UPTET 2023 NEWS UPDATE: पिछले डेढ़ साल से यूपी टेट परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती है जिसकारण शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवा काफी परेशान हैं, परंतु प्रदेश में निकाय चुनाव समाप्ति के साथ ही खबर है कि जल्दी ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में UPTET परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने की खबरें वायरल हुई थी जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण दिया है ट्वीट में लिखा गया है कि, ‘UP TET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने की गलत खबर India Posts English नामक Portal द्वारा जारी की गई है, यह सूचना सरासर गलत है, ऐसा कोई Notification जारी नहीं हुआ है।
आपको बता दें की प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से की जाती है, जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपीटीईटी परीक्षा पास करना आवश्यक है. ऐसे में लाखों अभ्यर्थी यूपी टेट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नया आयोग लेगा परीक्षा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए एक नए चयन बोर्ड का गठन किया जा रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नाम से जाना जाएगा। खास बात यह है कि यह नया आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के साथ ही प्रदेश के अन्य विभिन्न सरकारी विभागों में निकलने वाली भर्तियां का भी आयोजन करेगा। फिलहाल में चयन बोर्ड के गठन का कार्य जारी है तथा जैसे ही नए आयोग के गठन की प्रक्रिया पूरी होगी यूपी टेट नोटिफिकेशन के साथ ही पिछले 1 वर्ष से लटकी हुई यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा की तिथियों का ऐलान भी कर दिया जाएगा।
यूपीटेट के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
जैसा कि आप जानते हैं उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में 2 लेवल के पेपर आयोजित किए जाते हैं ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें Level-1 परीक्षा पास करनी होती है जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को Level-2 परीक्षा में सफलता हासिल करनी आवश्यक है। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने का मौका दिया जाता है।
यूपी टेट परीक्षा में आवेदन के लिए लेवल वाइज अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को B.ed, D.El.Ed, BTC (Teaching Training Course) पास होना चाहिए. बात करें आयुसीमा कि तो उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 35 साल है। UPTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है. हालाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. अधिक जानकारी के लिए अधिकारी नोटिफिकेशन पढ़ें।
UPTET Exam Notification 2021 Check Here
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य ज़रूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-