UPTET Notification 2022: जल्द ही जारी हो सकता है UPTET परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, जानें किस दिन होगा जारी 

Spread the love

UPTET Notification 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश टीचिंग एलिजीबिलिटी टेस्ट (UPTET) परीक्षा के 2022 सत्र के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है। नोटिफ़िकेशन जारी होते ही परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

ज़ी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का आधिकारिक नोटिफ़िकेशन अगले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। प्रतिवर्ष विभाग द्वारा इस परीक्षा के लिए नोटिफ़िकेशन मई माह में जारी कर दिया जाता है, किन्तु इस वर्ष विभाग नें ये नोटिफ़िकेशन जारी करने में बहुत देरी कर दी है। 

क्या है यूपीटीईटी परीक्षा

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB)  द्वारा प्रतिवर्ष यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित कराई जाती है। यह एक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिये अभ्यर्थी राज्य के शासकीय व शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक पदों पर होने वाली नियुक्ति में शामिल हो सकते हैं।

यूपीटीईटी परीक्षा में 2 पेपर होते हैं- पेपर 1 व पेपर 2, पेपर 1 कक्षा पहली से 5वीं तक के शिक्षक पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए, तथा पेपर 2 कक्षा 6वीं से 8वीं तक के शिक्षक पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए। आपको बता दें, कि जो भी अभ्यर्थी सभी कक्षाओं (1 से 8) के शिक्षक पद नियुक्ति के लिए इच्छुक है, उन्हें यूपीटीईटी परीक्षा के दोनों पेपर देने होंगे। 

राजकीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास यूपीटीईटी परीक्षा का प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है, अन्यथा अभ्यर्थी नियुक्ति के योग्य नहीं माने जाएंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें, कि इस परीक्षा के प्रमाण-पत्र को आजीवन मान्य कर दिया जाता है। 

जानें कौन कर सकेगा आवेदन 

यूपीटीईटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी D.El.Ed. उत्तीर्ण या D.El.Ed के अंतिम वर्ष का छात्र होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफ़िकेशन जारी होने का इंतज़ार करें। 

जानें किस श्रेणी के अभ्यर्थियों को देना होगा कितना आवेदन शुल्क 

Paper General/OBC SC/ST PwD Candidates 
Paper 1 (For Class 1 to 5) 600 400 100 
Paper 2 (For Class 6 to 8) 1200 800 100 

बता दें, कि जो अभ्यर्थी दोनों पेपर में सम्मिलित होने वाले हैं, उनके लिए आवेदन शुल्क अलग से निर्धारित किया जाएगा।

यहाँ जानें यूपीटीईटी परीक्षा का एक्ज़ाम पैटर्न

यूपीटीईटी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को 180 मिनट में 150 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र हल करना होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 1 अंक मिलेगा। परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों से निम्न विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे- यहाँ विस्तार से जाने UPTET परीक्षा का सिलेबस….

UPTET Paper -1 (प्राइमरी स्‍कूल कक्षा -1 से 5 )

UPTET SubjectNo. of questionsMarks
Child Development and Pedagogy3030
Language I3030
Language II (English/ Urdu/ Sanskrit)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150
UPTET Paper 1 exam pattern

UPTET Paper –2 (मीडियम स्‍कूल कक्षा – 6 से 8)

UPTET SubjectNo. of questionsMarks
Child Development and Pedagogy3030
Language I3030
Language II (English/ Urdu/ Sanskrit)3030
Mathematics and Science
(for Mathematics and science teacher)
OR
Social Studies/Social Science
(for social studies/social science teacher)
6060
Total150150
UPTET Paper 2 exam pattern

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram Channel के सदस्य जरूर बने-

ये भी पढ़ें-

UPTET 2022 EVS Pedagogy Revision Series: टीईटी परीक्षा में होने जा रहे हैं शामिल, तो इन सवालो को जरूर पढ़ लें


Spread the love

Leave a Comment