UPTET Result 2021: अभी करना होगा लम्बा इंतज़ार, यूपीटीईटी रिज़ल्ट में देरी से SUPER TET परीक्षा पर पड सकता है असर

UPTET Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम 25 मार्च के बाद ही जारी हो पाएंगे. दरअसल यूपी में नई सरकार अभी तक नहीं बनी है जिस कारण सभी प्रक्रियाएं ठप हैं योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, इसके बाद नया मंत्रिमंडल बनेगा और इसके पश्चात बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्ट में किया गया था, इसमें दो पेपर लिए गए थे लेवल-1 के लिए पेपर-1 (class 1 to 5) जबकि लेवल 2 के लिए पेपर 2 (Class 6-8) आयोजित हुआ था. इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 21,65,169 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था तथा इसमें से 18,22,112 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

UPTET परीक्षा परिणाम के बाद आ सकता है सुपर टेट परीक्षा नोटिफिकेशन

इस साल उत्तर प्रदेश में 17 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों (Assistant Teacher) की भर्ती की जानी है इसके लिए सुपर टेट परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 17 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी गई थी, हालांकि आचार संहिता लग जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी. अब चुनाव के पश्चात जल्द ही सुपर टेट परीक्षा जल्द आयोजित की जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का परिणाम आने के साथ ही बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है. पहले खबर थी कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक सुपर टेट नोटिफिकेशन जारी हो सकता है परंतु UPTET परीक्षा परिणाम में देरी होने के कारण सुपर टेट परीक्षा नोटिफिकेशन डेट आगे बढ़ सकती है. बता दें कि सुपर टेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को यूपीटीईटी परीक्षा पास करना आवश्यक है हालांकि सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

ऐसे चेक कर पाएँगे रिज़ल्ट- How to Check UPTET Result

Step 1: सबसे पहले उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

Step 2: होम पेज पर दिखाई दे रही UPTET 2021 Result लिंक पर क्लिक करें।

Step 3: अब अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अपने रोल नंबर और पासवर्ड सहित वैलिड क्रेडेंशियल डीटेल्स डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Step 4: अभ्यार्थी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट ले सकते हैं।

Read More:

SUPER TET Exam 2022 Psychology MCQ: 17 हज़ार शिक्षकों की भर्ती जल्द, परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए पढ़ें, ये सवाल

Next CTET July 2022 Notification Date: कब होगी अगली सीटीईटी परीक्षा, चेक करे नई अपडेट

Leave a Comment