UPTET 2021: अब आख़री दिनों में ऐसे करें यूपीटीईटी 2021 की तैयारी, जाने एक्सपर्ट्स की राय

UPTET 2021: (UPTET Exam Preparation Tips by Experts) उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल टीचर बनने के लिए 21 लाख से अधिक उम्मीदवार यूपी टेट परीक्षा की अंतिम तैयारी में लगे हुए हैं चुकी कंपटीशन बहुत अधिक है ऐसे में परीक्षा में सिर्फ पास होना ही पर्याप्त नहीं है, स्कूल टीचर की जॉब हासिल करने के लिए यूपी टेट परीक्षा में अच्छे अंक लाना बेहद जरूरी है. यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जानी है. इस प्रकार देखा जाए तो परीक्षा आयोजित होने में कुछ दिन ही बचे हैं. अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा के अंतिम दिनों में की गई तैयारी बहुत मायने रखती है सही रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी करके यूपी टेट परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है. 

Read More: UPTET 2021 EVS Food and Nutrition MCQ: ‘भोजन और पोषण’ पर आधारित ऐसे सवाल जो यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एक्स्पर्ट्स द्वारा सुझाए गए Exam Preparation Tips शेयर कर रहे हैं जो कि उम्मीदवार को परीक्षा के अंतिम दिनों में सही रणनीति बनाकर परीक्षा में सफलता हासिल करने में मदद कर सकते हैं.

-सिलेबस को ध्यान में रखकर करें तैयारी

किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसकी सिलेबस की जानकारी होना बेहद आवश्यक है और यही बात यूपी टेट परीक्षा पर भी लागू होती है देखा गया है की अधिकांश अभ्यर्थी सिलेबस का ठीक तरह से अध्ययन ना करके ही पढ़ाई शुरू कर देते हैं जिससे वह उन टॉपिक्स को भी पढ़ कर अपना समय खराब कर लेते हैं जो परीक्षा में नहीं पूछे जाते.

-प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर का करें अभ्यास

एक्सपोर्ट द्वारा बताया गया है कि यूपी टेट परीक्षा में 30 से 40% सवाल पिछली परीक्षाओं से ही पूछे जाते हैं ऐसे में अभ्यर्थी को प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर जरूर सॉल्व कर लेना चाहिए । उदाहरण के लिए 28 नवंबर 2021 को आयोजित हुए यूपी टेट पेपर में बहुत से सवाल प्रीवियस ईयर से पूछे गए थे हालांकि पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.

-मॉक टेस्ट टेस्ट सीरीज का करें अभ्यास

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के अंतिम दिनों में उन्हें रोज एक या फिर 2 दिन में एक बार मॉक टेस्ट का अभ्यास जरूर करना चाहिए मॉक टेस्ट देने के बाद उसका उसका एनालिसिस जरूर करें तथा जो टॉपिक /सब्जेक्ट वीक हो उस टॉपिक को बुक /नोट्स  से दोबारा रिवाइज करें. ऐसा करके अभ्यर्थी ना सिर्फ अपनी गलतियों को सुधार सकेंगे साथ ही प्रश्नों को हल करने की स्पीड में भी इजाफा होगा, जिससे परीक्षा हॉल में नियत समय पर सभी प्रश्नों के उत्तर दे पाएंगे.

-महत्वपूर्ण टॉपिक का अभ्यास पहले करें

अक्सर देखा गया है कि परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी उन टॉपिक्स पर भी ज्यादा समय दे देते हैं, जिनसे परीक्षा में कम सवाल या फिर ना के बराबर सवाल पूछे जाते हैं इसीलिए अभ्यर्थी को उन टॉपिक्स को सबसे पहले तैयार करना चाहिए जहां से सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं. 

-रिवीजन पर दें विशेष ध्यान

एक्सपर्ट्स के मुताबिक परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए पढ़ाई के साथ रिवीजन करना बेहद आवश्यक है बिना रिवीजन के परीक्षा में सवाल का सही उत्तर देने में कठिनाई हो सकती है इसीलिए आप दिन भर में जो भी पढ़ते हो रात में सोने से पहले उसका क्विक रिवीजन जरूर कर लें.

-पढ़ाई के बीच में ब्रेक जरूर लें

विशेषज्ञों के अनुसार पढ़ाई के बीच बीच में ब्रेक लेना बेहद आवश्यक है ऐसा करने से एकाग्रता बनी रहती है मनोचिकित्सक व मनोवैज्ञानिक का मानना है कि 50 मिनट तक पढ़ने के बाद एकाग्रता का स्तर घटता है इसीलिए पढ़ाई के बीच में 5 मिनट का ब्रेक जरूर लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021 CDP प्रैक्टिस सेट: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के इन 15 सवालों को जरूर पढ़ लेवें

UPTET 2021 Child Psychology Last Minute Revision Questions: यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम समय में ‘बाल मनोविज्ञान’ के 15 संभावित सवालों से करें, पक्की तैयारी

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment