UPTET 2023: सीएम योगी का यूपी टेट परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान, अब नए बदलावों के साथ आयोजित होगी परीक्षा

Spread the love

UPTET Exam 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस साल आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा याने यूपीटीईटी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2011 में शुरू हुई इस परीक्षा को सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपी बोर्ड)  ने आयोजित किया था। जिसके बाद परीक्षा नियामक द्वारा यूपीटीईटी आयोजित की जाती रही है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव करने जा रही है। नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को सौंपी जाएगी।

अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कहां गया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को दी जाएगी इसके साथ ही UPTET Exam 2023 को भी इसी आयोग द्वारा आयोजित किया जाएगा। सीएम योगी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा का आयोजन नियत समय पर किया जाए। 

कब आयोजित होगी परीक्षा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन होना अभी बाकी है। जैसे ही आयोग के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार औपचारिकताएं पूरी होने के पश्चात मार्च 2023 तक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है तथा परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में  होने की संभावना है।

UPTET के लिए पात्रता मापदंड

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से बेचलर डिग्री साथ में  बी.एड, बीटीसी या टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स कम्पलीट होना चाहिए। बात करें आयु सीमा की तो 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। परीक्षा की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन के साथ दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment