त

(d) किशोरावस्था में ।

Ans- b 

6. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

सूची ।                                       सूची ॥

A. रिपब्लिक                          1. जॉन डीवी

B. एमिल एण्ड एजुकेशन          2. दयानन्द सरस्वती

C. दि स्कूल एण्ड सोसायटी       3. प्लेटो

D. संध्या विधि                         4. रूसो

कूट :

      A  B  C   D

(a)  3  4   1   2

(b)  4  3   1   2

(c)  2  1   4   3

(d)  1   2  3   4

Ans- a 

7. एक शिक्षक को अपने विद्यार्थियों की क्षमताओं को समझने का प्रयास करना चाहिए। निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र इस उद्देश्य के साथ सम्बद्ध है?

(a) शिक्षा समाजशास्त्र

(b) सामाजिक दर्शन

(c) मीडिया-मनोविज्ञान

(d) शिक्षा मनोविज्ञान

Ans- d 

8. शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति का वर्ष कौन-सा माना जाता है?

(a) 1947

(b) 1920

(c) 1940

(d) 1900

Ans- d 

9. शिक्षा मनोविज्ञान की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) बच्चे अपने ज्ञान का स्वयं सृजन करते हैं 

(b) विद्यालय में आने से पहले बच्चों को कोई पूर्व ज्ञान नहीं होता है

(c) अधिगम प्रक्रिया में बच्चों को कष्ट होता है 

(d) बच्चे यथावत् सीखते हैं, जो उन्हें पढ़ाया जाता है।

Ans- a

10. बाल-मनोविज्ञान के आधार पर कौन-सा कथन सर्वोत्तम है?

(a) सारे बच्चे एक जैसे होते हैं। 

(b) प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है 

(c) कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं 

(d) कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं

Ans- b  

11. बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र है-

(a) केवल शैशवावस्था की विशेषताओं का अध्ययन ।

(b) केवल गर्भावस्था की विशेषताओं का अध्ययन ।

(c) केवल बाल्यावस्था की विशेषताओं का अध्ययन।

(d) गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन।

Ans- d 

12. विकास के किस काल को ‘अत्यधिक दबाव और तनाव का काल’ कहा गया है?

(a) किशोरावस्था

(b) प्रौढ़ावस्था

(c) मध्यावस्था

(d) वृद्धावस्था

Ans- a 

13. शैशवावस्था में बच्चों के क्रिया-कलाप ……….. होते हैं।

(a) मूलप्रवृत्यात्मक

(b) संरक्षित

(c) संज्ञानात्मक

(d) संवेगात्मक

Ans- a  

14. मानसिक परिपक्वता की ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रयत्नरत रहना सम्बन्धित है-

(a) किशोरावस्था से

(b) प्रौढ़ावस्था से

(c) पूर्व बाल्यावस्था से

(d) उत्तर बाल्यावस्था से

Ans- a 

15. किशोरावस्था में संवेगों की तीव्रता किस प्रकार प्रकट होती है?

(a) प्रतिकूल पारिवारिक सम्बन्ध 

(b) व्यवसाय की समस्या

(c) नई परिस्थिति के साथ समायोजन 

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d 

Read More:

UPTET EXAM 2023: बाल विकास शिक्षा शास्त्र के बेहद जरूरी सवाल जो, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

UPTET 2023: अभ्यर्थियों को है यूपीटेट नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार, परीक्षा में पूछे जाते हैं पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल

शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version