Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा शुरू होने में केबल 9 दिन का समय शेष, बेहद काम आएंगे ‘जनरल अवेयरनेस’ के लिए जरूरी सवाल

UPSSSC PET Exam General Awareness Questions: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा इसी माह की 15 अगस्त 16 तारीख को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। पीईटी परीक्षा के लिए आयोग को 37.34 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के समूह ‘ग’ के रिक्त पदों में भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच करना है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में नौकरी की चाह लिए हुए परीक्षा में  उपस्थित होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हमने  सामान्य जागरूकता विषय से पूछे जाने वाले बेहद ही में उन सवालों को सांझा किया है। जिन का अध्ययन अभ्यर्थियों को अपनी बेहतर तैयारी करने के लिए अवश्य करना लेना चाहिए। ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके। 

जनरल अवेयरनेस के ऐसे सवाल जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपके अंको को बेहतर बनाएंगे—general awareness questions with answers 2022 UP PET 2022

Q.1 Who is known as Indian Bismarck ? किसे भारतीय बिस्मार्क के नाम से जाना जाता है?

(a) Nehru / नेहरू

(b) Rajaji / राजाजी 

(c) Patel / पटेल

(d) Kamraj / कामराज 

Ans- c

Q.2 Pulakesin II was a contemporary of –

पुलकेशिन II का समकालीन था –

(a) Samudragupta / समुद्रगुप्त 

(b) Ashoka / अशोक 

(c) Chandragupta Maurya / चंद्रगुप्त मौर्य

(d) Harsha / हर्ष 

Ans- d 

Q.3 Who converted Kanishka to Budhism? 

कनिष्क को बौद्ध धर्म में किसने परिवर्तित किया?

(a) Vasumitra /वसुमित्र

(b) Asvaghosa / अश्वघोष

(c) Nagarjuna /नागार्जुन

(d) Parsva  / पार्श्व 

Ans- b 

Q.4 Who wrote ‘Vande Matram’ ?

वन्दे मातरम ‘किसने लिखा है?

(a) Rabindra Nath Tagore / रविंद्रनाथ टैगोर

(b) Sumitra Nandan Pant / सुमित्रा नंदन पंत 

(c) Bankim chandra Chatterji / बंकिम चंद्र चटर्जी

(d) Vivekananda / विवेकानंद

Ans- c 

Q.5 Bimbisara was the ruler of –

बिम्बिसार किस का शासक था –

(a) Magadh / मगध 

(b) Avadh / अवध 

(c) Kamboja / कम्बोज 

(d) Gandhara / गांधार 

Ans- a 

Q.6 The fourth Buddhist Council was held by –

चौथी बौद्ध परिषद द्वारा आयोजित किया गया था –

(a) Ashoka / अशोक 

(b) Kanishka / कनिष्क

(c) Chandragupta / चन्द्रगुप्त 

(d) Harshavardhana / हर्षवर्धन 

Ans- b 

Q.7  Who is the author of the epic ‘Meghdoot’? 

महाकाव्य ‘मेघदूत’ के लेखक कौन हैं?

(a) Visakhadutta / विशाखदत्त

(b) Valmiki / वाल्मीकि 

(c) Banabhatta / बाणभट्ट 

(d) Kalidas / कालिदास

Ans- d

Q.8 The Mauryans dynasty was overthrown by –

मौर्यों के राजवंश को उखाड़ फेंका गया –

(a) Harsha / हर्ष 

(b) Samudragupta / समुद्रगुप्त  

(c) Pushyamitra Sunga / पुष्यमित्र शुंग

(d) Kanishka / कनिष्क 

Ans- c 

Q.9 The number of parliamentary seats (Lok Sabha) of Haryana is ————. 

हरियाणा की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या ———— है

(a) 10

(b) 26

(c) 28

(d) 48

Ans-a

Q.10 What is the number of parliamentary seats (Lok Sabha) of Karnataka – 

कर्नाटक की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है –

(a) 10

(b) 26

(c) 28

(d) 48

Ans- c 

Q.11 Which of the following was a saint of the Bhakti Movement in Bengal ? 

निम्नलिखित में से कौन बंगाल में भक्ति आंदोलन का संत था ?

(a) Kabir / कबीर 

(b) Tulsidas / तुलसीदास

(c) Vivekananda / विवेकानंद 

(d) Chaitanya / चैतन्य 

Ans- d  

Q.12 The Bharatiya Janata Party is a part of which political group?

भारतीय जनता पार्टी किस राजनीतिक समूह का हिस्सा है?

(a) United Progressive Alliance / संयुक्त प्रगतशील गठबंधन

(b) National Democratic Alliance / राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

(c) Public family / जनता परिवार 

(d) Nation family / राष्ट्र परिवार

Ans- b

Q.13 किस भाषा में मूल लोकसभा बहस छपी है / In which language is the original Lok Sabha debate printed?

(a) हिंदी / Hindi

(b) अंग्रेजी / English

(c) संस्कृत / Sanskrit

(d) हिंदी और अंग्रेजी दोनों / Both Hindi and English 

Ans- d

Q.14 The number of parliamentary seats in Gujarat Lok Sabha) is ———-. 

गुजरात की संसदीय सीटों की (लोकसभा) संख्या ———— है | 

(a) 10

(b) 26

(c) 28 

(d) 48

Ans- b 

Q.15 भारतीय संविधान का अनुच्छेद 41 “कार्य करने का अधिकार, शिक्षा और कुछ मामलों में सार्वजनिक सहायता के अधिकार” किससे संबंधित है?

(a) केंद्र सरकार

(b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत

(c) राज्य सरकार

(d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार

Ans- b

Read more:

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में जनरल अवेयरनेस (GA) से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे, इन्हें जरूर पढ़ें

UPSSSC PET 2022 GK/GS: यूपीएसएसएससी PET में हुए हैं रिकॉर्ड आवेदन, GK/GS के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले ‘GA’ के (UPSSSC PET Exam General Awareness Questions) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version