UPTET Exam Date Release
UPTET New Exam Date 2020: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 ( UPTET ) की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सोमवार को बताया कि UPTET की परीक्षा अब 8 जनवरी 2020 को होगी।
आपको बता दे कि – पहले टीईटी 22 दिसबंर को होनी थी लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल और इंटरनेट न चलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। देर शाम को अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आठ जनवरी को ही परीक्षा कराए जाने की जानकारी दी है।
इस उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उच्चतर शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि जो भी डिग्री कॉलेज इस परीक्षा के तहत तय किए गए हों उन्हें 8 जनवरी को बंद रखा जाए जिससे कि टीईटी परीक्षा कराई जा सके।
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने गुरुवार को बताया था कि टीईटी परीक्षा की सही तारीख निर्धारित करने के दिशा में काम किया जा रहा है। यह भी ध्यान में रखा जा रहा है कि ऐसे परीक्षा केंद्र बनाए जाएं जहां अभ्यर्थी आसानी से परीक्षा केंद्रों पर पहंच सकें।
For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:
- Facebook: ExamBaaz
- Telegram: ExamBaaz Study Material
Related articles :
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) top 50 oneliner
शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत: ( Downoad pdf)
अधिगम की परिभाषाएं एवं सिद्धांत : Important question for संविदा शाला शिक्षक, CTET, UPTET, HTET