MCQ on Sanskrit Pratyay UPTET 2023: उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लाभ पर लगा प्रतिबंध शामिल होते हैं पिछले कुछ वर्षों से इस परीक्षा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है 2021 में परीक्षा आयोजित की गई थी इसके बाद अभी तक परीक्षा का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता है.
आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी संस्कृत भाषा के अंतर्गत प्रत्यय से पूछे जाने वाले प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको आगामी परीक्षा की दृष्टि कौन से एक बार जरूर करना चाहिए.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, संस्कृत प्रत्यय के यह सवाल—Sanskrit pratyay important question for UPTET exam 2023
1. कृदन्त प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं
(a) संज्ञा
(b) धातु
(c) सर्वनाम
(d) अव्यय
Ans- b
2. ‘सुप्’ आदि प्रत्यय कितने होते हैं ?
(a) पञ्चदश: (15)
(b) एकविंशतिः (21)
(c) चतुर्विंशतिः (24)
(d) अष्टादश (18)
Ans- b
3. प्रथमा विभक्ति के बहुवचन में प्रत्यय होता है
(a) जस्
(b) भिस्
(c) औ
(d) शस्
Ans- a
4. ‘गत्वा’ पद में प्रत्यय है-
(क) क्त्वा
(ख) ल्यप्
(ग) तुमुन्
(घ) क्त
Ans- a
5. त्यक्त्वा –
(a) त्यक् + तव्यत्
(b) त्यज् + अनीयर्
(c) त्यज् + क्त्वा
(d) त्यज् + इन
Ans- c
6. प्रणम्य’ में प्रत्यय है-
(a) त्यप्
(b) ल्यप्
(c) यत्
(d) क्त
Ans- b
7. सम् + अस् + ल्यप् =
(a) समसल्यप्
(b) समस्य
(c) समसय
(d) सम्भूय
Ans- d
8. इनमें से कौन-सा कृत्य’ प्रत्यय नहीं है-
(a) क्यच्
(b) तव्यत्
(c) क्यप्
(d) तव्य
Ans- a
9. ‘शानच्’ प्रत्यस्य प्रयोगः भवति –
(a) वर्तमानकालार्थे
(b) भूतकालार्थे
(c) भविष्यकालार्थे
(d) अनद्यतभूतकालार्थे
Ans- a
10. ‘श्रीमत्’ शब्दे प्रकृतिप्रत्ययौ स्तः –
(a) श्री + शतृ
(b) श्री + मतुप्
(c) श्री + मयट्
(d) श्री + शानच्
Ans- b
11. ‘दर्शनीय:’ इति पदे प्रकृति-प्रत्ययौ स्तः –
(a) दर्श + अनीयर्
(b) दृश् + अनीयर्
(c) दर्शन + ईय
(d) दर्श + नीयर्
Ans- b
12. ‘विहाय’ पद में उपसर्ग प्रकृति एवं प्रत्यय है
(a) वि + हृ + शतृ
(b) वि + हा + ल्यप्
(c) वि + हा + क्तिन्
(d) वि + हा + क्त्वा
Ans- b
13. कौन-सा रूप ‘शतृ’ प्रत्यय की दृष्टि से अशुद्ध है
(a) कुर्वन्
(b) कुर्वती
(c) कुर्वन्ति
(d) कुर्वत्
Ans- c
14. वृक्षे फलानि ……….. कपय: प्रसन्ना: भवन्ति ।
(a) खादितम्
(b) खादन्त:
(c) खादितवान्
(d) खादन्
Ans- b
15. ‘लभ्यम्’ इति पदे प्रकृतिप्रत्ययौ स्तः
(a) लभ् + यत्
(b) लभ् + ण्यत्
(c) लभ् + क्यप्
(d) लभ् + ल्यप्
Ans- a
Read More:
UPTET 2023: जल्द होगी यूपीटीईटी परीक्षा, हिंदी साहित्य के इन सवालों से करें, परीक्षा की पक्की तैयारी
UPTET EXAM 2023: सीडीपी के बेहद रोचक सवाल, जो आगामी यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े
यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए MCQ on Sanskrit Pratyay UPTET 2023 का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |